scorecardresearch

SIP Step Up : फटाफट जमा करना है 5 करोड़ का कॉर्पस? स्टेप अप एसआईपी से बनेगी बात, चेक करें तरीका और कैलकुलेशन

Magic of Step Up SIP : अगर आप जल्द से जल्द करोड़ों का कॉर्पस तैयार करना चाहते हैं, तो स्टेप अप या टॉप अप एसआईपी इसका बेहतरीन तरीका साबित हो सकता है.

Magic of Step Up SIP : अगर आप जल्द से जल्द करोड़ों का कॉर्पस तैयार करना चाहते हैं, तो स्टेप अप या टॉप अप एसआईपी इसका बेहतरीन तरीका साबित हो सकता है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
SIP, Mutual Fund SIP, Mutual Fund, Step Up SIP, Top-up SIP, Build corpus with SIP, SIP with annual increase, 1 crore corpus SIP, best SIP strategy, SIP calculator, स्टेप अप एसआईपी, करोड़ों का कॉर्पस, एसआईपी निवेश, 20 साल में कैसे बनाएं 1 करोड़ का कॉर्पस, How to build 1 crore corpus in 20 years,

Step Up or Top Up SIP जल्द से जल्द बड़ा कॉर्पस तैयार करने का बेहतरीन तरीका हो सकता है. (Image : Pixabay)

Magic of Step Up or Top Up SIP for quickly building Rs 5 Crore corpus: अगर आप जल्द से जल्द करोड़ों का कॉर्पस तैयार करना चाहते हैं, तो Step Up SIP आपके लिए एक बेहतरीन तरीका साबित हो सकता है. यह एक स्मार्ट निवेश योजना है, जिसमें आप नियमित समय के अंतर पर अपने सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) की रकम को बढ़ाते चलते हैं, जिससे आपका निवेश तेजी से बढ़ता है. इस निवेश पर आपको कंपाउंडिंग का लाभ भी मिलता है, जिससे मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम में जबरदस्त इजाफा हो सकता है.

Step Up SIP क्या है?

स्टेप अप एसआईपी (Step Up SIP) को टॉप अप एसआईपी (Top-up SIP) भी कहा जाता है. यह सामान्य SIP से अलग है, जिसमें हर महीने एक निश्चित रकम का निवेश किया जाता है. स्टेप अप एसआईपी (Step Up SIP) में निवेश की रकम फिक्स नहीं रहती है, बल्कि निवेश की इस रणनीति में आप समय-समय पर अपनी मंथली एसआईपी की रकम को बढ़ाते रहते हैं. कितने समय के बाद एसआईपी की रकम में कितना इजाफा करना है, इसका फैसला आप अपनी अपनी आमदनी में होने वाली संभावित बढ़ोतरी और वित्तीय लक्ष्यों के अनुसार पहले से तय कर सकते हैं. इस रणनीति को फॉलो करने पर लंबे समय में आपको काफी शानदार रिटर्न हासिल हो सकता है. Step Up SIP को कम से कम समय में बड़ा कॉर्पस तैयार करने का बेहतरीन तरीका माना जाता है. स्टेप अप SIP से आपको न सिर्फ इंफ्लेशन से सुरक्षा मिलती है, बल्कि आप समय के साथ-साथ ज्यादा निवेश करके अपने फाइनेंशियल टारगेट को जल्द से जल्द हासिल कर सकते हैं.

Advertisment

Also read : LIC MF के इंफ्रा फंड ने 3 साल में डबल और 5 साल में ट्रिपल कर दी दौलत, SIP पर भी शानदार रिटर्न, आपको करना चाहिए निवेश?

Step Up SIP कैसे काम करता है?

इसमें निवेशक अपनी SIP की रकम में हर साल एक तय प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हैं. मिसाल के तौर पर, अगर आप 5,000 रुपये प्रति माह से SIP शुरू करते हैं और हर साल 10% की वृद्धि करते हैं, तो दूसरे साल में आपकी मंथली SIP 5,500 रुपये हो जाएगी और तीसरे साल में 6,050 रुपये. इस बात को आप नीचे दिए उदाहरण की मदद से और भी अच्छी तरह समझ सकते हैं.

Also read : SBI Mutual Fund: एसबीआई स्मॉल कैप फंड बना रिटर्न का पावरहाउस, SIP पर 7 गुना से ज्यादा रिटर्न, 18 गुना बढ़ा लंपसम निवेश

Step Up SIP से कैसे बनेगा 5 करोड़ का कॉर्पस?

अगर आप 5 करोड़ रुपये का कॉर्पस 20 साल में तैयार करना चाहते हैं और अनुमानित सालाना रिटर्न 12% है, तो आपको 25,000 रुपये प्रति माह से SIP शुरू करनी होगी, और हर साल इस राशि को 10% बढ़ाना होगा. इस तरीके की मदद से जैसे-जैसे आपकी आमदनी बढ़ेगी, आप अपने निवेश को भी बढ़ा सकते हैं और अपने वित्तीय लक्ष्यों को तेजी से हासिल कर सकते हैं. 

  • पहले साल में मंथली SIP : 25,000 रुपये
  • दूसरे साल में 10% की वृद्धि के बाद मंथली SIP : 27,500 रुपये
  • तीसरे साल में 10% की वृद्धि के बाद मंथली SIP : 30,250 रुपये
  • 20 साल में निवेश की गई कुल रकम : 1.72 करोड़ रुपये
  • 20 साल बाद संभावित कॉर्पस : 4.97 करोड़ रुपये

(Source : AMFI Step Up SIP Calculator)

अगर आपने इसी उदाहरण में स्टेप अप एसआईपी की जगह रेगुलर एसआईपी के जरिये निवेश किया होता, तो 20 साल बाद मिलने वाला संभावित कॉर्पस 4.97 करोड़ रुपये की जगह 2.47 करोड़ रुपये ही होगा. यानी एसआईपी में 10% का स्टेप अप जोड़ने से आपका फंड लगभग दो गुना हो सकता है.  

Also read : Market Cap Explained : लार्ज कैप, मिड कैप या स्मॉल कैप? कहां करें निवेश, आपके लिए क्या है सही

कैसे शुरू करें Step Up SIP?

अगर आप कोई नई एसआईपी शुरू करने जा रहे हैं, तो शुरुआत से ही इस रणनीति पर अमल कर सकते हैं. लेकिन अगर आपकी कोई पुरानी एसआईपी चल रही है, तो आप उसमें भी स्टेप अप या टॉप का विकल्प जोड़ सकते हैं. इसके लिए आपको उस फंड हाउस, एएमसी या इंटरमीडियरी से संपर्क करना होगा, जिसके माध्यम से आपकी एसआईपी चल रही है. बहुत सारे फंड हाउस या इंटरमीडियरी के पोर्टल पर भी आपको इस तरह की सुविधा मिल जाएगी. अगर आपके पास पहले से SIP चल रही है, तो आप उसमें Step Up SIP को जोड़ने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

- म्यूचुअल फंड स्कीम का चयन करें और 'Modify' पर क्लिक करें.

- 'Automatic Step-Up' के ऑप्शन को सेलेक्ट करें.

- SIP में बढ़ाने का प्रतिशत चुनें.

- बढ़ी हुई SIP लागू करने की तारीख चुनें और 'Update SIP' पर क्लिक करके Confirm करें.

Also read : TATA MF Wealth Creator: टाटा की इस स्कीम ने 5 साल में साढ़े चार गुना कर दी दौलत, SIP पर दिया 3 गुना से ज्यादा रिटर्न

जोखिम को समझने के बाद करें फैसला

हमने स्टेप अप एसआईपी को समझाने के लिए ऊपर जो कैलकुलेशन दिया है, वो सिर्फ एक उदाहरण है. इक्विटी म्यूचुअल फंड में रिटर्न की वास्तविक दर इससे कम या ज्यादा हो सकती है. बाजार पर आधारित होने की वजह से म्यूचुअल फंड के रिटर्न के साथ मार्केट रिस्क जुड़ा रहता है. इसलिए निवेश का फैसला अच्छी तरह सोचसमझकर करें और अपनी रिस्क लेने की क्षमता को हमेशा ध्यान में रखें. 

(डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी मुहैया कराना है, निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)

Sip SIP Top Up Sip With Top Up Option Monthly Sip