scorecardresearch

Richest zodiac signs : किस राशि के लोग होते हैं सबसे ज्यादा अमीर, ये है हुरून इंडिया की लेटेस्ट लिस्ट

Wealthiest astrology signs: हुरून इंडिया ने रिचेस्ट इंडिया की लेटेस्ट लिस्ट जारी की है. इसमें हुरून ने राशि के हिसाब से भी देश के अमीरों की लिस्ट दी है और बताया है कि किस राशि के लोगों की संख्या अमीरों की लिस्ट में कितनी है.

Wealthiest astrology signs: हुरून इंडिया ने रिचेस्ट इंडिया की लेटेस्ट लिस्ट जारी की है. इसमें हुरून ने राशि के हिसाब से भी देश के अमीरों की लिस्ट दी है और बताया है कि किस राशि के लोगों की संख्या अमीरों की लिस्ट में कितनी है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Richest zodiac signs India, Hurun India latest list 2025, Wealthiest astrology signs, Most successful zodiac signs, Zodiac signs and wealth, Hurun India billionaire list, Top rich zodiac signs India, Zodiac and richest people, Astrology and wealth ranking, Zodiac signs with highest net worth

हुरून लिस्ट के रिचेस्ट में मिथुन राशि वाले पहले स्थान पर है, जिसमें सबसे अधिक लिस्टेड मेंबर हैं. (AI Image)

Zodiac signs with maximum wealth and success : हुरून इंडिया ने रिचेस्ट इंडिया की लेटेस्ट लिस्ट जारी की है. इसमें हुरून ने राशि के हिसाब से भी देश के अमीरों (Richest Indian) की लिस्ट दी है और बताया है कि किस राशि के लोगों की संख्या अमीरों की लिस्ट में कितनी है. संख्या कुल नंबर के फीसदी के रूप में दी गई है. सबसे ज्यादा 9.50 फीसदी अमीर मिथुन राशि वाले हैं. जिसके बाद कन्या और मकर राशि वालों का नाम है. गौतम अडानी की राशि कर्क है, जबकि मुकेश अंबानी की राशि मेष है. आप के राशि का इस लिस्ट (Hurun Report) में कौन सा स्थान है, चेक कर सकते हैं. 

Post Office Scheme 2025 : पोस्‍ट ऑफिस में 7.5% या ज्यादा ब्याज देने वाली 5 स्कीम, एक पैसे का रिस्क नहीं

Advertisment

मिथुन राशि : Gemini (9.50%)

हुरून लिस्ट के रिचेस्ट में मिथुन राशि वाले पहले स्थान पर है, जिसमें सबसे अधिक लिस्टेड मेंबर हैं. इस राशि वालों में प्रमुख रूप से कुमार मंगलम बिरला एंड फैमिली और एलएन मित्तल एंड फैमिली के अलावा राहुल भाटिया एंड फैमिली शामिल हैं. ये परिवार मेटल्स, इंडस्ट्रीज और एविएशन सेक्टर से आते हैं.

कन्या : Virgo (9.10%) और मकर : Capricorn (9.10%)

कन्या राशि के अमीरों में प्रमुख नाम हैं : अनिल अग्रवाल, शपूर पलोनजी मिस्त्री, जॉय अलुकास. ये मेटल्स, इंफ्रास्ट्रक्चर और ज्वैलरी सेक्टर में सक्रिय हैं।

मकर राशि वालों में राजन भारती मित्तल एंड फैमिली, राधा वेंबू, करसनभाई पटेल एंड फैमिलीशामिल हैं, जो टेलिकॉम, सॉफ्टवेयर/ईमेल और कंज्यूमर ब्रांड्स में काम करते हैं.

PPF में 7% के भी नीचे आएगा ब्याज? 65 महीनों से नहीं हुआ है इजाफा

वृश्चिक : Scorpio (9.00%)

वृश्चिक राशि वालों की संख्या रिचेस्ट में चौथे स्थान पर है, जिसमें शामिल हैं: सुनील मित्तल, यूसफ अली और अभयकुमार फिरोदिया. ये टेलिकॉम, रिटेल और ऑटो सेक्टर में हैं, जो विविध स्रोतों से संपत्ति दिखाते हैं.

मीन : Pisces (8.90%)

मीन राशि पांचवें स्थान पर है, इसमें शामिल प्रमुख नामों में राधाकिशन दमानी (RK Damani), उदय कोटक, मुरली दिवि हैं. ये वैल्यू रिटेल, फाइनेंस और फार्मा मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से जुड़े हैं.

DA Hike Calculator : महंगाई भत्ता 3% बढ़ा, अब कितना बढ़ जाएगा आपका वेतन

कर्क : Cancer (8.60%) और मेष : Aries (7.90%)

कर्क राशि वालों में गौतम अडानी (Gautam Adani), रोशनी नाडर और बेनू गोपाल बांगुर शामिल हैं. ये इंफ्रास्ट्रक्चर, IT और कमोडिटीज में बड़े खिलाड़ी हैं.

मेष राशि वालों में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani), आदि गोदरेज, सुधीर मेहता शामिल हैं, जो एनर्जी से लेकर टेलिकॉम, FMCG और डाइवर्सिफाइड इंडस्ट्रीज में सक्रिय हैं.

धनु : Sagittarius (7.80%) और सिंह : Leo (7.80%)

धनु राशि वालों में सज्ज्न जिंदल, रवि जयपुरिया, मंगत प्रभात लोढा हैं, स्टील, बेवरेजेस और रियल एस्टेट सेक्टर में हैं.

सिंह राशि वालों में अजीम प्रेमजी, श्री प्रकाश लोहिया, सत्यनारायण नुवाल शामिल हैं, जो IT, पॉलीमर्स और इंडस्ट्रियल एक्सप्लोसिव्स में सक्रिय हैं.

UPS switch new deadline: यूनिफाइड पेंशन स्कीम चुनने की डेडलाइन अब 30 नवंबर, कैसे करें अप्लाई

कुंभ : Aquarius (7.60%)

कुंभ में शामिल हैं : विक्रम लाल, नुस्ली वाडिया, संजय गोयनका, जो ऑटो, कंज्यूमर/इंडस्ट्रियल ग्रुप्स और डाइवर्सिफाइड यूटिलिटीज-रिटेल सेक्टर में हैं.

वृषभ : Taurus (7.50%)

वृषभ राशि वालों में साइरस एस पूनावाला, राजीव सिंह​, हर्ष मारीवाल शामलि हैं, जो वैक्सीन, रियल एस्टेट और कंज्यूमर गुड्स सेक्टर में हैं.

तुला : Libra (7.20%)

तुला राशि वालों में दिलीप शंघवी, चंद्रू राहेजा और विवेक चंद सेहगल जैसे नाम हैं, जो फार्मा, रियल एस्टेट और ऑटो कंपोनेंट्स में सक्रिय हैं.

Richest Indian Hurun Report