scorecardresearch

Changes in December 2024: फ्री आधार अपडेट, क्रेडिट कार्ड से लेकर एफडी रेट्स तक, दिसंबर में होंगे कई बड़े बदलाव

December New Rules: दिसंबर 2024 में क्या-क्या बदलाव होने वाले हैं और किन जरूरी कामकाजों की डेडलाइन पड़ रही है? यहां एक-एक कर सभी डिटेल चेक कर सकते हैं.

December New Rules: दिसंबर 2024 में क्या-क्या बदलाव होने वाले हैं और किन जरूरी कामकाजों की डेडलाइन पड़ रही है? यहां एक-एक कर सभी डिटेल चेक कर सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
New Changes From December

December 2024 में आधार अपडेट से लेकर क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड में बदलाव और OTP ट्रेसबिलिटी के लिए कड़े नियमों तक, इन बदलावों का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है.

New Rules in December 2024:कल यानी रविवार को दिसंबर महीने की शुरुआत होने जा रही है, और जैसा कि हर बार होता है, नए महीने के साथ कई बदलाव और जरूरी कामकाजों की डेडलाइन भी आने वाली है. दिसंबर 2024 में आधार अपडेट से लेकर क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड में बदलाव और OTP ट्रेसबिलिटी के लिए कड़े नियमों तक, इन बदलावों का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है. महीना बदलने से पहले, यह जानना जरूरी है कि नए नियमों और जरूरी डेडलाइन क्या हैं. आइए जानते हैं कि दिसंबर 2024 में क्या-क्या बदलाव होने वाले हैं और आपकी जेब पर क्या होगा असर.

Free Aadhaar updates: 14 दिसंबर है डेडलाइन

आधार जैसे एक अहम डाक्युमेंट को और मजबूत बनाने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) लोगों से अपने पते और पहचाने से जुड़े डाक्युमेंट को अपडेट करने की अपील बीते कुछ सालों से कर रही है. अथॉरिटी ने लेटेस्ट डाक्युमेंट अपडेट करने की डेडलाइन बढ़ाकर 14 दिसंबर 2024 तय की है. ध्यान रहे कि इस अपडेट के दौरान अपलोड की जाने वाली लेटेस्ट डाक्युमेंट आधार डेटाबेस में दर्ज जानकारी से मेल खानी चाहिए. इससे आपके आधार डेटाबेस में जानकारी की सटीकता बनी रहेगी.

Advertisment

जिन लोगों की आधार कार्ड 10 साल पुरानी हो चुकी है तो उन्हें आधार डेटाबेस में दर्ज पते और पहचान से जुड़े डाक्युमेंट को अपडेट करनी जरूरी है. कार्ड जारी होने के 10 साल के भीतर अगर आपने किसी आधार केंद्र या myAadhaar पोर्टल से संबंधित डाक्युमेंट्स अपडेट किया है, तो ऐसी स्थिति में रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होने में कुछ समय लग सकते हैं. अगर रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो जाती है, तो आपको फिर से अपडेट करनी पड़ सकती है.

Also read : Debit Card for Airport Lounge Access: एयरपोर्ट के लाउंज में फ्री एंट्री के लिए बेस्ट डेबिट कार्ड, बेनिफिट और रिवार्ड्स देखकर करें फैसला

दिसंबर में इन क्रेडिट कार्ड पर लागू होंगे नए नियम

दिसंबर में कई बैंक के कार्ड पर नए नियम लागू हो रहे हैं. पहली दिसंबर से, येस बैंक अपने रिवॉर्ड पॉइंट्स की संख्या को सीमित कर देगा जो फ्लाइट्स और होटल्स के लिए रिडीम किए जा सकते हैं. इस महीने की शुरूआत से एचडीएफसी ने अपने क्रेडिट कार्ड के यूजर के लिए लाउंज एक्सेस नियमों में बदलाव कर रहा है. नए नियमों के अनुसार, यूजर को हर तिमाही में 1 लाख रुपये खर्च करना होगा ताकि वे 1 दिसंबर से लाउंज एक्सेस के लिए पात्र हो सकें. वहीं देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI और एक्सिस बैंक ने भी अपने रिवॉर्ड पॉइंट नियमों और क्रेडिट कार्ड शुल्कों में बदलाव किया है.

TRAI के नए ट्रेसबिलिटी गाइडलाइन्स कल से होंगे लागू

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने 1 दिसंबर, 2024 से अपने नए ट्रेसबिलिटी गाइडलाइन्स लागू करने का फैसला लिया है. इन गाइडलाइन्स का मकसद स्पैम और धोखाधड़ी वाले मैसेजेस को रोकना और कंज्यूमर्स की सुरक्षा बढ़ाना है. नए ट्रेसबिलिटी गाइडलाइन्स के तहत, सभी टेलीकॉम ऑपरेटर और मैसेजिंग सर्विस प्रोवाइडर्स को हर मैसेज के ओरिजिन और ऑथेंटिसिटी की जांच करनी होगी. ये सभी कदम डिस्ट्रीब्युटेड लेजर टेक्नोलॉजी (Distributed Ledger Technology - DLT) सिस्टम के तहत उठाए जा रहे हैं, जिसे स्पैम रोकने और मैसेज ट्रेसबिलिटी बढ़ाने के लिए शुरू किया गया था. इसके तहत, बिजनेस को अपने सेंडर आईडी (हेडर) और मैसेज टेम्पलेट्स को टेलीकॉम ऑपरेटर के साथ रजिस्टर्ड कराना होता है. अगर कोई मैसेज रजिस्टर्ड टेम्पलेट या हेडर से मेल नहीं खाता, तो उसे ब्लॉक किया जा सकता है या फ्लैग किया जाएगा.

Also read : NFO Investment : अगले हफ्ते 10 से ज्‍यादा एनएफओ में निवेश का रहेगा मौका, म्‍यूचुअल फंड की इन नई स्‍कीम की समझ लें खासियत

फिर से बदल सकती है गैस सिलेंडर की कीमत

हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं. इस साल नवंबर महीने की पहली तारीख को कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 62 रुपये और 5 किलो वाले फ्री ट्रेड एलपीजी (एफटीएल) सिलेंडर की कीमत में 15 रुपये का इजाफा किया था. इससे पहले अक्तूबर 2024 में 19 किलोग्राम वाले कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 48.50 रुपये और 5 किलोग्राम के एफटीएल सिलेंडर की कीमतों में 12 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.  हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. अब कल से दिसंबर महीने की शुरुआत होने वाली है, और ऐसे में उम्मीद है कि गैस सिलेंडर की कीमतों में फिर से बदलाव हो सकती है.

Maldives Tourist Fee Hike: मालदीव घूमना हो जाएगा महंगा

मालदीव में यात्रा करने वाले सभी प्रकार के यात्रियों को दिसंबर 2024 में अब अधिक शुल्क का भुगतान करना होगा. यह बढ़ोतरी मालदीव सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का हिस्सा है, जो वित्तीय संकट का सामना कर रही है और इसके माध्यम से आर्थिक स्थिरता लाने की कोशिश कर रही है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दिसंबर में मालदीव जाने वाले लोगों इस हिसाब से खर्च करने होंगे. इकोनॉमी क्लास यात्रियों के लिए चार्ज 30 से बढ़ाकर 50 डालर, जो भारतीय करेंसी में 2,532 से बढ़कर 4,220 रुपये हो जाएगी. वहीं बिजनेस क्लास यात्रियों के लिए ये चार्ज 60 से बढ़कर 120 डालर, भारतीय करेंसी में 5,064 से 10,129 रुपये करने की बात सामने आ रही है. इसी तरह, फर्स्ट क्लास यात्रियों के लिए चार्ज 90 से बढ़कर 240 (7,597 से बढ़कर 20,257 रुपये) और प्राइवेट जेट यात्रियों के लिए चार्ज 120 से बढ़कर 480 डालर (10,129 से बढ़कर 40,515 रुपये) होने वाली है. यह बढ़ोतरी मालदीव सरकार द्वारा ली जाने वाली फीस में बदलाव के कारण हो रही है.

Also read : GDP Data Impact : सोमवार को कैसी रहेगी बाजार की चाल, 2 साल की सबसे कमजोर ग्रोथ रेट का क्या होगा असर?

Belated ITR: 31 दिसंबर है डेडलाइन

जो टैक्सपेयर समय पर अपना रिटर्न फाइल नहीं कर पाए थे उनके लिए बिलेटेड आईटीआर भरने की डेडलाइन दिसंबर में पड़ रही है. किसी कारण रिटर्न भरने से चूक गए लोग 31 दिसंबर 2024 तक अपना बिलेटेड आईटीआर फाइल कर सकते हैं.

Also read : India GDP Growth: सितंबर तिमाही में सिर्फ 5.4% रही विकास दर, 2 साल में सबसे कमजोर जीडीपी ग्रोथ, क्या अब ब्याज दरें घटाएगा RBI?

बेहतर रिटर्न के लिए इन बैंक एफडी में लगा सकते हैं पैसे

कुछ बैंक सीमित समय के लिए विशेष अवधि वाली एफडी स्कीम ऑफर कर रहे हैं, जिनमें बेहतर ब्याज दरें हैं. ये स्कीम्स 31 दिसंबर 2024 को समाप्त हो जाएंगी.

IDBI Bank Utsav FDs

टेन्योरसालाना ब्याज दर (आम लोगों के लिए)सालाना ब्याज दर (सीनियर सिटिजन के लिए)
300 दिन7.05%7.55%
375 दिन7.25%7.75%
444 दिन7.35%7.85%
700 दिन7.20%7.70%

Punjab & Sind Bank special FDs

टेन्योरब्याज दर
222 दिन6.30%
333 दिन7.20%
444 दिन7.30%
555 दिन (Callable)7.45%
777 दिन7.25%
999 दिन (Callable)6.65%

ये विशेष फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाएं निवेशकों को उच्च ब्याज दरों का लाभ उठाने का मौका देती हैं, लेकिन इनका लाभ उठाने के लिए आपको इन योजनाओं में निवेश करने के लिए निर्धारित समय सीमा से पहले कार्रवाई करनी होगी.

Aadhaar Card