/financial-express-hindi/media/media_files/BNxpaEsuTWb27RRDzGrq.jpg)
Mutual Fund : NFO के जरिए कोई म्यूचुअल फंड कंपनी निवेशकों को किसी नई स्कीम में पहली बार यूनिट बेचती है. (Pixabay)
Mutual Funds New Fund Offer : बाजार में इन दिनों कई म्यूचुअल फंड कंपनियां अपना न्यू फंड ऑफर (NFO) लेकर आ रही हैं. इसके पीछे वजह है कि निवेशकों में आईपीओ की ही तरह NFO का भी क्रेज बढ़ रहा है. NFO के जरिए कोई म्यूचुअल फंड कंपनी यानी एसेट मैनेजमेंट कंपनी निवेशकों को किसी नई स्कीम में पहली बार यूनिट बेचती है. एनएफओ की अवधि के दौरान, निवेशक उस म्यूचुअल फंड स्कीम की यूनिट को फेस वैल्यू पर खरीद सकते हैं, जो आमतौर पर 10 रुपये प्रति यूनिट निर्धारित होती है. एनएफओ का उद्देश्य स्पेसिफिक एसेट क्लास या सेक्टर में निवेश करने के लिए निवेशकों से फंड जुटाना है. अगर आप भी निवेश के लिए ऐसी स्कीम तलाश रहे हैं तो अगले हफ्ते कई विकल्प हैं. अगले हफ्ते कुछ म्यूचुअल फंड हाउस अपनी नई स्कीम लेकर आ रहे हैं, तो कुछ एनएफओ पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए पहले से खुले हुए हैं.
SBI Quant Fund
NFO ओपेन डेट : 4 दिसंबर, 2024
NFO क्लोजिंग डेट : 18 दिसंबर, 2024
कैटेगरी : थिमैटिक
मिनिमम इन्वेस्टमेंट : 5000 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लेड : 6 महीने से पहले भुनाने पर 0.5%
रिस्कोमीटर : वेरी हाई
बेंचमार्क : BSE 200 TRI
Bajaj FinSrv Healthcare
NFO ओपेन डेट : 6 दिसंबर, 2024
NFO क्लोजिंग डेट : 20 दिसंबर, 2024
कैटेगरी : इक्विटी सेक्टोरल फार्मा
मिनिमम इन्वेस्टमेंट : 500 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लेड : 3 महीने से पहले भुनाने पर 1%
रिस्कोमीटर : वेरी हाई
बेंचमार्क : BSE Healthcare TRI
Samco Multi Asset Allocation
NFO ओपेन डेट : 4 दिसंबर, 2024
NFO क्लोजिंग डेट : 18 दिसंबर, 2024
कैटेगरी : हाइब्रिड मल्टी एसेट एलोकेशन
मिनिमम इन्वेस्टमेंट : 5000 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लेड : 12 महीने से पहले भुनाने पर 1%
रिस्कोमीटर : वेरी हाई
बेंचमार्क : NIFTY 50 TRI (65), CRISIL Short-Term Bond Index (20), Domestic Price of Gold (10), Domestic Price of Silver (5)
पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हुए हैं ये NFO
Bank of India Consumption
बैंक ऑफ इंडिया कंजम्पशन फं में 13 दिसंब 2024 तक निवेश किया जा सकता है. यह NFO 29 नवंबर 2024 को खुल गया है. इक्विटी थिमैटिक कंजम्पशन कैटेगरी वाले इस फंड में मिनिमम एप्लीकेशन अमाउंट 5000 रुपये है. लॉक इन पीरियड नहीं है, जबकि 12 महीने से पहले भुनाने पर 1% एग्जिट लोड है. इस फंड का बेंचमार्क NIFTY India Consumption TRI है.
ICICI Prudential Equity Minimum Variance Fund
आईसीआईसीआई प्रूडेंश्यिल इक्वटी मिनिमम वैरिएंस फंड में 2 दिसंबर 2024 तक निवेश कर सकते हैं. यह NFO 18 नवंबर 2024 को खुल गया है. इक्विटी थिमैटिक कैटेगरी वाले इस फंड में मिनिमम एप्लीकेशन अमाउंट 5000 रुपये है. लॉक इन पीरियड नहीं है, जबकि 12 महीने से पहले भुनाने पर एग्जिट लोड 1% है. इस फंड का बेंचमार्क NIFTY 50 TRI है. यह स्कीम उन कंपनियों के शेयरों में निवेश करती है, जिनमें बाजार के उतार-चढ़ाव का कम असर होता है.
DSP Business Cycle Fund
डीएसपी बिजनेस साइकिल फंड में 11 दिसंबर 2024 तक निवेश कर सकते हैं. यह NFO 27 नवंबर 2024 को खुल गया है. इक्विटी थिमैटिक कैटेगरी वाले इस फंड में मिनिमम एप्लीकेशन अमाउंट 100 रुपये है. लॉक इन पीरियड नहीं है, जबकि 10 महीने के अंर भुनाने पर 0.5% एग्जिट लोड है. इस फंड का बेंचमार्क NIFTY 500 TRI है.
Franklin India Long Duration
फ्रैंकलिन इंडिया लॉन्ग ड्यूरेशन फंड में 5 दिसंबर 2024 तक निवेश कर सकते हैं. यह NFO 20 नवंबर 2024 को खुल गया है. डेट लॉन्ग ड्यूरेशन इक्विटी थिमैटिक कैटेगरी वाले इस फंड में मिनिमम एप्लीकेशन अमाउंट 5000 रुपये है. लॉक इन पीरियड नहीं है, एग्जिट लोड भी जीरो है. इस फंड का बेंचमार्क CRISIL Long Duration Debt A-III Index है.
HDFC Nifty India Digital Index Fund
एचडएफसी निफ्टी इंडिया डजिटल इंडेक्स फंड में 6 दिसंबर 2024 तक निवेश कर सकते हैं. यह NFO 22 नवंबर 2024 को खुल गया है. इक्विटी सेक्टोरल टेनोलॉजी कैटेगरी वाले इस फंड में मिनिमम एप्लीकेशन अमाउंट 100 रुपये है. लॉक इन पीरियड नहीं है, एग्जिट लोड भी जीरो है. इस फंड का बेंचमार्क Nifty India Digital TRI है.
Invesco India Multi Asset Allocation
इन्वेस्को इंडिया मल्टी एसेट एलोकेशन फंड में 11 दिसंबर 2024 तक निवेश कर सकते हैं. यह NFO 27 नवंबर 2024 को खुल गया है. हाइब्रिड मल्टी एसेट एलोकेशन कैटेगरी वाले इस फंड में मिनिमम एप्लीकेशन अमाउंट 1000 रुपये है. लॉक इन पीरियड नहीं है, जबकि 12 महीने से पहले भुनाने पर एग्जिट लोड 1% है. इस फंड का बेंचमार्क NIFTY 200 TRI (60), CRISIL 10-Year Gilt (30), Domestic Price of Gold (5), Domestic Price of Silver (5) है.
Motilal Oswal Nifty Capital Mkt Index
मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के एनएफओ मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड में 10 दिसंबर 2024 तक निवेश किया जा सकता है. यह एनएफओ 26 नवंबर 2024 को खुल चुका है. इक्विटी थिमैटिक कैटेगरी वाले इस फंड में मिनिमम एप्लीकेशन अमाउंट 500 रुपये है. लॉक इन पीरियड नहीं है, जबकि 15 दिन पहले भुनाने पर एग्जिट लोड 1% है. इस फंड का बेंचमार्क Nifty Capital Markets TRI है.
Tata BSE Select Business Groups Index
टाटा BSE सेलेक्ट बिजनेस ग्रुप्स इंडेक्स फंड में 9 दिसंबर 2024 तक निवेश किया जा सकता है. यह एनएफओ 27 नवंबर 2024 को खुल चुका है. इक्विटी थिमैटिक कैटेगरी वाले इस फंड में मिनिमम एप्लीकेशन अमाउंट 5,000 रुपये है. लॉक इन पीरियड नहीं है, जबकि 15 दिन पहले भुनाने पर एग्जिट लोड 0.25% है. इस फंड का बेंचमार्क BSE Select Business Groups TRI है.
Axis Momentum
एक्सिस मोमेंटम फंड में 6 दिसंबर 2024 तक निवेश कर सकते हैं. यह NFO 22 नवंबर 2024 को खुल गया है. इक्विटी थिमैटिक कैटेगरी वाले इस फंड में मिनिमम एप्लीकेशन अमाउंट 100 रुपये है. लॉक इन पीरियड नहीं है, जबकि 12 महीने से पहले भुनाने पर एग्जिट लोड 1% है. इस फंड का बेंचमार्क NIFTY 500 TRI है.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, यह किसी स्कीम में निवेश करने की सलाह नहीं है. निवेश का कोई भी फैसला स्कीम के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने और अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)