scorecardresearch

SBI Special FD Scheme : एसबीआई की स्पेशल FD स्कीम दोबारा लॉन्च, 'अमृत वृष्टि' में पैसे जमा करने पर अब कितना मिलेगा ब्याज

SBI Special FD Scheme : भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी लोकप्रिय 'अमृत वृष्टि' फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को दोबारा लॉन्च किया है. हालांकि इस बार स्कीम की ब्याज दरों में कुछ बदलाव किया गया है.

SBI Special FD Scheme : भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी लोकप्रिय 'अमृत वृष्टि' फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को दोबारा लॉन्च किया है. हालांकि इस बार स्कीम की ब्याज दरों में कुछ बदलाव किया गया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
SBI Amrit Vrishti FD 2025, SBI Special FD Scheme

SBI Special FD Scheme : अमृत वृष्टि स्कीम की अवधि 444 दिन ही रखी गई है, लेकिन ब्याज दर में बदलाव हुआ है. (Image : Freepik)

SBI Special FD Scheme ‘Amrit Vrishti’ Relaunched : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एक बार फिर अपनी लोकप्रिय 'अमृत वृष्टि' फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम को दोबारा लॉन्च किया है. हालांकि इस बार स्कीम की ब्याज दरों में थोड़ी कटौती की गई है. यह स्कीम उन लोगों के लिए है जो तय समय के लिए अच्छा रिटर्न चाहते हैं, लेकिन लंबी अवधि की एफडी नहीं खोलना चाहते.

SBI स्पेशल FD पर अब कितना मिलेगा ब्याज?

इस बार अमृत वृष्टि स्कीम की अवधि 444 दिन ही रखी गई है, लेकिन ब्याज दर में बदलाव हुआ है. इसलिए अब :

Advertisment
  • आम ग्राहकों को 7.05% सालाना ब्याज मिलेगा, जो पहले 7.25% था. यानी 20 बेसिस पॉइंट की कटौती हुई है.

  • सीनियर सिटीजन को अब 7.55% सालाना ब्याज मिलेगा, जो पहले 7.75% था.

  • सुपर सीनियर सिटीजन (80 साल से ऊपर) को 7.65% ब्याज मिलेगा.

ब्याज दरों में भले ही थोड़ी कटौती हुई हो, लेकिन यह दर अब भी कई दूसरी FD स्कीमों से ज्यादा मानी जा सकती है.

Also read : Senior Citizen FD : वरिष्‍ठ नागरिकों को कितने दिनों की एफडी पर मिलेगा सबसे ज्‍यादा ब्‍याज, पीएसयू से प्राइवेट बैंकों का फुल चार्ट

नई ब्याज दरें कब से लागू हैं?

एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, नई ब्याज दरें 15 अप्रैल 2025 से लागू हैं. इसका मतलब है कि अब से जो भी ग्राहक इस स्कीम में निवेश करेंगे, उन्हें उपरोक्त ब्याज दरें ही मिलेंगी.

Also read : High FD Rates by SFBs: एफडी पर कुछ छोटे बैंक अब भी दे रहे 9% तक ब्याज, निवेश का मौका या रिस्क है ज्यादा?

SBI की बाकी FD पर कितना ब्याज मिल रहा है?

अप्रैल 2025 में SBI की सामान्य फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं पर ब्याज दरें 3.50% से लेकर 6.9% तक हैं, जो निवेश की अवधि (7 दिन से 10 साल) पर निर्भर करती हैं. सबसे ज्यादा ब्याज 2 से 3 साल की FD पर मिल रहा है.

सीनियर सिटीजन को SBI की योजनाओं में 4% से लेकर 7.50% तक का ब्याज मिल रहा है. इसमें ‘SBI We-care’ स्कीम भी शामिल है, जिसमें 7 से 10 साल की अवधि पर उच्च ब्याज दर दी जाती है.

Also read : SBI, HDFC, ICICI समेत देश के तमाम बैंकों को इस तारीख तक बदलना होगा अपना डोमेन, RBI ने क्यों दिया ये अहम आदेश

समय से पहले FD तोड़ने पर क्या लगेगा जुर्माना?

अगर आप अपनी FD तय अवधि से पहले तोड़ते हैं, तो बैंक पेनल्टी वसूलता है:

  • 5 लाख रुपये तक की FD पर 0.50% जुर्माना देना होगा.

  • 5 लाख से ज्यादा और 3 करोड़ से कम की FD पर 1% का जुर्माना लगेगा.

इसलिए FD करने से पहले उसकी अवधि और जरूरत को ध्यान में रखते हुए प्लान बनाना जरूरी है.

SBI की ‘अमृत वृष्टि’ FD स्कीम उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प हो सकती है जो लगभग डेढ़ साल के लिए पैसा निवेश करना चाहते हैं और शेयर बाजार जैसे जोखिम भरे विकल्पों से बचना चाहते हैं. हालांकि ब्याज दर में थोड़ी कटौती हुई है, लेकिन देश के सबसे बड़े बैंक द्वारा दी जा रही यह दर अब भी आकर्षक मानी जा सकती है.

Senior Citizen FD State Bank Of India SBI FD Rates Sbi