scorecardresearch

High FD Rates by SFBs: एफडी पर कुछ छोटे बैंक अब भी दे रहे 9% तक ब्याज, निवेश का मौका या रिस्क है ज्यादा?

SBI, HDFC और ICICI जैसे बड़े बैंकों ने भले ही अपने FD रेट घटा दिए हों, लेकिन कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंक अब भी 9% तक ब्याज दे रहे हैं. क्या ये निवेश का अच्छा मौका है या इसमें कोई रिस्क छिपा है?

SBI, HDFC और ICICI जैसे बड़े बैंकों ने भले ही अपने FD रेट घटा दिए हों, लेकिन कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंक अब भी 9% तक ब्याज दे रहे हैं. क्या ये निवेश का अच्छा मौका है या इसमें कोई रिस्क छिपा है?

author-image
Viplav Rahi
New Update
high fd interest rates, small finance bank fd

High Interest Rates FD : कई स्मॉल फाइनेंस बैंक अब भी 9% तक ब्याज दे रहे हैं. (Image : Freepik)

High FD Rates in SFBs: Should You Invest : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के लगातार दो बार रेपो रेट घटाने के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), HDFC और ICICI जैसे बड़े बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरें घटा दी हैं. ऐसे में कंज़र्वेटिव निवेशक, खासकर सीनियर सिटीज़न, बेहतर रिटर्न की तलाश में परेशान हैं. लेकिन कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFBs) अब भी सीनियर सिटिजन्स को 9% तक ब्याज दे रहे हैं. सवाल ये है कि SFBs की ऊंची ब्याज दरों को निवेश का अच्छा मौका मानना चाहिए या इसमें कोई रिस्क छिपा हुआ है?

बड़े बैंकों ने घटाई FD की ब्याज दरें

RBI ने 9 अप्रैल 2025 को अपनी मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक के बाद रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती का एलान किया. दरअसल आरबीआई ने लगातार दूसरी बार रेट में इतनी कटौती की. इसका असर यह हुआ कि SBI, HDFC, ICICI समेत देश के तमाम बड़े बैंकों ने अपनी एफडी पर दी जाने वाली ब्याज दरें घटा दीं. इससे एफडी में निवेश करने वालों के रिटर्न कम हो गए हैं.

Advertisment

Also read : BHIM App UPI Circle : भीम ऐप ने यूजर्स के लिए शुरू की यूपीआई सर्कल की सुविधा, क्या है इसकी खूबी, कैसे मिलेगा फायदा

ये बैंक अब भी दे रहे हैं 9% तक ब्याज

ब्याज दरों में इस गिरावट के माहौल में कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंक अब भी 9% तक की आकर्षक ब्याज दर दे रहे हैं, खास तौर पर सीनियर सिटीज़न के लिए. ये बैंक लंबी अवधि के डिपॉजिट्स को अपनी तरफ खींचने के लिए ज्यादा ब्याज दे रहे हैं. पैसा बाजार के मुताबिक ऐसे कुछ SFBs में सीनियर सिटिजन्स को ऑफर की जा रही ब्याज दरें आप यहां देख सकते हैं :

स्मॉल फाइनेंस बैंक का नाम / हाइएस्ट इंटरेस्ट रेट

  • North East Small Finance Bank –  9% (सीनियर सिटिजन को अतिरिक्त ब्याज 0.50%)

  • Unity Small Finance Bank – 8.60% (सीनियर सिटिजन को अतिरिक्त ब्याज 0.50%)

  • Suryoday Small Finance Bank – 8.60% (सीनियर सिटिजन को अतिरिक्त ब्याज 0.50%)

  • Utkarsh Small Finance Bank – 8.50% (सीनियर सिटिजन को अतिरिक्त ब्याज 0.60%)

  • Shivalik Small Finance Bank – 8.30% (सीनियर सिटिजन को अतिरिक्त ब्याज 0.50%)

  • Jana Small Finance Bank – 8.25% (सीनियर सिटिजन को अतिरिक्त ब्याज 0.50%)
  • Ujjivan Small Finance Bank – 8.25% (सीनियर सिटिजन को अतिरिक्त ब्याज 0.50%)
  • Equitas Small Finance Bank – 8.05% (सीनियर सिटिजन को अतिरिक्त ब्याज 0.50%)

Also read : Deloitte Internship 2025: डेलॉयट ने किया इंटर्नशिप का एलान, हर महीने मिलेंगे 30 हजार रुपये, चेक करें एलिजिबिलिटी और अप्लाई करने का तरीका

SFB क्यों देते हैं ज्यादा ब्याज 

स्मॉल फाइनेंस बैंकों का बिजनेस मॉडल थोड़ा अलग होता है. ये बैंक उन ग्राहकों को लोन देते हैं जिन्हें बड़े बैंकों से कर्ज नहीं मिल पाता. ये कर्ज आम तौर पर ज्यादा ब्याज पर होता है, जिससे बैंक को अपने डिपॉजिटर्स को भी ज्यादा ब्याज देने की गुंजाइश मिलती है. लेकिन यहां एक जोखिम भी छिपा होता है. अगर लोन लेने वाले ग्राहक डिफॉल्ट कर दें, तो बैंक की आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है.

Also read : SBI, HDFC, ICICI समेत देश के तमाम बैंकों को इस तारीख तक बदलना होगा अपना डोमेन, RBI ने क्यों दिया ये अहम आदेश

क्या आपका पैसा सुरक्षित है?

RBI से लाइसेंस लेकर काम करने वाले बैंक डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) के तहत कवर होते हैं. इसका मतलब है कि किसी भी बैंक में 5 लाख रुपये तक की डिपॉजिट पर इंश्योरेंस कवरेज मिलता है. यानी अगर कोई बैंक डिफॉल्ट करता है, तब भी आपको 5 लाख रुपये तक की रकम वापस मिल जाएगी. इस कवरेज का फायदा लेना है, तो एक बैंक में 5 लाख से ज्यादा की FD नहीं करवाने की सलाह दी जाती है.

Also read : SBI GI Result : एसबीआई जनरल इंश्योरेंस का मुनाफा 112% और ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम 10.6% बढ़ा, इंडस्ट्री एवरेज से बेहतर रही ग्रोथ

निवेश से पहले चेक करें बैंक की रेटिंग

FD में निवेश करने से पहले बैंक की क्रेडिट रेटिंग जरूर जांचनी चाहिए. CRISIL, ICRA और CARE जैसी एजेंसियां बैंकों को रेट करती हैं. अगर किसी बैंक की रेटिंग ‘A’ या उससे ऊपर है, तो यह संकेत है कि बैंक की वित्तीय स्थिति मजबूत है और जोखिम कम है. लेकिन कम रेटिंग वाले बैंक में निवेश करने का मतलब बड़ा रिस्क लेना हो सकता है.

निवेश का मौका या रिस्क?

अगर आप सीनियर सिटीज़न हैं और सुरक्षित रिटर्न की तलाश में हैं, तो इन स्मॉल फाइनेंस बैंकों की FD स्कीम एक आकर्षक विकल्प हो सकती हैं—बशर्ते आप कुछ सावधानियां बरतें. बैंक की रेटिंग देखें, DICGC कवर का ध्यान रखें और एक ही बैंक में बड़ी राशि न रखें. ऐसे में आप ज्यादा ब्याज का फायदा भी ले सकते हैं और अपने पूंजी को सुरक्षित भी रख सकते हैं. अगर आपको तुरंत निवेश करने का मन है, तो ये समय सही हो सकता है, क्योंकि आने वाले समय में ये ब्याज दरें भी घट सकती हैं. लेकिन समझदारी इसी में है कि फैसले से पहले रिस्क और रिटर्न दोनों को अच्छी तरह समझ लें.

Senior Citizen FD Small Finance Bank FD Fixed Deposit Interest Rates