/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/24/MEzTYo851UCFHvreFAMN.jpg)
Latest FD Rates : बैंकों में अलग अलग टेन्योर के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करने पर अलग अलग ब्याज मिलता है. (AI Generated)
Highest Rate Slabs for Senior Citizens FD : वरिष्ठ नागरिकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट एक भरोसेमंद और पॉपुलर विकल्प है, जहां वे अपनी जमा पूंजी सुरक्षित रखना चाहते हैं. सरकारी बैंक हों या प्राइवेट बैंक वरिष्ठ नागरिकों को नॉर्मल फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में 50 बेसिस प्वॉइंट तक ज्यादा ब्याज ऑफर करते हैं. बैंक और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन सीनियर सिटीजंस को निवेशकों की लो रिस्क कैटेगरी मानते हैं और उन्हें निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एफडी पर (Senior Citizen FD) ज्यादा ब्याज दरों की पेशकश करते हैं.
बैंकों में अलग अलग टेन्योर के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) करने पर अलग अलग ब्याज मिलता है. ऐसे में वरिष्ठ नागरिक भी यह जानना चाहेंगे कि आखिर कितने दिनों की एफडी करें, ताकि उन्हें सबसे ज्यादा ब्याज मिल सके. हमने यहां पैसा बाजार द्वारा की गई एनालिसिस पर आपको जानकारी दी है. जिससे आपको अपने लिए बेहतर डील चुनने में मद मिलेगी. ध्यान रहे कि बैंक जहां वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा ब्याज देते हैं. वहीं इसके अलावा कई तरह के और भी बेनेफिट देते हैं. जैसे मसलन बैंकिंग सर्विसेज पर कम चार्ज, प्रायोरिटी कस्टमर सर्विस और लोन व अन्य फाइनेंशियल प्रोडक्ट के मामले में प्रिफरेंस.
सरकारी बैंक : बेस्ट स्लैब और टेन्योर
बैंक ऑफ बड़ौदा : 7.65% , 444 दिनों की स्पेशल एफडी
बैंक ऑफ इंडिया : 7.55% , 1 साल की जमा
बैंक ऑफ महाराष्ट्र : 7.95% , 366 दिनों की जमा पर
केनरा बैंक : 7.75% , 444 दिनों की जमा पर
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया : 8.00% , 333 दिनों की जमा पर
इंडियन बैंक : 7.80% , 400 दिनों की इंड सुपर एफडी
पंजाब नेशन बैंक : 7.60% , 390 दिनों की जमा पर
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया : 7.55% 444 दिनों की अमृम वृष्टि
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया : 7.80% , 456 दिनों की जमा पर
प्राइवेट बैंक : बेस्ट स्लैब और टेन्योर
एक्सिस बैंक : 7.65% , 5 साल से 10 साल की जमा पर
HDFC बैंक : 7.55% , 15 महीने से 21 महीने तक की जमा पर
ICICI बैंक : 7.55% , 18 महीने से 23 साल तक की जमा पर
इंडसइंड बैंक : 8.25% , 1 साल से 2 साल तक की जमा पर
फेडरल बैंक : 8.00% , 444 दिनों की जमा पर
येस बैंक : 8.25% , 3 साल से 5 साल तक की जमा पर
RBL बैंक : 8.50% , 500 दिनों की जमा पर
IDFC फर्स्ट बैंक : 8.00% , 400 दिनों से 500 दिनों की जमा पर
बंधन बैंक : 8.55% , 1 साल की जमा पर
सिटी यूनियन बैंक : 7.50% , 1 साल की जमा पर
CSB बैंक : 8.00% , 501 दिनों की जमा पर
DCB बैंक : 8.50% , 15 महीने से 16 महीने की जमा पर
कोटक महिंद्रा बैंक : 7.65% , 391 दिनों से 23 महीने तक की जमा पर
जे एंड के बैंक : 7.80% , 888 दिनों की जमा पर
करूर व्यासस बैंक : 8.00% , 444 दिनों की जमा पर
कर्नाटका बैंक : 7.75% , 399 दिनों की जमा पर
स्मॉल फाइनेंस बैंक : बेस्ट स्लैब और टेन्योर
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक : 8.25% , 18 महीने
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक : 8.55% ,888 दिन
ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक 8.25% , 444 दिन की जमा
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक 8.75% , 2 से 3 साल की जमा
नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक : 9.00% , 18 महीने 1 दिन से 36 महीने
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक : 9.10% , 5 साल
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक : 8.75% , 18 महीने
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक : 9.10% , 1001 दिन
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक : 9.10% , 2 साल से 3 साल; 1500 दिन
(Source: Paisabazaar.com)