/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/20/V4ZQmhjBgU8qrluTdcUJ.jpg)
SIP Return : क्या AUM के लिहाज से लार्जकैप सेग्मेंट में 2 बिगेस्ट स्कीम रिटर्न देने के मामले में भी टॉप पर हैं. (Freepik)
Compare of 2 Biggest LargeCap Funds : लार्जकैप म्यूचुअल फंड में एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) के मामले में 2 सबसे बड़ी स्कीम की बात करें तो आईसीआईसीआई प्रू ब्लूचिप फंड और एसबीआई ब्लूचिप फंड शामिल हैं. आईसीआईसीआई प्रू ब्लूचिप फंड का AUM 31 जनवरी 2025 तक 62,077.02 करोड़ रुपये है.जबकि एसबीआई ब्लूचिप फंड का AUM 31 जनवरी 2025 तक 47,745.04 करोड़ रुपये है. ये दोनों इक्विटी स्कीम देश की सबसे बड़ी 10 इक्विटी स्कीम में भी शामिल हैं.
क्या AUM के लिहाज से लार्जकैप सेग्मेंट में ये 2 बिगेस्ट स्कीम रिटर्न देने के मामले में भी टॉप पर हैं. कौन सी स्कीम का कैसा प्रदर्शन है. हमने यहां दोनों स्कीम में लॉन्च के बाद से और बीते 10 साल का प्रदर्शन कंपेयर किया है. आईसीआईसीआई प्रू ब्लूचिप फंड का बेंचमार्क NIFTY 100 Total Return Index है. जबकि एसबीआई ब्लूचिप फंड का बेंचमार्क BSE 100 Total Return Index है.
कितनी पुरानी हैं ये स्कीम
ICICI Prudential Bluechip Fund : आईसीआईसीआई प्रू ब्लूचिप फंड के रेगुलर प्लान की शुरूआत 23 मई 2008 को हुई थी. यानी यह स्कीम 16 साल और करीब 9 महीने पुरानी हो चुकी है.
SBI Bluechip Fund : वहीं एसबीआई ब्लूचिप फंड के रेगुलर प्लान की शुरूआत 14 फरवरी 2006 को हुई थी और इस स्कीम के 19 साल पूरे हो चुके हैं.
SBI Bluechip vs ICICI Pru Bluechip : SIP रिटर्न
एसबीआई ब्लूचिप फंड में एसआईपी के आंकड़े 19 साल के मौजूद हैं. फंड ने बीते 19 साल में एसआईपी करने वालों को 13.19 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस फंड में अगर किसी ने मंथली 10 हजार रुपये का निवेश शुरू से किया होगा तो उसके पैसों की वैल्यू बढ़कर 92,75,884 रुपये हो गई होगी. वहीं, 10 साल में इस फंड का एसआईपी रिटर्न 13.07 फीसदी सालाना रहा है. 10 साल में 10 हजार मंथली SIP की वैल्यू 23,72,699 रुपये हो गई.
आईसीआईसीआई प्रू ब्लूचिप फंड में एसआईपी के आंकड़े 16 साल के मौजूद हैं. इस फंड ने बीते 16 साल में एसआईपी करने वालों को 15.02 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस फंड में अगर किसी ने मंथली 10 हजार रुपये का निवेश शुरू से किया होगा तो उसके पैसों की वैल्यू बढ़कर 72,33,268 रुपये हो गई होगी. वहीं, 10 साल में इस फंड का एसआईपी रिटर्न 16.09 फीसदी सालाना रहा है. 10 साल में 10 हजार मंथली SIP की वैल्यू 27,90,067 रुपये हो गई.
SBI Bluechip vs ICICI Pru Bluechip : लम्प सम रिटर्न
एसबीआई ब्लूचिप फंड को 14 फरवरी 2006 को लॉन्च किया गया था. इन 19 साल में इसने लम्प सम निवेश करने वालों को 12.04 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. फंड के शुरू होने पर अगर किसी ने इसमें 1 लाख निवेश किया होगा तो उसके पैसों की वैल्यू बढ़कर अब 8,64,940 रुपये हो गई होगी. वहीं, 10 साल में इस फंड का लम्प सम रिटर्न 12.43 फीसदी सालाना रहा है. इस दौरान 1 लाख निवेश की वैल्यू 3,22,717 रुपये हो गई.
आईसीआईसीआई प्रू ब्लूचिप फंड को 23 मई 2008 को लॉन्च किया गया था. करीब 17 साल में इसने लम्प सम निवेश करने वालों को 15.35 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. फंड के शुरू होने पर अगर किसी ने इसमें 1 लाख निवेश किया होगा तो उसके पैसों की वैल्यू बढ़कर अब 10,59,200 रुपये हो गई होगी. वहीं, 10 साल में इस फंड का लम्प सम रिटर्न 13.45 फीसदी सालाना रहा है. इस दौरान 1 लाख निवेश की वैल्यू 3,53,220 रुपये हो गई.
SBI Bluechip vs ICICI Pru Bluechip : टॉप होल्डिंग्स
एसबीआई ब्लूचिप फंड : टॉप स्टॉक
HDFC Bank : 9.56%, ICICI Bank : 7.40%, L&T : 5.37%, Infosys : 5.24%, Reliance Industries : 4.87%
एसबीआई ब्लूचिप फंड : टॉप सेक्टर
Financial : 30%, Automobile : 12.44%, IT : 9.80%, FMCG : 9.17%, Healthcare : 6.32%
आईसीआईसीआई प्रू ब्लूचिप फंड : टॉप स्टॉक
HDFC Bank : 9.14%, ICICI Bank : 8.24%, Larsen & Toubro : 6.64%, Infosys : 4.87%, Reliance Industries : 4.41%
आईसीआईसीआई प्रू ब्लूचिप फंड : टॉप सेक्टर
Financial Services : 28.45%, Automobile And Auto Components : 9.55%, Information Technology : 8.06%, Oil, Gas & Consumable Fuels : 8.06%, Construction : 6.64%
(source : factsheets, value research)
(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)