scorecardresearch

SBI Card Tata Partnership: एसबीआई कार्ड और टाटा डिजिटल के 2 नए क्रेडिट कार्ड लॉन्च, एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस समेत क्या हैं ऑफर्स

Tata Neu SBI Card Offers : एसबीआई कार्ड ने टाटा डिजिटल के साथ मिलकर दो नए को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए हैं. इन्हें खासतौर पर प्रीमियम शॉपिंग एक्सपीरियंस के लिए डिजाइन किया गया है.

Tata Neu SBI Card Offers : एसबीआई कार्ड ने टाटा डिजिटल के साथ मिलकर दो नए को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए हैं. इन्हें खासतौर पर प्रीमियम शॉपिंग एक्सपीरियंस के लिए डिजाइन किया गया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
SBI Card Tata Digital credit card launch

Tata Neu SBI Card के लॉन्च के मौके पर एसबीआई कार्ड की एमडी व सीईओ सलिला पांडे और टाटा डिटिजल के एमडी व सीईओ नवीन तहिलियानी. (Company Handout)

SBI Card and Tata Digital Partner to Launch 2 Tata Neu SBI Cards : देश की सबसे बड़ी क्रेडिट कार्ड कंपनियों में से एक एसबीआई कार्ड ने टाटा डिजिटल के साथ मिलकर दो नए को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए हैं. इन क्रेडिट कार्ड्स को खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है जो प्रीमियम शॉपिंग एक्सपीरियंस चाहते हैं. ये कार्ड ‘Tata Neu SBI Card’ के नाम से लॉन्च हुए हैं, जिनमें दो वेरिएंट्स हैं – Tata Neu Infinity SBI Card और Tata Neu Plus SBI Card. इन दोनों कार्ड्स से ग्राहकों को शॉपिंग के हर खर्च पर रिवॉर्ड्स मिलेंगे, जिन्हें Tata Neu ऐप पर ‘NeuCoins’ के रूप में रिडीम किया जा सकता है.

Tata Neu SBI Cards के वेरिएंट्स और उनके फायदे

दोनों कंपनियों का दावा है कि Tata Neu SBI Cards को डिजिटल दौर के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. इन क्रेडिट कार्ड का उद्देश्य ग्राहकों को हर खरीदारी पर रिवॉर्ड देने के साथ ही उनके अनुभव को प्रीमियम बनाना भी है. Tata Neu Infinity SBI Card पर ग्राहकों को Tata Neu प्लेटफॉर्म पर खर्च करने पर 10% तक NeuCoins मिलेंगे. वहीं, Tata Neu Plus SBI Card पर यह रिवॉर्ड 7% तक होगा. ये रिवॉर्ड्स हर महीने कार्डधारकों के NeuPass अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे और Tata Neu ऐप पर अलग-अलग प्रोडक्ट्स की खरीदारी के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं.

Advertisment

Also read : ATM in Train : चलती ट्रेन में एटीएम से निकाल सकेंगे कैश, रेलवे ने पंचवटी एक्सप्रेस से शुरू किया प्रयोग, देखें वीडियो

कहां-कहां कर सकते हैं NeuCoins का इस्तेमाल

Tata Neu SBI Card से कमाए गए NeuCoins का इस्तेमाल ग्राहक किराने की खरीदारी, ट्रैवल बुकिंग्स, ज्वेलरी, फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स और फार्मेसी के लिए कर सकते हैं. ये सभी चीजें ऑनलाइन और इन-स्टोर दोनों मोड्स पर मौजूद हैं. इस तरह यह कार्ड न केवल ऑनलाइन शॉपिंग के लिए फायदेमंद है, बल्कि ऑफलाइन लेन-देन में भी शानदार रिटर्न देता है.

Also read : SGB Redemption : सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले भुनाने का मौका, क्या आपको समय से पहले निकालने चाहिए पैसे?

UPI और बिल पेमेंट्स पर भी मिलता है फायदा

इन नए को-ब्रांडेड कार्ड्स का इस्तेमाल रोजमर्रा के पेमेंट्स, मसलन, UPI और बिल पेमेंट्स में भी किया जा सकता है. RuPay वेरिएंट का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को UPI ट्रांजैक्शन पर 1.5% तक NeuCoins मिलेंगे. वहीं Tata Neu ऐप के माध्यम से बिल पेमेंट करने पर 5% तक NeuCoins मिलेंगे. इस तरह यह कार्ड सिर्फ शॉपिंग के लिए ही नहीं, बल्कि रोजमर्रा के खर्चों में भी रिवार्ड देता है.

Also read : NFO Alert : निप्पॉन इंडिया के दो नए इंडेक्स फंड में सब्सक्रिप्शन आज से शुरू, किनके लिए सही हैं ये एनएफओ

Tata Neu SBI Card के लिए कैसे करें अप्लाई

Tata Neu SBI Card के लिए डिजिटल और ऑफलाइन, दोनों तरह से अप्लाई कर सकते हैं.  ग्राहक चाहें तो SBI Card की वेबसाइट पर जाकर SPRINT प्लेटफॉर्म के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या फिर चुनिंदा Croma स्टोर्स पर मौजूद SBI Card कियोस्क से ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं.

कहां कर सकते हैं इन कार्ड्स का इस्तेमाल

Tata Neu SBI Card को टाटा ग्रुप के कई ब्रांड्स जैसे Air India, BigBasket, Croma, Taj Hotels, Tata CLiQ, Tata 1MG, Titan, Tanishq, Westside और Qmin पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इन ब्रांड्स पर खर्च करने पर अतिरिक्त NeuCoins मिलते हैं, जिससे कार्डधारक को और भी बेहतर रिटर्न मिलता है.

Also read : PPF vs SCSS : पब्लिक प्रॉविडेंट फंड या सीनियर सिटिजन्स सेविंग स्कीम? रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए क्या है बेहतर

कितनी लगेगी फीस

Tata Neu Infinity SBI Card की जॉइनिंग और सालाना फीस 1,499 रुपये (प्लस टैक्स) है, जबकि Tata Neu Plus SBI Card की फीस 499 रुपये (प्लस टैक्स) है. दोनों वेरिएंट्स RuPay और Visa पेमेंट नेटवर्क पर उपलब्ध हैं. खास बात यह है कि इन कार्ड्स के जरिए एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा भी दी जा रही है. अगर ग्राहक सालाना 1 लाख रुपये (Plus कार्ड) या 3 लाख रुपये (Infinity कार्ड) तक खर्च करते हैं, तो उनकी सालाना फीस भी माफ हो सकती है.

Tata Neu SBI Cards के लॉन्च के मौके पर एसबीआई कार्ड की एमडी और सीईओ सलिला पांडे ने कहा, “आज के दौर में ग्राहकों की जरूरतें और लाइफस्टाइल बहुत तेजी से बदल रहे हैं. टाटा डिजिटल के साथ यह साझेदारी ग्राहकों को एक बेहतरीन अनुभव देने की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता को दिखाती है. Tata Neu SBI Card हर लेन-देन में बेहतरीन वैल्यू देता है और खरीदारी को और भी सुखद बनाता है.” टाटा डिजिटल के एमडी और सीईओ नवीन तहिलयानी ने कहा, “SBI कार्ड के साथ यह साझेदारी हमारे विजन को दर्शाती है. हमारा मकसद ग्राहकों को एक बेहतर, सुविधाजनक और रिवार्डिंग अनुभव देना है. Tata Neu Card, भरोसेमंद ब्रांड्स को एक साथ लाकर लॉयल्टी और क्रेडिट को नए तरीके से परिभाषित करता है.”

Tata Group Credit Card Sbi