/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/25/sbi-card-new-rules-2-2025-08-25-16-35-47.jpg)
सितंबर 2025 से SBI Card के चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स पर डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म्स, मर्चेंट्स और सरकारी ट्रांजेक्शन्स पर रिवॉर्ड प्वॉइंट्स नहीं मिलेंगे. (Image: sbicard.com)
Big Update for SBI Card Users: एसबीआई कार्ड (SBI Card) ग्राहकों के लिए काम की खबर है. देश के सबसे बड़े क्रेडिट कार्ड इश्यूअर्स में से एक SBI Card ने सितंबर 2025 महीने के लिए दो बड़े बदलावों की घोषणा की है. एक ओर कंपनी ने क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड प्वॉइंट्स से जुड़े नियमों में बदलाव किया है, वहीं दूसरी ओर ग्राहकों के लिए Card Protection Plan (CPP) को पूरी तरह से नए स्वरूप में पेश किया है.
1 सितंबर 2025 से चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर कुछ ऑनलाइन ट्रांजेक्शन्स पर रिवॉर्ड प्वॉइंट्स नहीं मिलेंगे, वहीं 16 सितंबर 2025 से नया कार्ड प्रोटेक्शन प्लान (CPP) शुरू हो रहा है. जिसके तहत कार्डहोल्डर्स के पास 4 की बजाय 3 विकल्प होंगे. नीचे पूरी डिटेल देखें.
Also read : 2050 तक 2 करोड़ जुटाने का है लक्ष्य, 5 साल देरी की तो 86% ज्यादा करनी होगी SIP
1 सितंबर से इन कार्ड से खास ट्रांजेक्शन पर नहीं मिलेगा रिवॉर्ड
एसबीआई कार्ड ने अपने कुछ खास क्रेडिट कार्ड्स पर रिवॉर्ड प्वॉइंट्स से जुड़े नियमों में बदलाव किया है. एसबीआई) की क्रेडिट कार्ड शाखा, एसबीआई कार्ड ने 1 सितंबर 2025 से चुनिंदा SBI कार्ड्स पर डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म्स, मर्चेंट्स और गवर्नमेंट से जुड़े ट्रांजेक्शन्स पर रिवॉर्ड प्वॉइंट्स नहीं मिलेंगे. ये नया नियम 1 सितंबर से Lifestyle Home Centre SBI Card, Lifestyle Home Centre SBI Card SELECT, Lifestyle Home Centre SBI Card PRIME कार्डहोल्डर पर लागू होगा. इसका मतलब यह है कि अगर ग्राहक इन कार्ड्स से डिजिटल गेमिंग (जैसे ऑनलाइन गेम्स, इन-ऐप पर्चेज़, गेम टॉप-अप्स आदि) या किसी भी सरकारी सेवाओं से जुड़े ट्रांज़ैक्शन करेंगे, तो उन्हें पहले की तरह रिवॉर्ड प्वॉइंट्स का फायदा नहीं मिलेगा.
16 सितंबर से नया कार्ड प्रोटेक्शन प्लान होगा शुरू
SBI Card ने अपने एक नोटिफिकेशन के जरिए बताया कि Card Protection Plan (CPP) बदलाव किया गया है. जिसके तहत कार्डहोल्डर्स को 4 से घटाकर 3 विकल्प में कर दिया है. नए CPP के तहत क्रेडिट कार्ड यूजर को तमाम तरह के बेनिफिट्स कैटेगरी के हिसाब से 999 रुपये से 1,999 रुपये तक खर्च करने होंगे, जो फिलहाल मौजूदा 4 कार्ड प्रोटेक्शन प्लान विकल्प के लिए 1,199 रुपये से 3,199 रुपये के बीच है.
नए CPP में अलग-अलग प्लान में प्राइमरी कार्ड होल्डर समेत 4 लोगों को कवरेज मिलेगा. इसमें कार्ड ब्लॉकिंग, मोबाइल बेनिफिट, इमरजेंसी ट्रैवल असिस्टेंट,क्रेडिट एनालिसिस बेनिफिट, कॉम्प्लिमेंटरी फ्रॉड प्रोटेक्शन और मेंबर कवर जैसे बेनिफिट्स भी शामिल हैं. नए प्लान में कार्डहोल्डर के पास चुनने के लिए 4 की बजाय तीन प्लान - क्लासिक, प्रीमियम और प्लैटिनम होंगे.
ये है न्यू कार्ड प्रोटेक्शन प्लान
- क्लासिक प्लान – 999 रुपये (प्राइमरी मेंबर कवर)
- प्रीमियम प्लान – 1,499 रुपये (प्राइमरी समेत 2 मेंबर, पति-पत्नी कवर)
- प्लैटिनम प्लान – 1,999 रुपये (प्राइमरी समेत 4 मेंबर, जिसमें पति-पत्नी और पेरेंट्स कवर)
पुराने प्लान जैसे 1,199 रुपये वाले Classic Lite, 1,899 रुपये वाले Classic Plus, 2,499 रुपये वाले Premium Plus, 3,199 रुपये वाले Platinum Plus जैसे मौजूदा प्लान 16 सितंबर 2025 को बंद हो जाएंगे और ग्राहकों को अपने आप नए प्राइस स्ट्रक्चर में शिफ्ट कर दिया जाएगा.
नए प्लान के साथ मिलेंगे ये बेनिफिट्स
- सिंगल कॉल से कार्ड ब्लॉक करने की सुविधा
- सिम कार्ड ब्लॉकिंग सर्विस
- इमरजेंसी ट्रैवल असिस्टेंस (80,000 रुपये से 1.6 लाख रुपये तक)
- क्रेडिट फिट प्रोग्राम
- फ्रॉड प्रोटेक्शन (1 लाख रुपये तक)
- मोबाइल वॉलेट प्रोटेक्शन (50,000 रुपये तक)
नए CPP प्लान के फीचर्स, बेनिफिट और कीमतें इस प्रकार हैं –
| कैटेगरी के हिसाब से बेनिफिट | कार्ड प्रोटेक्शन प्लान (CPP) | |||
|---|---|---|---|---|
| कैटेगरी | बेनिफिट डिटेल | क्लासिक | प्रीमियम | प्लेटिनम |
| कार्ड ब्लॉकिंग | Single Call to Block Lost Cards | Yes | Yes | Yes |
| मोबाइल बेनिफिट | SIM Card Blocking Service | Yes | Yes | Yes |
| इमरजेंसी ट्रैवल असिस्टेंट | Emergency Advance - Hotels - Abroad | Rs. 80,000 | Rs. 120,000 | Rs. 160,000 |
| Replacement Travel Ticket Advance - Abroad | Rs. 80,000 | Rs. 120,000 | Rs. 160,000 | |
| क्रेडिट एनालिसिस बेनिफिट | Credit Fit Program | Yes | Yes | Yes |
| कॉम्प्लिमेंटरी फ्रॉड प्रोटेक्शन | Protection against frauds (Transactions involving PIN based Frauds, Phishing, Tele-phishing and Transactions where OTP is not required (if card is lost/stolen)) | Upto Rs. 100,000 | Upto Rs. 100,000 | Upto Rs. 100,000 |
| Number of days covered (prior to notification) | 30 days | 30 days | 30 days | |
| Protection against Card Frauds (card present or card not present transactions - other than the transactions listed above) | up to Rs. 25,000 | up to Rs. 25,000 | up to Rs. 25,000 | |
| up to Rs. 100,000 | up to Rs. 100,000 | up to Rs. 100,000 | ||
| Mobile Wallet Protection (per Membership) - If there is a simultaneous physical loss of the device | Upto Rs. 10,000 | Upto Rs. 10,000 | Upto Rs. 10,000 | |
| Upto Rs. 50,000 | Upto Rs. 50,000 | Upto Rs. 50,000 | ||
| मेंबर्स कवर्ड | Number of members covered under membership | Primary (1 member) | Primary + Spouse (2 members) | Primary + Spouse + Parents (4 members) |
| टैक्स सहित प्लान की कीमत | 999 रुपये | 1,499 रुपये | 1,999 रुपये | |
नोटिस के मुताबिक, सभी मौजूदा CPP वाले एक्टिव ग्राहक अपनी पॉलिसी रिन्यूअल ड्यू डेट पर अपने-आप नए प्लान वेरिएंट में शिफ्ट हो जाएंगे. यह प्रक्रिया 16 सितंबर 2025 से शुरू होगी. कंपनी ने साफ किया है कि ग्राहकों को इसके बारे में जानकारी उनके रिन्यूअल ड्यू डेट से कम से कम 24 घंटे पहले SMS या ईमेल के जरिए दे दी जाएगी.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us