scorecardresearch

Post Office RD : पोस्‍ट ऑफिस की आरडी से जुटाना चाहते हैं 10 लाख रुपये, हर महीने कितना करें डिपॉजिट

Recurring Deposit vs FD : फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट में जहां आपको किसी भी स्कीम में एक मुश्त पैसा लगाना पड़ता है. आरडी में आप एसआईपी (SIP) की तरह अलग अलग इंस्टालमेंट में मंथली बेसिस पर निवेश कर सकते हैं.

Recurring Deposit vs FD : फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट में जहां आपको किसी भी स्कीम में एक मुश्त पैसा लगाना पड़ता है. आरडी में आप एसआईपी (SIP) की तरह अलग अलग इंस्टालमेंट में मंथली बेसिस पर निवेश कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Post Office RD returns, Post Office RD 5000 per month, Post Office RD maturity value, Post Office Recurring Deposit benefits, पोस्ट ऑफिस आरडी रिटर्न, पोस्ट ऑफिस आरडी ब्याज दर, पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम फायदे, 5000 रुपये आरडी निवेश

RD Investment : रिकरिंग डिपॉजिट में आप म्‍यूचुअल फंड एसआईपी की तरह हर महीने छोटी छोटी रकम जमा कर सकते हैं. (AI Image)

Recurring Deposit Calculator : रिकरिंग डिपॉजिट (RD) सुरक्षित निवेश चाहने वालों के लिए एक पॉपुलर विकल्‍प है, जिसमें एक ही बार पूंजी ब्‍लॉक करने की जरूरत नहीं होती. रिकरिंग डिपॉजिट में आप म्‍यूचुअल फंड एसआईपी की तरह हर महीने छोटी छोटी रकम जमा कर सकते हैं. पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) में रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट खोलने की सुविधा है.

रिकरिंग डिपॉजिट पर ब्‍याज भी एफडी की तरह ही मिलता है. वहीं इससे लंबी अवधि के लिए निवेश को बढ़ावा मिलता है. यहां कैलकुलेटर से समझ सकते हैं कि अगर आपको 5 साल में आरडी से 10 लाख रुपये जुटाना है, तो हर महीने कितना जमा करना होगा. 

Advertisment

Zerodha NFO : जिरोधा म्‍यूचुअल फंड ने लॉन्‍च किया न्‍यू फंड ऑफर, स्‍मॉलकैप शेयरों में निवेश कर कमाई का मौका

FD की तुलना में किस बात का फायदा

रिकरिंग डिपॉजिट भी एफडी (Fixed Deposit) की ही तरह निवेश का विकल्‍प है, लेकिन यहां निवेशकों को कुछ सहूलियत मिल जाती है. फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट में जहां आपको किसी भी स्कीम में एक मुश्त पैसा लगाना पड़ता है. आरडी में आप एसआईपी (SIP) की तरह अलग अलग इंस्टालमेंट में मंथली बेसिस पर निवेश कर सकते हैं.

इसमें आपके खाते में ब्याज तिमाही आधार पर कंपाउंडिंग होकर जुड़ती है. इसमें कम से कम 100 रुपये से खाता खोलना जरूरी है. अधिकतम कितनी भी रकम हर महीने जमा कर सकते हैं. आरडी में कोई अडल्ट सिंगल अकाउंट खोल सकता है. एक शख्स अलग अलग कितने भी आरडी अकाउंट खोल सकता है. 

Highest Return : 15 साल में 15 गुना रिटर्न वाली म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम, हर साल 20% की दर से रिटर्न देने का कमाल

कितने साल कर सकते हैं जमा

आरडी अकाउंट, 5 साल और 10 साल के लिए ओपेन कर सकते हैं. आम तौर पर इसमें 5 साल के लिए या 10 साल के लिए लोग निवेश करते हैं. फाइनेंशियल टारगेट के हिसाब से आरडी टेन्योर का चुनाव करना चाहिए. वहीं आरडी स्कीम मैन्योर होने से पहले निकासी से बचना चाहिए. इसके लिए मैच्योरिटी के पहले डाकघर को सूचना देनी होती है. अकाउंट ओपनिंग के 3 साल बाद अकाउंट की प्रीमैच्योर क्लोजिंग हो सकती है. लेकिन तब बचत खाते पर मिलने वाले ब्याज के हिसाब से ही आपका ब्याज मिलेगा. 

2050 तक 2 करोड़ जुटाने का है लक्ष्य, 5 साल देरी की तो 86% ज्यादा करनी होगी SIP

10 लाख जुटाने के लिए कितना करें निवेश  

मंथली जमा: 14,000 रुपये
अवधि: 5 साल
ब्याज दर: 6.7 फीसदी सालाना
कुल निवेश: 8,40,000 रुपये
मैच्योरिटी पर रकम: 9,99,122 रुपये

अगर 10 साल निवेश बनाए रखें 

मंथली जमा: 14,000 रुपये
अवधि: 10 साल
ब्याज दर: 6.7 फीसदी
कुल निवेश: 16,80,000 रुपये
मैच्योरिटी पर रकम: 23,91,964 रुपये

Return King : निप्‍पॉन इंडिया की हाई रेटेड स्‍कीम ने 12 साल में 17 गुना बढ़ाई दौलत, SIP हो या लम्‍प सम, 25% की दर से दिया रिटर्न

ब्याज कैसे होता है कैलकुलेट

M = R <(1+i)n – 1> divided by 1-(1+i)(-1/3)

M: RD की मेच्योरिटी वैल्यू
R: RD के मंथली इंस्टालमेंट की संख्या
n: टेन्योर (कुल तिमाही की संख्या)
I: ब्याज दर/400

अगर एक मुश्त रकम जमा करें

A = P (1 + r/n) ^ nt

A: फाइनल अमाउंट
P: कुल कितना निवेश किया
r: ब्याज दर
n: एक साल में ब्याज कितनी बार कंपांउंड हुआ
t: आरडी का कुल टेन्योर

RD Recurring Deposit Post Office