scorecardresearch

Zerodha NFO : जिरोधा म्‍यूचुअल फंड ने लॉन्‍च किया न्‍यू फंड ऑफर, स्‍मॉलकैप शेयरों में निवेश कर कमाई का मौका

Zerodha Fund House : डिजिटल-फर्स्ट एसेट मैनेजमेंट कंपनी जिरोधा फंड हाउस अपने पोर्टफोलियो का विस्‍तार कर रहा है. इसके तहत फंड हाउस ने 25 अगस्‍त 2025 को जिरोधा निफ्टी स्मॉलकैप 100 ETF लॉन्च करने की घोषणा की है.

Zerodha Fund House : डिजिटल-फर्स्ट एसेट मैनेजमेंट कंपनी जिरोधा फंड हाउस अपने पोर्टफोलियो का विस्‍तार कर रहा है. इसके तहत फंड हाउस ने 25 अगस्‍त 2025 को जिरोधा निफ्टी स्मॉलकैप 100 ETF लॉन्च करने की घोषणा की है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
nfo, new fund offer, nfo alert, nfo updates, Zerodha Nifty Smallcap 100 ETF, Zerodha Fund House, Zerodha Mutual Fund

Mutual Fund New Scheme : यह फंड निवेशक के प्रमुख पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए बनाया गया है. (Image : Pixabay)

Zerodha Nifty Smallcap 100 ETF : डिजिटल-फर्स्ट एसेट मैनेजमेंट कंपनी जिरोधा फंड हाउस अपने पोर्टफोलियो का विस्‍तार कर रहा है. इसके तहत फंड हाउस ने 25 अगस्‍त 2025 को जिरोधा निफ्टी स्मॉलकैप 100 ETF लॉन्च करने की घोषणा की है. यह एक ओपन-एंडेड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) है, जिसका मकसद निफ्टी स्मॉलकैप 100 टोटल रिटर्न्स इंडेक्स के प्रदर्शन को दोहराना है. यह न्यू फंड ऑफर (NFO) 25 अगस्त 2025 से लेकर 5 सितंबर 2025 तक निवेश के लिए खुला रहेगा.

Highest Return : 15 साल में 15 गुना रिटर्न वाली म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम, हर साल 20% की दर से रिटर्न देने का कमाल

Advertisment

यह फंड निवेशकों को भारत की 100 स्मॉल-कैप कंपनियों में निवेश करने का मौका देता है, जिससे अलग-अलग सेक्टर में निवेश करने का डाइवर्सिफिकेशन मिलता है. हालांकि इन कंपनियों में लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न देने की क्षमता है, लेकिन इनकी कीमतों में उतार-चढ़ाव (वोलैटिलिटी) लार्ज कैप और मिड कैप कंपनियों की तुलना में ज्यादा होता है; इसलिए रिस्‍कोमीटर पर इसे वेरी हाई कैाटेगरी में रखा गया है. 

2050 तक 2 करोड़ जुटाने का है लक्ष्य, 5 साल देरी की तो 86% ज्यादा करनी होगी SIP

Zerodha Nifty Smallcap 100 ETF : एनएफओ की डिटेल 

फंड हाउस : जिरोधा म्‍यूचुअल फंड
इश्‍यू ओपेन डेट : 25 अगस्‍त, 2025
इश्‍यू क्‍लोजिंग डेट : 5 सितंबर, 2025
कैटेगरी : इक्विटी स्‍मॉलकैप  
मिनिमम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,000 रुपये 
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 1 साल के पहले भुनाने पर 1%
रिस्‍कोमीटर : वेरी हाई 
बेंचमार्क : NIFTY Smallcap 100 TRI

NFO : म्‍यूचुअल फंड की 8 नई स्‍कीम में निवेश का मौका, 100 से 5,000 रुपये लगाकर कमा सकते हैं मुनाफा

छोटी कंपनियों की ग्रोथ क्षमता का फायदा

जिरोधा फंड हाउस के सीईओ, विशाल जैन ने कहा कि जिरोधा निफ्टी स्मॉलकैप 100 ETF छोटे व्यवसायों की विकास क्षमता में निवेश करने का आसान तरीका है. यह फंड निवेशक के मुख्य पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए बनाया गया है और बाजार के उस हिस्से में निवेश का मौका देता है जो तेजी से बढ़ने की क्षमता रखता है. जब यह ETF लिस्ट हो जाएगा, तो निवेशक इसे किसी भी बड़े स्टॉकब्रोकर के जरिए स्टॉक एक्सचेंज पर सिर्फ 1 यूनिट से खरीद और बेच सकेंगे.

Return King : निप्‍पॉन इंडिया की हाई रेटेड स्‍कीम ने 12 साल में 17 गुना बढ़ाई दौलत, SIP हो या लम्‍प सम, 25% की दर से दिया रिटर्न

कई स्‍मॉल कैप में लार्ज कैप बनने की क्षमता 

जिरोधा फंड हाउस के CBO, वैभव जालान ने कहा कि फंड हाउस आसान और पारदर्शी प्रोडक्ट्स के जरिए हर किसी को कैपिटल मार्केट तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. आज के कई बड़े मार्केट लीडर्स कभी छोटे बिजनेस (स्मॉलकैप) थे, और यह ETF निवेशकों को आने वाले कल के संभावित लीडर्स की ग्रोथ में शामिल होने का मौका देता है. जिरोधा निफ्टी स्मॉलकैप 100 ETF का न्यू फंड ऑफर (New Fund Offer) अब लाइव है.

(नोट : इस आर्टिकल का उद्देश्य जानकारी देना है, ना कि यह निवेश की सलाह है. किसी भी इंडेक्स में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Zerodha New Fund Offer Nfo