/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/25/11gZmd3M16t3stMSQXo9.jpg)
Best Stocks to Buy : फंडामेंटली मजबूत कुछ स्टॉक आने वाले 3 से 4 हफ्तों में तेज रैली दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)
Stock Market Investment Ideas : क्या आप बाजार में शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगाकर 3 से 4 हफ्तों में हाई रिटर्न चाहते हैं. अगर हां तो आपके पास अच्छा मौका है. फंडामेंटली मजबूत कुछ स्टॉक आने वाले 1 महीने के अंदर तेज रैली दिखाने को तैयार (Stocks to Buy) हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे 3 शेयरों की लिस्ट (Stock Tips) दी है, जो अगले 21 से 28 दिनों में करंट प्राइस से 9 से 15 फीसदी तक मजबूत हो सकते हैं.
यानी आप 1 महीने के लिए (Short Term Investment) बाजार में 1 लाख रुपये लगाकर उस पर 15,000 रुपये तक मुनाफा कमा सकते हैं. ये शेयर ब्रेक आउट के बाद टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और इनमें तेजी बने रहने के संकेत मिल रहे हैं. इन शेयरों की लिस्ट में डालमिया भारत (Dalmia Bharat), आइशर मोटर्स (Eicher Motors) और सीजी पावर ऐंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशन्स (CG Power and Industrial Solutions) शामिल हैं.
Dalmia Bharat
CMP : 2402 रुपये
Buy Range : 2370-2322 रुपये
Stop loss : 2240 रुपये
रिटर्न अनुमान : 9%–11%
एक्सिस सिक्योरिटी की वीकली टेक्निकल रिपोर्ट में कहा गया है कि डालमिया भारत (DALBHARAT) ने 2,350 के रेंज पर मीडियम-टर्म डाउनवर्ड ट्रेंडलाइन को तोड़कर मजबूत ब्रेकआउट दिया है. यह ब्रेकआउट वीकली चार्ट पर बने बुलिश कैंडल से समर्थित है, जो शेयर में आगे भी तेजी जारी रहने का संकेत देता है. रिपोर्ट के अनुसार, स्टॉक अपने 20, 50, 100 और 200-दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का शेयर हायर हाई–हायर लो पैटर्न बनाए हुए है और राइजिंग ट्रेंडलाइन से ऊपर टिका हुआ है. टेक्निकल एनालिसिस के मुताबिक, इसमें सतत खरीदारी की दिलचस्पी देखी जा रही है. मोमेंटम इंडिकेटर RSI भी 50 से ऊपर बना हुआ है और तेजी की ओर बढ़ रहा है. एक्सिस सिक्योरिटी का अनुमान है कि डालमिया भारत आने वाले 3-4 हफ्तों में 2,558 से 2,600 रुपये के स्तर तक जा सकता है.
Eicher Motors
CMP : 6103 रुपये
Buy Range : 6040-5900 रुपये
Stop loss : 5700 रुपये
रिटर्न अनुमान : 9%–12%
वीकली रिपोर्ट के मुताबिक Eicher Motors Ltd. के शेयर ने 5,930 रुपये के स्तर पर Rounded Bottom पैटर्न से निर्णायक ब्रेकआउट दिया है. साप्ताहिक चार्ट पर बनी बुलिश कैंडल यह दिखाती है कि स्टॉक ने कंसोलिडेशन फेज खत्म कर दिया है और अब मध्यम अवधि के अपट्रेंड में है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बढ़ते वॉल्यूम और साप्ताहिक अपर बोलिंजर बैंड के ऊपर क्लोजिंग, स्टॉक में खरीदारी का संकेत दे रहे हैं. वहीं, RSI इंडिकेटर ने भी सकारात्मक ट्रेंड की पुष्टि की है. Axis Securities का अनुमान है कि अगले 3-4 हफ्तों में Eicher Motors का शेयर 6,510 से 6,700 रुपये तक पहुंच सकता है.
CG Power and Industrial Solutions
CMP : 694 रुपये
Buy Range : 687-673 रुपये
Stop loss : 644 रुपये
रिटर्न अनुमान : 11%–15%
वहीं, CG Power ने 686 के स्तर पर फॉलिंग चैनल के ऊपर ब्रेकआउट दिया है, जिसे बढ़ते वॉल्यूम्स का समर्थन मिला है. यह ब्रेकआउट मध्यम अवधि के अपट्रेंड की शुरुआत मानी जा रही है. कंपनी का शेयर 645 के स्तर पर बने फिबोनाची रिट्रेसमेंट सपोर्ट से ऊपर टिके रहने में सफल रहा है. डेली RSI का अपने सिग्नल लाइन के ऊपर निकलना तेजी के मोमेंटम को और मजबूत करता है. Axis Securities का अनुमान है कि आने वाले 3-4 हफ्तों में शेयर का भाव 752 से 780 रुपये तक जा सकता है.
Also read : RIL का स्टॉक दे सकता है 29% रिटर्न, AGM के किन एलानों से दिख रहा है मजबूत भविष्य
(Disclaimer: स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)