/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/02/sbi-credit-card-rules-2025-07-02-17-07-37.jpg)
SBI Cards : अगर आप इन कार्ड्स का इस्तेमाल करते हैं तो अपने कार्ड के फायदे और चार्जेज को दोबारा ध्यान से चेक करें. (FE Representative)
SBI credit card payment rules : अगर आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड यूजर हैं, तो यह खबर आपके काम की है. एसबीआई कार्ड ने चुनिंदा कार्ड के लिए नियमों में कुछ बड़े बदलावों की घोषणा की है, जो 15 जुलाई 2025 से प्रभावी होंगे. ये बदलाव एसबीआई कार्ड पेमेंट सिस्टम और कुछ कार्ड पर मिलने वाले फायदों से जुड़े हैं. इन बदलावों के बारे में एक-एक करके समझते हैं:
मिनिमम अमाउंट ड्यू (MAD) का नया तरीका
15 जुलाई 2025 से क्रेडिट कार्ड का न्यूनतम भुगतान इस नए फॉर्मूले से निकाला जाएगा:
100% GST
100% EMI की राशि
100% शुल्क/फीस
100% ब्याज/फाइनेंस चार्ज
ओवरलिमिट राशि (अगर है)
बाकी बचे बिल का 2% हिस्सा
मतलब अब सिर्फ थोड़ी-सी राशि देकर बच नहीं पाएंगे. आपको ज्यादा भुगतान करना होगा, वरना बकाया बढ़ता जाएगा.
पेमेंट सेटलमेंट का तरीका भी बदला
अब जब भी आप कोई पेमेंट करेंगे, तो वह इस क्रम में एडजस्ट होगा:
GST
EMI
शुल्क/फीस
ब्याज
बैलेंस ट्रांसफर
रिटेल खर्चे
अंत में, कैश एडवांस
यानी अगर आपने कोई पुराना चार्ज या ब्याज नहीं चुकाया है, तो आपकी नई पेमेंट पहले उसी में जाएगी. इससे असली खर्चे पर ब्याज चलता रहेगा.
अब फ्री एयर एक्सीडेंट कवर नहीं मिलेगा
अभी तक कुछ SBI कार्ड्स पर 50 लाख से 1 करोड़ रुपये तक का फ्री हवाई दुर्घटना बीमा मिलता था. लेकिन अब ये बंद किया जा रहा है.
11 अगस्त 2025 से ये सुविधा इन कार्ड्स पर बंद होगी :
UCO Bank SBI Card ELITE
Central Bank of India SBI Card ELITE
PSB SBI Card ELITE
KVB SBI Card ELITE
KVB SBI Signature Card
Allahabad Bank SBI Card ELITE
इसी तरह, यूको बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एसबीआई कार्ड प्राइम, पीएसबी एसबीआई कार्ड प्राइम, केवीबी एसबीआई कार्ड प्राइम, करूर वैश्य बैंक एसबीआई प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड, साउथ इंडियन बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम, साउथ इंडियन बैंक एसबीआई प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड, कर्नाटक बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम, कर्नाटक बैंक एसबीआई प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड, सिटी यूनियन बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम, इलाहाबाद बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम, यूबीआई एसबीआई प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड, ओबीसी एसबीआई वीज़ा प्लेटिनम कार्ड, फेडरल बैंक एसबीआई प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड, बीओएम एसबीआई प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड पर वर्तमान में दी जाने वाली 50 लाख रुपये की कॉम्प्लिमेंट्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवरेज भी बंद कर दी जाएगी.
कुछ और जरूरी बदलाव
28 मार्च 2025 : Yatra SBI Credit Card का इश्यू बंद कर दिया गया है.
1 अप्रैल 2025 : Club Vistara SBI Card और Club Vistara SBI Card PRIME पर जो फ्री टिकट मिलती थी, वह बंद हो गई हैं.
हालांकि, इन कार्ड्स की रिन्यूवल फीस भी माफ कर दी गई है।
11 मार्च 2025 : Etihad Guest SBI Credit Card और Etihad Guest Premier SBI Credit Card दोनों को पूरी तरह बंद कर दिया गया है.
अब कार्ड यूजर्स को क्या करना चाहिए?
अगर आप इन कार्ड्स का इस्तेमाल करते हैं तो अपने कार्ड के फायदे और चार्जेज को दोबारा ध्यान से चेक करें. जिन कार्ड्स पर पहले हवाई बीमा कवर मिलता था, वह अब नहीं मिलेगा. आप विचार कर सकते हैं कि अपने कार्ड को अपग्रेड करें या नहीं? या फिर जरूरत ना हो तो बंद कर देना चाहिए.