/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/02/JEHOkIzqyAIvfzTdI7vV.jpg)
SBI credit card rule change: एसबीआई कार्ड के नए नियम 1 सितंबर 2025 से लागू हो जाएंगे. (Image : Pixabay)
SBI Credit Card Reward Points Rule Change: एसबीआई कार्ड ने अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़े रिवॉर्ड प्रोग्राम में बड़े बदलाव किए हैं. नए नियम 1 सितंबर 2025 से लागू हो जाएंगे. नए नियमों के तहत कुछ खास एसबीआई क्रेडिट कार्ड धारकों को डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म पर खर्च करने या सरकारी लेनदेन करने पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स नहीं मिलेंगे. इस बदलाव का असर खास तौर पर उन लोगों पर पड़ेगा, जो अक्सर ऑनलाइन गेमिंग या सरकारी पोर्टल्स पर पेमेंट करने के लिए अपने SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं.
किन ग्राहकों पर पड़ेगा असर
एसबीआई कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 1 सितंबर 2025 से लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड (Lifestyle Home Centre SBI Card), लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड सेलेक्ट (Lifestyle Home Centre SBI Card SELECT) और लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड प्राइम (Lifestyle Home Centre SBI Card PRIME) पर डिजिटल गेमिंग और सरकारी ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलना बंद हो जाएगा. यानी अगर आप इन कार्ड्स से ऑनलाइन गेमिंग क्रेडिट खरीदते हैं या सरकारी पोर्टल्स पर कोई भुगतान करते हैं तो अब उसके बदले में कोई रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं जुड़ेंगे.
दिसंबर 2024 में भी हुए थे बदलाव
यह पहली बार नहीं है जब एसबीआई कार्ड ने रिवॉर्ड प्वाइंट्स से जुड़े नियमों में बदलाव किया है. इससे पहले दिसंबर 2024 में भी कुछ कार्ड्स पर डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म पर किए गए खर्च पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स बंद कर दिए गए थे. इसका मतलब है कि एसबीआई समय-समय पर अपने रिवॉर्ड प्रोग्राम को अपडेट करता रहता है, ताकि कार्ड्स का इस्तेमाल और भी संतुलित ढंग से किया जा सके.
HDFC बैंक ने भी बदले हैं नियम
केवल एसबीआई कार्ड ही नहीं, बल्कि अन्य बड़े बैंक भी इसी तरह के बदलाव कर चुके हैं. जून 2025 में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने भी घोषणा की थी कि 1 जुलाई 2025 से स्किल-बेस्ड ऑनलाइन गेमिंग पर किए गए ट्रांजैक्शन पर अब कोई रिवॉर्ड प्वाइंट्स नहीं दिए जाएंगे. यानी क्रेडिट कार्ड कंपनियां धीरे-धीरे उन कैटेगरी पर प्वाइंट्स देने से पीछे हट रही हैं, जहां खर्च को वे स्थायी या प्रोत्साहित करने योग्य नहीं मानते.
रिवॉर्ड प्वाइंट्स के बारे में जरूरी जानकारी
एसबीआई कार्डधारकों के मन में यह सवाल भी उठता है कि रिवॉर्ड प्वाइंट्स का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है और क्या इसमें कोई फीस लगती है. एसबीआई कार्ड के नियमों के मुताबिक, रिवॉर्ड रिडेम्पशन पर 99 रुपये फीस और टैक्स देना होता है. यह फीस प्रोडक्ट की डिलीवरी और प्रोसेसिंग चार्ज के तौर पर ली जाती है.
रिवॉर्ड प्वाइंट्स रिडीम करने के लिए दोबारा रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होती. ग्राहक अपने मौजूदा यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन करके प्वाइंट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि रिवॉर्ड से खरीदे गए प्रोडक्ट सिर्फ कार्डधारक के रजिस्टर्ड पते पर ही भेजे जाते हैं.
Also read : PPF में इनवेस्टमेंट आपको कैसे बना सकता है करोड़पति, समझ लें तरीका और कैलकुलेशन
ग्राहक अपने रिवॉर्ड प्वाइंट्स से कार्ड की बकाया रकम का भुगतान भी कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए कम से कम 2,000 प्वाइंट्स का इस्तेमाल करना जरूरी है. ध्यान देने वाली बात यह है कि अलग-अलग एसबीआई कार्ड्स के प्वाइंट्स को आपस में जोड़ा या ट्रांसफर नहीं किया जा सकता. हर कार्ड पर जो प्वाइंट्स मिलते हैं, वे सिर्फ उसी कार्ड पर रिडीम किए जा सकते हैं.