scorecardresearch

SBI Credit Card: सोमवार से बदल रहे हैं एसबीआई क्रेडिट कार्ड के पेमेंट रूल्स, नहीं मिलेंगे रिवार्ड प्वॉइंट, यूजर हैं तो समझ लें पूरी डिटेल

SBI Credit Cards : कल यानी 1 सितंबर 2025 से एसबीआई कार्ड के कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर पेमेंट से जुड़े कुछ नियम बदल रहे हैं. ऐसे में आपको इन नए नियमों की पूरी जानकारी जरूर लेनी चाहिए, ताकि भविष्य में किसी तरह की परेशानी न हो.

SBI Credit Cards : कल यानी 1 सितंबर 2025 से एसबीआई कार्ड के कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर पेमेंट से जुड़े कुछ नियम बदल रहे हैं. ऐसे में आपको इन नए नियमों की पूरी जानकारी जरूर लेनी चाहिए, ताकि भविष्य में किसी तरह की परेशानी न हो.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
SBI Card

SBI Card के चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स पर सोमवार 1 सितबर 2025 से डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म्स, मर्चेंट्स और सरकारी ट्रांजेक्शन्स पर रिवॉर्ड प्वॉइंट्स नहीं मिलेंगे. (Image: sbicard.com)

SBI Credit Card New rule effective from Septmber 1: कल यानी सोमवार से नया महीना शुरू हो रहा है और सितंबर अपने साथ SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए कई अहम बदलाव लेकर आ रहा है. नए नियमों के तहत कुछ खास SBI कार्ड धारकों को डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म या सरकारी पोर्टल्स पर भुगतान करने पर अब रिवॉर्ड प्वाइंट्स नहीं मिलेंगे. साथ ही इसी महीने में रिवाइज्ड कार्ड प्रोटेक्शन प्लान (CPP) भी लागू होगा. जिससे मौजूदा CPP सब्सक्राइबर्स को कम कीमत में कार्ड और वॉलेट सुरक्षा से लेकर ट्रैवल और फ्रॉड प्रोटेक्शन तक का व्यापक कवरेज मिलेगा.

किन ग्राहकों पर पड़ेगा असर

एसबीआई कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक सोमवार 1 सितंबर 2025 से लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड (Lifestyle Home Centre SBI Card), लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड सेलेक्ट (Lifestyle Home Centre SBI Card SELECT) और लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड प्राइम (Lifestyle Home Centre SBI Card PRIME) पर डिजिटल गेमिंग और सरकारी ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलना बंद हो जाएगा. यानी अगर आप इन कार्ड्स से ऑनलाइन गेमिंग क्रेडिट खरीदते हैं या सरकारी पोर्टल्स पर कोई भुगतान करते हैं तो अब उसके बदले में कोई रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं जुड़ेंगे.

Advertisment

Also read : Car Loan: कार खरीदने के लिए 5 लाख रुपये चाहिए कर्ज, मंथली कितनी बनेगी EMI, कहां मिल रहा है सस्ता कार लोन

16 सितंबर से लागू हो रहा नया CPP प्लान

इसके अलावा, 16 सितंबर 2025 से SBI अपने सभी क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए नया क्रेडिट कार्ड प्रोटेक्शन प्लान लागू करने जा रहा है. इस योजना के तहत सभी मौजूदा CPP सब्सक्राइबर्स को उनके रिन्यूअल डेट के अनुसार ऑटोमैटिकली अपडेटेड प्लान वेरिएंट में माइग्रेट कर दिया जाएगा. इस माइग्रेशन के बाद ग्राहकों को नए प्लान के फीचर्स और संशोधित कीमत उनके मौजूदा प्लान के अनुसार उपलब्ध होंगे.

अपडेटेड कार्ड प्रोटेक्शन प्लान के तहत मौजूदा CPP सब्सक्राइबर्स को उनके रिन्यूअल डेट के अनुसार ऑटोमैटिकली नए प्लान वेरिएंट्स में माइग्रेट कर दिया जाएगा. कंपनी कार्डहोल्डर्स को इस बदलाव की जानकारी उनके रिन्यूअल की तारीख से लगभग 24 घंटे पहले मैसेज या ईमेल के जरिए भेजेगी.

Also read : ITR Filing Deadline: 4.18 करोड़ फाइल आईटीआर में से अब तक सिर्फ 2.6 करोड़ ही किए गए हैं प्रोसेस, क्या इनकम टैक्स विभाग बढ़ाएगी डेडलाइन?

कम पैसे में मिलेंगे ढेरों बेनिफिट

नए प्लान में कार्ड ब्लॉकिंग, सिम कार्ड ब्लॉकिंग, आपातकालीन ट्रैवल असिस्टेंस, क्रेडिट फिट प्रोग्राम, फ्रॉड प्रोटेक्शन और मोबाइल वॉलेट सुरक्षा जैसी कई महत्वपूर्ण सुविधाएं शामिल होंगी. इसके साथ ही कार्डहोल्डर्स को विदेश यात्रा के दौरान होटल और टिकट के एडवांस की सुविधा भी बेहतर स्तर पर मिलेगी.

4 नहीं, अब सिर्फ 3 होंगे सस्ते सब्सक्रिप्शन प्लान

पहले चार कैटेगरी के बजाय अब तीन नई कैटेगरी - Classic, Premium और Platinum - पेश की गई हैं. इनमें अधिक सुरक्षा और लाभ कम कीमत पर मिलेंगे. उदाहरण के तौर पर, Classic प्लान की कीमत 999 रुपये, Premium 1,499 रुपये और Platinum 1,999 रुपये एमआरपी तय की गई है. इन प्लान्स में कार्ड और वॉलेट सुरक्षा से लेकर ट्रैवल और फ्रॉड प्रोटेक्शन तक का व्यापक कवरेज मिलेगा.

Also read : Gold : केंद्रीय बैंकों के पास अमेरिकी ट्रेजरी से ज्यादा गोल्ड, 30 साल में पहली बार बदला ग्लोबल ट्रेंड

SBI का कहना है कि यह नया कार्ड प्रोटेक्शन प्लान ग्राहकों को फोन और डिजिटल लेनदेन में होने वाले फ्रॉड से बेहतर सुरक्षा देगा. मोबाइल वॉलेट सुरक्षा से मोबाइल डिवाइस खो जाने पर भी आर्थिक नुकसान से बचाव होगा. साथ ही, नई प्रीमियम दरें ग्राहकों की जरूरत और बजट के अनुसार सुलभ विकल्प प्रदान करती हैं, जिससे ग्राहक अपनी आवश्यकताओं के अनुसार प्लान चुन सकेंगे.

उम्मीद है कि अपडेटेड कार्ड प्रोटेक्शन प्लान SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स के वित्तीय लेनदेन को अधिक सुरक्षित और भरोसेमंद बनाने वाला होगा, जो लेटेस्ट तकनीक और प्रोटेक्शन के साथ एसबीआई कार्डहोल्डर्स को बेहतर सेफ्टी एक्सपीरियंस देगा.

Credit Card SBI Card Sbi