scorecardresearch

SBI GI Result : एसबीआई जनरल इंश्योरेंस का मुनाफा 112% और ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम 10.6% बढ़ा, इंडस्ट्री एवरेज से बेहतर रही ग्रोथ

SBI General Insurance Result : एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बेहतरीन नतीजों का एलान किया है. कंपनी ने 509 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है, जो पिछले साल की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा है.

SBI General Insurance Result : एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बेहतरीन नतीजों का एलान किया है. कंपनी ने 509 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है, जो पिछले साल की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
SBI General Insurance result FY25, SBI GI profit growth

SBI General Insurance ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बेहतरीन नतीजों का एलान किया है. (Image : Freepik)

SBI General Insurance Result : एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बेहतरीन नतीजों का एलान किया है. कंपनी ने इस दौरान 509 करोड़ रुपये का मुनाफा (PAT) कमाया है, जो पिछले साल की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा है. साथ ही, कंपनी का ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम भी 10.6% बढ़ा है, जो इंडस्ट्री की औसत ग्रोथ से लगभग डेढ़ गुना अधिक है. ये आंकड़े बताते हैं कि कंपनी तेज़ी से आगे बढ़ रही है और बाज़ार में अपनी पकड़ को और मजबूत कर रही है.

हेल्थ इंश्योरेंस में 19.2%, मोटर पॉलिसी में 31.2% ग्रोथ 

SBI जनरल इंश्योरेंस ने इस साल 14,140 करोड़ रुपये का ग्रॉस रिटर्न प्रीमियम हासिल किया, जिसमें 11.1% की सालाना बढ़त दर्ज की गई है. अगर हम अकाउंटिंग के कुछ तकनीकी नियमों का असर अलग कर दें, तो ये ग्रोथ 14.5% तक पहुंचती है. जबकि इंडस्ट्री की औसत ग्रोथ रेट सिर्फ 6.2% रही. यानी इंडस्ट्री के एवरेज की तुलना में SBI जनरल इंश्योरेंस का प्रदर्शन कहीं ज्यादा दमदार रहा. कंपनी ने हेल्थ इंश्योरेंस में 19.2% और मोटर पॉलिसी में 31.2% की बढ़ोतरी दर्ज की है, जिसका कुल ग्रोथ में बड़ा योगदान रहा है. मरीन कार्गो, इंजीनियरिंग और कॉर्पोरेट बीमा जैसे क्षेत्रों में भी अच्छा विस्तार देखने को मिला है.

Advertisment

Also read : BHIM App UPI Circle : भीम ऐप ने यूजर्स के लिए शुरू की यूपीआई सर्कल की सुविधा, क्या है इसकी खूबी, कैसे मिलेगा फायदा

कंपनी की प्राइवेट मार्केट हिस्सेदारी में 23 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी दर्ज की गई. पर्सनल एक्सीडेंट (PA) इंश्योरेंस में कंपनी ने लगातार अपनी लीडरशिप कायम रखी है. फाइनेंशियल रेशियो पर नजर डालें तो इसका सॉल्वेंसी रेशियो 2.03 रहा, जबकि रेगुलेटरी बॉडी ने कम से कम 1.50 का स्टैंडर्ड तय किया है. इसका मतलब ये है कि कंपनी आर्थिक रूप से मजबूत स्थिति में है.

Also read : Deloitte Internship 2025: डेलॉयट ने किया इंटर्नशिप का एलान, हर महीने मिलेंगे 30 हजार रुपये, चेक करें एलिजिबिलिटी और अप्लाई करने का तरीका

ग्रोथ के साथ ग्राहकों का भरोसा भी जीता : सीईओ 

SBI जनरल इंश्योरेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नवीन चंद्र झा ने कहा, “पिछले कई सालों से हमारी ग्रोथ बाजार से तेज रही है. इस बार हमारा GWP 11.1% बढ़ा है और मुनाफा दोगुना हो गया है, जो हमारी वित्तीय मजबूती को दिखाता है. 15 साल पूरे होने के मौके पर हमारे नतीजे ये बताते हैं कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, वो भी ग्राहकों के भरोसे और सेवा को प्राथमिकता देते हुए.”

Also read : SBI, HDFC, ICICI समेत देश के तमाम बैंकों को इस तारीख तक बदलना होगा अपना डोमेन, RBI ने क्यों दिया ये अहम आदेश

लॉन्ग टर्म ग्रोथ और स्टेबिलिटी 

कंपनी के CFO जीतेन्द्र अत्रा ने कहा, “हमारे FY25 के नतीजे दिखाते हैं कि हम लॉन्ग टर्म ग्रोथ और स्टेबिलिटी के रास्ते पर हैं. हमने इस साल लॉस रेशियो में अच्छा- खासा सुधार किया है, जो ऑपरेशनल एफिशिएंसी और बेहतर मैनेजमेंट का नतीजा है. हमारा फोकस अब भी ग्राहक को अधिक वैल्यू देने और भविष्य के लिए मजबूत आधार तैयार करने पर है.”

Also read : Waaree Energies Stock Price : वारी एनर्जीज में 19% की तूफानी तेजी, स्टॉक पर क्यों टूट पड़े निवेशक?

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने अपनी स्थापना के 15 साल पूरे कर लिए हैं और इस दौरान कंपनी ने पूरे देश में 145 से ज्यादा ब्रांच खोली हैं, जिनके जरिये कंपनी करोड़ों ग्राहकों तक अपनी सर्विसेज पहुंचा रही है. FY25 के प्रदर्शन से यह साफ है कि आने वाले समय में इसका दायरा और असर दोनों बढ़ने वाले है. 

Insurance General Insurance Sbi