/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/21/ZgL6cY7PabCOjS06nxMD.jpg)
Waaree Energies PAT : कंपनी का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना बेसिस पर 34% बढ़कर 618.9 करोड़ तक पहुंच गया. (Pixabay)
Waaree Energies Share Price Today : सोलर मॉड्यूल की मैन्युफैक्चरर और एक्सपोर्टर कंपनी वारी एनर्जीज के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज यह स्टॉक 19 फीसदी मजबूत होकर 3116 रुपये तक के भाव पर (Stocks In Focus) पहुंच गया. असल में आज कंपनी ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं, जो अनुमान से बेहतर रहे हें. जिसके बाद निवेशकों का सेंटीमेंट बेहतर हुआ है. शेयर इस साल अबतक 5 फीसदी और 1 साल में 28 फीसदी मजबूत हुआ है.
मार्च तिमाही के वित्तीय नतीजे
वारी एनर्जीज का रेवेन्यू (Revenue) मार्च तिमाही में 4,003.9 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 2,935.8 करोड़ रुपये था. यानी इसमें 36.4% की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी का मुनाफा (Net Profit) मार्च तिमाही में सालाना बेसिस पर 34.1 फीसदी बढ़कर 618.9 करोड़ तक पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 461.5 करोड़ रुपये था.
EBITDA
EBITDA 120.5 फीसदी बढ़कर 922.6 करोड़ रुपये हो गया. EBITDA मार्जिन 23 फीसदी हो गया, जो पिछले साल 14.3 फीसदी था.
कंपनी ने FY26 के लिए EBITDA लक्ष्य 5,500–6,000 करोड़ रुपये का का रखा है. यह मजबूत मांग और ऑपरेशनल सुधार से हासिल किए जाने की उम्मीद है.
Also Read : Zomato दे सकता है 22% रिटर्न, ब्रोकरेज ने बताया कि ये स्टॉक क्यों बना उसकी पहली पसंद
क्षमता विस्तार
6 GW का इंगट/वेफर प्लांट FY27 तक तैयार हो जाएगा. मॉड्यूल सेगमेंट में वर्तमान क्षमता 15 GW है. FY26-27 में 4.8 GW की अतिरिक्त क्षमता जुड़ने का अनुमान है.
ऑर्डर बुक
कंपनी के पास 47,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर हैं, जो 25 GW के लिए हैं. इनमें से 57 फीसदी ऑर्डर अंतरराष्ट्रीय बाजारों से आए हैं. पिछले तिमाही की तुलना में यह थोड़ा कम है (50,000 करोड़ रुपये).
हालिया डेवलपमेंट
Waaree Energies ने टेक्सास में 1.6 GW क्षमता वाला नया प्लांट स्थापित किया है. यह स्थानीय अमेरिकियों के लिए ग्रीन एनर्जी उपलब्ध कराएगा.
अमेरिकी टैरिफ नियमों के बाद, दक्षिण-पूर्व एशियाई सोलर आयातों ने Waaree जैसी भारतीय कंपनियों को वैश्विक विकल्प बना दिया है.
Waaree Energies के शेयरधारकों की 6 महीने की लॉक-इन अवधि 25 अप्रैल को समाप्त हो रही है.