/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/20/bycZ7iUbQNfSUJZkh3On.jpg)
SBI General Insurance ने वित्त वर्ष 2025 के पहले 9 महीनों के दौरान शानदार प्रदर्शन के आंकड़े जारी किए हैं. (Image : Pixabay)
SBI General Insurance Result : एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने वित्त वर्ष 2025 के पहले नौ महीनों के दौरान शानदार प्रदर्शन के आंकड़े जारी किए हैं. इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट (PAT) 273% की ग्रोथ के साथ 504 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. मोटर, हेल्थ और इंजीनियरिंग सेगमेंट की मजबूती इस ग्रोथ की बड़ी वजह रही है.
नेट प्रॉफिट में जबरदस्त बढ़ोतरी
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने वित्त वर्ष 2025 के पहले नौ महीनों में 504 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 273% यानी करीब पौने तीन गुना है. इस दौरान, ग्रॉस राइटन प्रीमियम (GWP) में 10.9% की वृद्धि हुई, जबकि ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम (GDP) 10.5% बढ़ा. यह ग्रोथ भारतीय इंश्योरेंस इंडस्ट्री की 7.8% की एवरेज ग्रोथ रेट से अधिक है. कंपनी का सॉल्वेंसी रेशियो 2.12 पर है, जो 1.50 की मिनिमम रेगुलेटरी रिक्वायरमेंट से काफी बेहतर है. यह कंपनी के मजबूत फाइनेंशियल बेस और रिस्क मैनेजमेंट की क्षमता को दिखाता है.
मोटर, हेल्थ और इंजीनियरिंग सेगमेंट का योगदान
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के प्रदर्शन को मोटर, हेल्थ और इंजीनियरिंग सेगमेंट की मजबूती से बढ़ावा मिला है. मोटर बीमा में कंपनी ने 39% की सालाना ग्रोथ हासिल की, जिसमें डिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन चैनल का विस्तार और असरदार अंडरराइटिंग स्ट्रैटजी की मुख्य भूमिका रहने वाली है. हेल्थ बीमा में 12% की ग्रोथ हुई, जो सेहत से जुड़ी जागरूकता, हेल्थ कवरेज की बढ़ती मांग और सरकारी नीतियों के कारण संभव हो सका है.
रिस्क मैनेजमेंट और ऑपरेशनल एफीशिएंसी
कंपनी ने अपने ऑपरेशन्स को मजबूत करते हुए वित्त वर्ष 2023-24 के पहले नौ महीनों की तुलना में वित्त वर्ष 2024-25 के 9 महीनों के दौरान अपने लॉस रेशियो में लगभग 4% की कमी की. यह बेहतर रिस्क मैनेजमेंट, कुशल क्लेम प्रॉसेस और डेटा-आधारित स्ट्रैटजी का नतीजा है.
मोटर, हेल्थ और इंजीनियरिंग सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ, नवीन चंद्र झा (Naveen Chandra Jha) ने कहा, "वित्त वर्ष 2025 के पहले नौ महीनों में ग्राहकों पर फोकस करने वाले इन्नोवेशन, ऑपरेशनल एफीशिएंसी और स्टेबल ग्रोथ के लिए हमारी प्रतिबद्धता हमारी मजबूत फाइनेंशियल ग्रोथ की बड़ी वजह है. मोटर, हेल्थ और इंजीनियरिंग सेगमेंट में हमारी उल्लेखनीय ग्रोथ बाजार के रुझानों के बारे में हमारी सतर्कता और पॉलिसीधारकों व स्टेकहोल्डर्स के लिए हमारे डेडिकेशन का नतीजा है."
प्रॉफिटेबिलिटी और सॉल्वेंसी में बेहतर प्रदर्शन
कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO), जितेंद्र अत्रा (Jitendra Attra) ने कहा, "वित्त वर्ष 2025 के पहले 9 महीनों के दौरान हमारा बेहतर वित्तीय प्रदर्शन मजबूत अंडरराइटिंग, टीम के आपसी सहयोग और ऑपरेशनल एफीशिएंसी का परिणाम है. हमारी प्रॉफिटेबिलिटी और सॉल्वेंसी में हुई अच्छी-खासी ग्रोथ, हमारे बिजनेस के मजबूत बेस और बाजार के बदलते माहौल के प्रति हमारी एडॉप्टेबिलिटी की तरफ इशारा करती है."