scorecardresearch

SIP में 10,000 मंथली निवेश : 15 साल के प्लान से 1 करोड़ का टारगेट पूरा, टॉप 5 म्यूचुअल फंड

Long-term SIP returns India : इक्विटी म्यूचुअल फंड का रिटर्न चार्ट देखें तो 10 से 15 साल में ज्‍यादातर फंड का रिटर्न डबल डिजिट में रहा है. एक्‍सपर्ट भी एसआईपी के जरिए लॉन्‍ग टर्म में वेल्‍थ क्रिएशन की सलाह देते हैं.

Long-term SIP returns India : इक्विटी म्यूचुअल फंड का रिटर्न चार्ट देखें तो 10 से 15 साल में ज्‍यादातर फंड का रिटर्न डबल डिजिट में रहा है. एक्‍सपर्ट भी एसआईपी के जरिए लॉन्‍ग टर्म में वेल्‍थ क्रिएशन की सलाह देते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
SIP return, Mutual fund SIP, Monthly SIP investment, SIP 10,000 per month, SIP 15 years, SIP 1 crore target, SIP calculator, Long-term SIP returns, SIP growth in 15 years, Mutual fund investment India

SIP Return : म्‍यूचुअल फंड की 5 इक्विटी स्‍कीम ऐसी हैं, जिन्‍होंने 15 साल में 17.50 फीसदी से 22.75 फीसदी एनुअलाइज्‍ड एसआईपी रिटर्न दिया है. (AI Image)

SIP Investment Guide : अगर म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) में एसआईपी के जरिए लंबी अवधि तक निवेश करने का लक्ष्‍य है, तो आपको हाई रिटर्न मिलने के चांस बहुत ज्‍यादा हैं. इक्विटी फंड का रिटर्न चार्ट देखें तो 10 से 15 साल में ज्‍यादातर फंड का रिटर्न डबल डिजिट में रहा है. एक्‍सपर्ट भी एसआईपी (SIP) के जरिए लॉन्‍ग टर्म में वेल्‍थ क्रिएशन की सलाह देते हैं. अगर आपने भी एसआईपी का रास्‍ता चुनने का मन बनाया है और हर महीने 10,000 रुपये निवेश करने का तैयार हैं, तो क्‍या 15 साल में 1 करोड़ फंड जुटाने का टारगेट पूरा हो जाएगा. अगर ये सवाल आपके मन में आ रहा है तो यहां 15 साल का रिटर्न चार्ट चेक कर लें. कुछ स्‍कीम ने ऐसा संभव किया है. 

म्‍यूचुअल फंड की 5 इक्विटी स्‍कीम ऐसी हैं, जिन्‍होंने 15 साल में 17.50 फीसदी से 22.75 फीसदी एनुअलाइज्‍ड एसआईपी रिटर्न (SIP Return) दिया है. इन सभी में मंथली 10,000 रुपये का निवेश 15 साल में 1 करोड़ रुपये से 1.40 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, इनमें लम्‍प सम करने पर भी 17.50 से 21 फीसदी सालाना रिटर्न मिला है. यानी इनमें एक मुश्‍त किया गया निवेश 15 साल में 11 से 16.5 गुना बढ़ गया. 

Advertisment

HDFC Mutual Fund : 10 साल के रिटर्न चार्ट पर बेस्‍ट 5 म्‍यूचुअल फंड, 16 से 20% की दर से बढ़ाया पैसा

Nippon India Small Cap Fund

SIP रिटर्न कैलकुलेशन 

15 साल में एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 22.77%
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये 
अपफ्रंट निवेश : 1,00,000 रुपये 
15 साल में कुल निवेश : 19,00,000 रुपये 
15 साल में SIP की वैल्‍यू : 1,43,72,317 रुपये 

लम्‍प सम रिटर्न कैलकुलेटर 

15 साल में एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 20.63%
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
15 साल में 1 लाख की वैल्‍यू : 16.67 लाख रुपये 

फंड का कुल एसेट्स 31 अगस्‍त 2025 तक 64,821 करोड़ रुपये है. इसे वैल्‍यू रिसर्च पर 5 स्‍टार रेटिंग मिली है. रेगुलर प्‍लान का एक्‍सपेंस रेश्‍यो 30 सितंबर 2025 तक 1.40% है. 

POMIS 2025 : एक बार निवेश करें, गारंटीड रिटर्न के साथ हर महीने होगी इनकम, क्या हैं नियम

SBI Small Cap Fund

15 साल में एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 20.81%
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये 
अपफ्रंट निवेश : 1,00,000 रुपये 
15 साल में कुल निवेश : 19,00,000 रुपये
15 साल में SIP की वैल्‍यू : 1,19,66,782 रुपये 

लम्‍प सम रिटर्न कैलकुलेटर 

15 साल में एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 19%
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
15 साल में 1 लाख की वैल्‍यू : 13.59 लाख रुपये 

फंड का कुल एसेट्स 31 अगस्‍त 2025 तक 35,245 करोड़ रुपये है. इसे वैल्‍यू रिसर्च पर 3 स्‍टार रेटिंग मिली है. रेगुलर प्‍लान का एक्‍सपेंस रेश्‍यो 30 सितंबर 2025 तक 1.57% है. 

Gold ETF में रिकॉर्ड निवेश से सितंबर में सोने ने 13 बार बनाया नया रिकॉर्ड, इस साल 47% दे चुका है रिटर्न

Mirae Asset Large & Midcap Fund

15 साल में एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 19.63%
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये 
अपफ्रंट निवेश : 1,00,000 रुपये
15 साल में कुल निवेश : 19,00,000 रुपये 
15 साल में SIP की वैल्‍यू : 1,07,18,394 रुपये 

लम्‍प सम रिटर्न कैलकुलेटर 

15 साल में एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 18.76%
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
15 साल में 1 लाख की वैल्‍यू : 13.18 लाख रुपये 

फंड का कुल एसेट्स 31 अगस्‍त 2025 तक 40,020 करोड़ रुपये है. इसे वैल्‍यू रिसर्च पर 2 स्‍टार रेटिंग मिली है. रेगुलर प्‍लान का एक्‍सपेंस रेश्‍यो 30 सितंबर 2025 तक 1.52% है. 

SBI PPF : 1 लाख सालाना डिपॉजिट पर मिलेंगे 45 लाख रुपये, एसबीआई YONO ऐप से तुरंत उठा सकते हैं फायदा

Edelweiss Mid Cap Fund

15 साल में एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 20.16%
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये 
अपफ्रंट निवेश : 1,00,000 रुपये 
15 साल में कुल निवेश : 19,00,000 रुपये
15 साल में SIP की वैल्‍यू : 1,12,53,307 रुपये 

लम्‍प सम रिटर्न कैलकुलेटर 

15 साल में एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 17.85%
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
15 साल में 1 लाख की वैल्‍यू : 11.75 लाख रुपये 

फंड का कुल एसेट्स 31 अगस्‍त 2025 तक 11,297 करोड़ रुपये है. इसे वैल्‍यू रिसर्च पर 4 स्‍टार रेटिंग मिली है. रेगुलर प्‍लान का एक्‍सपेंस रेश्‍यो 30 सितंबर 2025 तक 1.67% है.

Mutual Fund Gift : म्यूचुअल फंड भी कर सकते हैं गिफ्ट, क्या है इसकी प्रक्रिया और खर्च

HDFC Mid Cap Fund

15 साल में एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 19.64%
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये 
अपफ्रंट निवेश : 1,00,000 रुपये 
15 साल में कुल निवेश : 19,00,000 रुपये
15 साल में SIP की वैल्‍यू : 1,07,21,290 रुपये 

लम्‍प सम रिटर्न कैलकुलेटर 

15 साल में एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 17.77%
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
15 साल में 1 लाख की वैल्‍यू : 11.63 लाख रुपये 

फंड का कुल एसेट्स 30 सितंबर 2025 तक 84,855 करोड़ रुपये है. इसे वैल्‍यू रिसर्च पर 5 स्‍टार रेटिंग मिली है. रेगुलर प्‍लान का एक्‍सपेंस रेश्‍यो 30 सितंबर 2025 तक 1.37% है.

(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Mutual Fund SIP Return