/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/04/nRh6vjrj9L6vIgO67K6H.jpg)
SBI Lakhpati Scheme : हर घर लखपति का मैच्योरिटी पीरियड आमतौर पर 3 साल से 10 साल तक रहता है. (AI Generated)
SBI Har Ghar Lakhpati Scheme calculator : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की 'हर घर लखपति' स्कीम की ब्याज दरों में कुछ बदलाव हुआ है. बैंक ने स्कीम के तहत दी जाने वाली ब्याज दरों में 0.20 फीसदी की कटौती कर दी है. इसमें अब सामान्य नागरिकों को अधिकतम 6.55 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों (सीनियर सिटिजन) को अधिकतम 7.05 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा.
SBI : क्या है हर घर लखपति स्कीम
SBI की 'हर घर लखपति’ योजना एक रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम है. इस स्कीम की मदद से रिटेल निवेशक हर महीने छोटी छोटी रकम निवेश कर बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं. यह एक ऐसी स्कीम (Recurring Deposit) है, जिसमें हर महीने करीब 600 रुपये जमा करके 10 साल में 1 लाख रुपये जुटाए जा सकते हैं. इस स्कीम के तहत आप 1 लाख से बड़ा फंड भी तैयार कर सकते हैं, जो आपके मंथली निवेश की क्षमता पर निर्भर करेगा.
Also Read : NFO Alert : ये फंड 1000 शेयरों में करेगा निवेश, मोतीलाल ओसवाल की नई म्यूचुअल फंड स्कीम
मैच्योरिटी पीरियड और ब्याज
हर घर लखपति का मैच्योरिटी पीरियड आमतौर पर 3 साल से 10 साल तक रहता है. आप इस स्कीम में 3 साल से 10 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं.
3 साल की मैच्योरिटी चुनने पर सामान्य नागरिकों को 6.55 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.05 फीसदी ब्याज मिलता है. 4 साल की मैच्योरिटी चुनने पर भी सामान्य नागरिकों को 6.55 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.05 फीसदी ब्याज मिलता है.
5 साल की मैच्योरिटी चुनने पर सामान्य नागरिकों को 6.30 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 6.80 फीसदी ब्याज मिलता है.
10 साल की मैच्योरिटी चुनने पर भी सामान्य नागरिकों को 6.30 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 6.80 फीसदी ब्याज मिलता है.
नोट : 5 साल से 10 साल की मैच्योरिटी चुनने पर एक समान ब्याज है. 3 साल और 4 साल की अवधि के लिए सबसे ज्यादा ब्याज मिल रहा है.
10 साल में 10 लाख फंड जुटाने के लिए
सामान्य नागरिकों को ब्याज : 6.30% सालाना
मंथली निवेश : 6,000 रुपये
कुल जमा : 7,20,000 रुपये
मैच्योरिटी पर रकम : 10,02,878 रुपये
फायदा : 2,82,878 रुपये
वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज : 6.80% सालाना
मंथली निवेश : 5,825 रुपये
कुल जमा : 6,99,000 रुपये
मैच्योरिटी पर रकम : 10,00,717 रुपये
फायदा : 3,01,717 रुपये
10 साल में 1 लाख फंड जुटाने के लिए
सामान्य नागरिकों को ब्याज : 6.30% सालाना
मंथली निवेश : 6,00 रुपये
कुल जमा : 72,000 रुपये
मैच्योरिटी पर रकम : 1,00,287 रुपये
फायदा : 28,287 रुपये
वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज : 6.80% सालाना
मंथली निवेश : 585 रुपये
कुल जमा : 70,200 रुपये
मैच्योरिटी पर रकम : 1,00,500 रुपये
फायदा : 30,300 रुपये