scorecardresearch

SBI Lakhpati : एसबीआई हर घर लखपति योजना में बदलाव, अब 5,825 रुपये मंथली जमा से मिलेगा 10 लाख फंड

SBI Recurring Deposit Scheme : एसबीआई की हर घर लखपति स्कीम की ब्याज दरों में बदलाव हुआ है. अब सामान्य नागरिकों को अधिकतम 6.55% और वरिष्ठ नागरिकों को अधिकतम 7.05% सालाना ब्याज मिलेगा.

SBI Recurring Deposit Scheme : एसबीआई की हर घर लखपति स्कीम की ब्याज दरों में बदलाव हुआ है. अब सामान्य नागरिकों को अधिकतम 6.55% और वरिष्ठ नागरिकों को अधिकतम 7.05% सालाना ब्याज मिलेगा.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
SBI Lakhpati Scheme, हर घर लखपति, SBI Har Ghar Lakhpati, SBI Savings Scheme, SBI RD, SBI Recurring Deposit, Lakhpati Scheme, SBI Lakhpati Yojana Interest Rate

SBI Lakhpati Scheme : हर घर लखपति का मैच्योरिटी पीरियड आमतौर पर 3 साल से 10 साल तक रहता है. (AI Generated)

SBI Har Ghar Lakhpati Scheme calculator : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की 'हर घर लखपति' स्कीम की ब्याज दरों में कुछ बदलाव हुआ है. बैंक ने स्कीम के तहत दी जाने वाली ब्याज दरों में 0.20 फीसदी की कटौती कर दी है. इसमें अब सामान्य नागरिकों को अधिकतम 6.55 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों (सीनियर सिटिजन) को अधिकतम 7.05 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा.

SBI : क्या है हर घर लखपति स्कीम 

SBI की 'हर घर लखपति’ योजना एक रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम है. इस स्कीम की मदद से रिटेल निवेशक हर महीने छोटी छोटी रकम निवेश कर बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं. यह एक ऐसी स्कीम (Recurring Deposit) है, जिसमें हर महीने करीब 600 रुपये जमा करके 10 साल में 1 लाख रुपये जुटाए जा सकते हैं. इस स्कीम के तहत आप 1 लाख से बड़ा फंड भी तैयार कर सकते हैं, जो आपके मंथली निवेश की क्षमता पर निर्भर करेगा.

Advertisment

Also Read : NFO Alert : ये फंड 1000 शेयरों में करेगा निवेश, मोतीलाल ओसवाल की नई म्यूचुअल फंड स्कीम

मैच्योरिटी पीरियड और ब्याज

हर घर लखपति का मैच्योरिटी पीरियड आमतौर पर 3 साल से 10 साल तक रहता है. आप इस स्कीम में 3 साल से 10 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं.

3 साल की मैच्योरिटी चुनने पर सामान्य नागरिकों को 6.55 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.05 फीसदी ब्याज मिलता है. 4 साल की मैच्योरिटी चुनने पर भी सामान्य नागरिकों को 6.55 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.05 फीसदी ब्याज मिलता है. 

5 साल की मैच्योरिटी चुनने पर सामान्य नागरिकों को 6.30 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 6.80 फीसदी ब्याज मिलता है. 

10 साल की मैच्योरिटी चुनने पर भी सामान्य नागरिकों को 6.30 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 6.80 फीसदी ब्याज मिलता है. 

नोट : 5 साल से 10 साल की मैच्योरिटी चुनने पर एक समान ब्याज है. 3 साल और 4 साल की अवधि के लिए सबसे ज्यादा ब्याज मिल रहा है. 

Also Read : NFO Updates : टाटा म्यूचुअल फंड की नई मिडकैप स्कीम लॉन्च, कैसा है इसका पोर्टफोलियो, क्‍या मिलेगा डिविडेंड

10 साल में 10 लाख फंड जुटाने के लिए 

सामान्य नागरिकों को ब्याज : 6.30% सालाना
मंथली निवेश : 6,000 रुपये 
कुल जमा : 7,20,000 रुपये
मैच्योरिटी पर रकम : 10,02,878 रुपये
फायदा : 2,82,878 रुपये 

वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज : 6.80% सालाना
मंथली निवेश : 5,825 रुपये 
कुल जमा : 6,99,000 रुपये
मैच्योरिटी पर रकम : 10,00,717 रुपये
फायदा : 3,01,717 रुपये

Also Read : EPFO : ईपीएफओ की 3 स्कीम आएंगी काम, नौकरी से लेकर रिटायरमेंट के बाद तक, रुपये पैसे की नहीं रहेगी टेंशन

10 साल में 1 लाख फंड जुटाने के लिए 

सामान्य नागरिकों को ब्याज : 6.30% सालाना
मंथली निवेश : 6,00 रुपये 
कुल जमा : 72,000 रुपये
मैच्योरिटी पर रकम : 1,00,287 रुपये
फायदा : 28,287 रुपये 

वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज : 6.80% सालाना
मंथली निवेश : 585 रुपये 
कुल जमा : 70,200 रुपये
मैच्योरिटी पर रकम : 1,00,500 रुपये
फायदा : 30,300 रुपये

Recurring Deposit Sbi