/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/1Lbw6qXXtM2LQV2Fu7d7.jpg)
Midcap Fund : टाटा निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड के पोर्टफोलियो में आमतौर पर अपने अपने सेक्टर में उभरते हुए मार्केट लीडर शामिल किए जाएंगे. (Pixabay)
Tata Mutual Fund New Scheme, Mutual Fund NFO : टाटा म्यूचुअल फंड ने मिडकैप कैटेगरी में अपनी नई स्कीम टाटा निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड लॉन्च की है. यह न्यू फंड ऑफर (NFO) 2 जून से 16 जून 2025 तक खुला रहेगा. यह एक ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो मुख्य रूप से लीडिंग मिडकैप कंपनियों में निवेश कर, निवेशकों को हाई रिटर्न देने का प्रयास करेगा.
इस फंड (New Fund Offer) में कम से कम 5,000 रुपये के साथ निवेश शुरू किया जा सकता है. इस फंड के लिए बेंचमार्क NIFTY Midcap 150 TRI है. यह फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प है, जो लार्जकैप की तुलना में बेहतर रिटर्न की तलाश में हैं, लेकिन स्मॉलकैप की तुलना में कम रिस्क चाहते हैं.
फंड की डिटेल
फंड हाउस : टाटा म्यूचुअल फंड
इश्यू ओपेन डेट : 2 जून, 2025
इश्यू क्लोजिंग डेट : 16 जून, 2025
टाइप : ओपेन एंडेड
कैटेगरी : इक्विटी मिडकैप
मिनिमम इन्वेस्टमेंट : 5,000 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 15 दिन के अंदर भुनाने पर 0.25%
रिस्कोमीटर : वेरी हाई
बेंचमार्क : NIFTY Midcap 150 TRI
NFO के लॉन्च के मौके पर टाटा एसेट मैनेजमेंट के चीफ बिजनेस ऑफिसर आनंद वरदराजन ने कहा कि मिडकैप भारत के ग्रोथ फ्रंटियर का प्रतिनिधित्व करते हैं. टाटा निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड के माध्यम से निवेशक उन संभावित ग्रोथ सेक्टर्स और कंपनियों में निवेश कर सकते हैं, जिनकी भारत में आर्थिक विकास के नेक्स्ट फेज में अहम भूमिका रहेगी. यह फंड उन लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स के लिए सही है, जो पैसिव इनवेस्टिंग के जरिये ग्रोथ और डायवर्सिफिकेशन का लाभ लेना चाहते हैं.
कैसा होगा फंड का पोर्टफोलियो
निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स में निफ्टी 500 इंडेक्स में शामिल कंपनियों में से 101 से 250 रैंक वाली कंपनियां शामिल होती हैं. इंडेक्स में आमतौर पर अपने अपने सेक्टर में उभरते हुए मार्केट लीडर शामिल किए जाएंगे. इस फंड द्वारा बड़ी मिडकैप कंपनियों को अधिक वेट दिया जाएगा, जबकि छोटी कंपनियों का वेट कम रहेगा. हर मार्च और सितंबर महीने में पोर्टफोलियो को रीबैलेंस किया जाएगा.
पोर्टफोलियो आमतौर पर इंडस्ट्रियल्स, फाइनेंशियल्स, कंज्यूमर गुड्स, हेल्थकेयर, आईटी आदि क्षेत्रों में अच्छी तरह से डाइवर्सिफाइड होगा. कोई भी सेक्टर, इंडेक्स पर हावी नहीं होगा, जिससे रिस्क मैनेजमेंट में मदद मिलेगी.
किसके लिए बेहतर होगा विकल्प
यह म्यूचुअल फंड स्कीम (Tata Nifty Midcap 150 Index Fund) उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प है, जो लार्जकैप कंपनियों के मुकाबले अधिक ग्रोथ और स्मॉलकैप कंपनियों के मुकाबले कम अस्थिरता की संभावनाओं की तलाश कर रहे हैं. साथ ही लार्जकैप के मुकाबले हाई रिटर्न चाहते हैं. टाटा निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड के लिए बेंचमार्क निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स (TRI) है, यानी फंड का लक्ष्य इसी बेंचमार्क के प्रदर्शन को दोहराना है.
डिविडेंड पॉलिसी (Dividend Policy)
योजना के तहत डिविडेंड का डिस्ट्रीब्यूशन (अगर किसी डिविडेंड का एलान होता है), उपलब्ध सरप्लस पर निर्भर करेगा. जिन यूनिट धारकों के नाम रिकॉर्ड डेट पर योजना के रजिस्टर में होंगे, वे इनकम डिस्ट्रीब्यूशन कम कैपिटल विद्ड्रॉल के लिए पात्र होंगे.
योजना के तहत इनकम डिस्ट्रीब्यूशन कम कैपिटल विद्ड्रॉल की घोषणा सिर्फ तभी की जाएगी, जब डिस्ट्रीब्यूशन योग्य सरप्लस उपलब्ध हो और यह फंड मैनेजर के विवेक पर निर्भर करेगा. साथ ही, इसके लिए ट्रस्टीज का अप्रूवल जरूरी होगा. इस योजना के तहत कोई रिटर्न की गारंटी नहीं दी जाती है. सभी इनकम डिस्ट्रीब्यूशन कम कैपिटल विद्ड्रॉल पेमेंट, समय-समय पर लागू होने वाले सेबी (SEBI) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE) के नियमों के अनुसार और उनके अनुपालन में किए जाएंगे.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश करने या नहीं करने की सिफारिश करना नहीं. इक्विटी फंड्स में निवेश के साथ बाजार रिस्क हमेशा ही जुड़ा रहता है. निवेश का कोई भी फैसला स्कीम के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने और अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह लेने के बाद ही करें. )