/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/10/lu82xtKpSp63wkBwaF4n.jpg)
BSE 1000 Return : बीएसई 1000 इंडेक्स ने 1 साल में 9.93%, 3 साल में 14.69% सालाना, 5 साल में 18.88% सालाना और 10 साल में 13.10% सालाना रिटर्न दिया है. (Pixabay)
Motilal Oswal BSE 1000 Index Fund : अगर आपको म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) की किसी नई और इनोवेटिव स्कीम की तलाश है तो आपको इंतजार खत्म होने जा रहा है. मोतीलाल ओसवाल AMC अपना एनएफओ (NFO) मोतीलाल ओसवाल बीएसई 1000 इंडेक्स फंड लेकर आ रही है, जो हाल ही में लॉन्च हुए बीएसई 1000 इंडेक्स को ट्रैक करेगा. यह एनएफओ (New Fund Offer) सब्सक्रिप्शन के लिए 5 जून से 19 जून 2025 तक खुला रहेगा. इस फंड में कम से कम 500 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. तो क्या निवेशकों को 1,000 कंपनियों वाले इंडेक्स को ट्रैक करने वाले इस फंड में निवेश करना चाहिए?
New Fund Offer : फंड की डिटेल
एनएफओ ओपेन डेट : 5 जून, 2025
एनएफओ क्लोजिंग डेट : 19 जून, 2025
टाइप : ओपेन एंडेड
मिनिमम निवेश : 500 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 15 दिन के अंदर भुनाने पर 1%
BSE 1000 Index : क्या है बीएसई 1000 इंडेक्स
यह इंडेक्स बीएसई ऑलकैप के भीतर 1000 भारतीय कंपनियों के प्रदर्शन को मापता है. बीएसई 1000, भारत के कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन का करीब 95% दर्शाता है. जैसे-जैसे बाजार में भागीदारी बढ़ती है, लिक्विडिटी में सुधार होता है, और प्रोग्रेसिव और इन्वेस्टर्स ओरिएंटेड रेगुलेटरी बदलाव के कारण निवेशकों का भरोसा मजबूत हो रहा है. ऐसे में यह इंडेक्स बाजार सहभागियों को इन उभरती कंपनियों की ग्रोथ का लाभ लेने का अवसर प्रदान करेगा.
BSE 1000 इंडेक्स का रिटर्न
बीएसई 1000 इंडेक्स ने बीते 1 साल में 9.93%, 3 साल में 14.69% सालाना, 5 साल में 18.88% सालाना और 10 साल में 13.10% सालाना रिटर्न दिया है.
इंडेक्स का प्राइस रिटर्न बीते 1 साल में 8.73%, 3 साल में 13.27% सालाना, 5 साल में 17.38% सालाना और 10 साल में 11.39% सालाना रहा है.
इंडेक्स में प्रमुख स्टॉक : सबसे ज्यादा वेटेज
HDFC BANK : 6.94%
ICICI BANK : 4.77%
RELIANCE INDUSTRIES : 4.62%
INFOSYS : 3.66%
BHARTI AIRTEL : 2.35%
LARSEN & TOUBRO : 2.25%
TCS : 2.25%
ITC : 2.24%
SBI : 1.60%
AXIS BANK : 1.52%
इंडेक्स में प्रमुख सेक्टर : सबसे ज्यादा वेटेज
फाइनेंशियल सेक्टर : 27.89%
कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी : 15.93%
आईटी : 10.17%
इंडस्ट्रियल : 9.18%
कमोडिटीज : 7.86%
एनर्जी: 7.36%
FMCG : 6.97%
हेल्थकेयर : 6.59%
यूटिलिटीज : 3.19%
टेलिकम्युनिकेशन : 2.93%
सर्विसेज : 1.78%
डाइवर्सिफाइड : 0.16%
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश करने या नहीं करने की सिफारिश करना नहीं. इक्विटी फंड्स में निवेश के साथ बाजार रिस्क हमेशा ही जुड़ा रहता है. निवेश का कोई भी फैसला स्कीम के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने और अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह लेने के बाद ही करें. )