/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/25/L7N1hjalCWRtj62lSREr.jpg)
Bajaj Allianz Life Underinsurance Survey 2025 में देश के जीवन बीमा ग्राहकों के बर्ताव और रुझान के बारे में दिलचस्प जानकारियां सामने आई हैं. (Image : Freepik)
Bajaj Allianz Life Insurance Survey 2025 : भारत में जीवन बीमा के प्रति जागरूकता बढ़ रही है, लेकिन कवरेज के बारे में सही समझ अब तक नहीं बन पाई है. बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस और नील्सन आईक्यू (NielsenIQ) द्वारा किए गए ‘अंडरइंश्योरेंस सर्वे 2025’ के मुताबिक, पहली बार जीवन बीमा खरीदने वालों की औसत उम्र 33 से घटकर 28 हो गई है. हालांकि देश में इंश्योरेंस कराने वाले 81% लोगों को नहीं पता कि उन्हें पर्याप्त आर्थिक सुरक्षा के लिए कितना कवरेज कराना चाहिए. सर्वे में पाया गया कि ज्यादातर लोग अपनी सालाना आमदनी के 10 गुना से कम इंश्योरेंस कवरेज को ही पर्याप्त मान लेते हैं और असल में तो उनका औसत कवरेज महज 3.1 गुना ही है.
बीमा कराने वालों की औसत उम्र घटी
सर्वे के मुताबिक अब लोग पहले के मुकाबले कम उम्र में जीवन बीमा करा रहे हैं. पहले औसतन 33 वर्ष की उम्र में बीमा लिया जाता था, लेकिन अब यह उम्र घटकर 28 साल रह गई है. यह बदलाव जिम्मेदारियों, आय स्तर में बढ़ोतरी और स्वास्थ्य चिंताओं की वजह से आया है. हालांकि, इस बढ़ती रुचि के बावजूद बीमा कवरेज की जानकारी का अभाव बना हुआ है. अधिकांश लोग बीमा लेते समय अपने परिवार की भविष्य की जरूरतों, मौजूदा देनदारियों और बचत को ध्यान में नहीं रखते हैं, जिससे वे पर्याप्त सुरक्षा नहीं ले पाते.
Also read : Google Tax : गूगल टैक्स 1 अप्रैल से हटाने की तैयारी, क्या है इसका मतलब और नफा-नुकसान
क्यों जरूरी है सही बीमा कवरेज?
बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस (Bajaj Allianz Life Insurance) के एमडी और सीईओ तरुण चुघ के मुताबिक "भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है, लेकिन यहां कुल सम एश्योर्ड जीडीपी के सिर्फ 70% के बराबर है, जबकि अमेरिका में यह 251%, थाईलैंड में 143% और मलेशिया में 153% है. यह अंतर दर्शाता है कि भारत में जीवन बीमा सुरक्षा का बड़ा अभाव है. यह कमी लोगों को वित्तीय संकट के समय अपनी बचत या संपत्तियां बेचने के लिए मजबूर कर सकती है, जिससे उनके दीर्घकालिक वित्तीय लक्ष्यों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.”
उन्होंने आगे कहा, “अपने परिवार को सच्चे अर्थों में सुरक्षित करने के लिए जीवन बीमा कवरेज का सही आकलन बेहद जरूरी है. इसके लिए एक सामान्य नियम यह है कि बीमा कवर कम से कम आपकी सालाना आमदनी का 10 गुना होना चाहिए. इससे संकट के समय परिवार को पर्याप्त वित्तीय सुरक्षा मिल पाएगी.”
बीमा कवरेज पर जागरूकता की कमी
इस सर्वे में एक और बड़ी जानकारी यह सामने आई है कि लोग अपनी बीमा जरूरतों को लेकर काफी असमंजस में रहते हैं. सर्वे में शामिल 81% लोगों का मानना था कि उनकी जीवन बीमा पॉलिसी उनकी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी है. जबकि हकीकत में उनका बीमा कवरेज जरूरत से काफी कम था. सर्वे में अधिकांश लोगों को लगता था कि उनका बीमा कवरेज सालाना आमदनी से 6.4 गुना है, जबकि असल में यह आंकड़ा सिर्फ 3.1 गुना था.
इसके अलावा, 33% भारतीयों ने माना कि उन्होंने अपने जीवन बीमा कवरेज की कभी समीक्षा नहीं की. ऐसा मानने वालों में वे भी शामिल हैं, जिनकी हाल में शादी हुई हो, परिवार बढ़ा हो या उनकी आमदनी में बदलाव आया हो. सेल्फ एंप्लॉयड और हायर इनकम ग्रुप के लोगों में यह आंकड़ा 43% तक पहुंच जाता है.
Bajaj Allianz Life के सर्वे की बड़ी बातें
81% भारतीय अपनी सालाना आमदनी के 10 गुना से कम जीवन बीमा कवरेज को भी काफी मानते हैं.
औसत भारतीयों का बीमा कवर उनकी सालाना आमदनी के केवल 3.1 गुना के बराबर है, जो 10 गुना के बेंचमार्क से काफी कम है.
33% भारतीयों ने कभी अपने जीवन बीमा कवरेज को रिव्यू नहीं किया, भले ही उनके आर्थिक हालात या पारिवारिक जिम्मेदारियों में बदलाव हुआ हो.
82% लोगों को पूरा भरोसा है कि उनकी बीमा पॉलिसी उनके परिवार की आर्थिक सुरक्षा के लिए काफी है, जबकि असल में आंकड़े इसके अलग संकेत देते हैं.
बीमा के लिए सही नजरिया अपनाने की जरूरत
बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस का मानना है कि जीवन बीमा को एक रेगुलर फाइनेंशिल प्लानिंग का हिस्सा बनाना जरूरी है. कंपनी ने अपने सर्वेक्षण में पाया कि 46% भारतीय अपने इंश्योरेंस से जुड़े फैसलों के लिए निजी तौर पर रिसर्च करते हैं, लेकिन वे जीवन में अहम बदलाव होने पर बीमा कवरेज की फिर से समीक्षा करने में चूक जाते हैं. बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस का सर्वे साफ तौर पर दिखाता है कि भारत में जीवन बीमा के प्रति दिलचस्पी बढ़ रही है, लेकिन सही कवरेज को लेकर जागरूकता की कमी बनी हुई है. कम उम्र में बीमा लेने का रुझान एक पॉजिटिव बात है, लेकिन जब तक लोग सही कवरेज नहीं चुनेंगे, तब तक जीवन बीमा का असली उद्देश्य पूरा नहीं होगा. सही जीवन बीमा कवरेज का चुनाव करने के लिए आमदनी, बचत, देनदारियों और परिवार की जरूरतों को ध्यान में रखना जरूरी है. एक आसान नियम ये है कि बीमा कवरेज आपकी सालाना आमदनी का कम से कम 10 गुना जरूर होना चाहिए, ताकि परिवार को भविष्य में आर्थिक सुरक्षा मिल सके.