/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/15/E7dEpl6LdjRvXxO7m7ZT.jpg)
SBI interest rates May 2025 : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने क्या मई 2025 में अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है? (Image : Freepik)
SBI Latest Lending Interest Rates: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने अप्रैल 2025 में अपनी ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की थी, जो कि आरबीआई की रेपो रेट में कटौती के बाद की गई थी. लेकिन क्या बैंक ने इसके बाद मई के महीने में भी अपनी अपनी प्रमुख ब्याज दरों (lending rates) में कोई बदलाव किया है? कई लोगों के मन में उठ रहे इस सवाल का जवाब ये है कि एसबीआई ने अप्रैल में ब्याज दरें घटाने के बाद मई के महीने में अब तक अपनी कर्ज पर वसूली जाने वाली दरों यानी लेंडिंग रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. यानी अप्रैल के बाद से अब तक बैंक की होम लोन, ऑटो लोन जैसे कर्जों की ब्याज दरों में कोई नया बदलाव नहीं हुआ है. अगर आप लोन लेने की सोच रहे हैं तो एसबीआई की मौजूदा ब्याज दरें चेक कर सकते हैं.
SBI होम लोन की ब्याज दर अभी कितनी है
फिलहाल एसबीआई की होम लोन दरें ग्राहक के CIBIL स्कोर और लोन स्कीम के अनुसार 8% से 8.95% के बीच हैं. अगर आप SBI Maxgain ओवरड्राफ्ट सुविधा वाले होम लोन के तहत लोन लेते हैं, तो ब्याज दर 8.25% से 9.15% तक हो सकती है. वहीं, टॉप-अप लोन पर ब्याज दर 8.30% से 10.80% के बीच है. ये सभी दरें 15 अप्रैल 2025 से लागू हैं.
EBR और RLLR की स्थिति क्या है?
SBI की एक्सटर्नल बेंचमार्क रेट (EBR) अभी 8.65% है, जो कि RBI की रेपो रेट (6%) और बैंक के तय किए गए 2.65% स्प्रेड को मिलाकर बनती है. यही दर कई फ्लोटिंग रेट लोन जैसे होम लोन की आधार दर होती है. वहीं रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) भी स्टेबल है और यह 8.25% पर बनी हुई है. इसमें 6% रेपो रेट और 2.25% का क्रेडिट रिस्क प्रीमियम शामिल है.
MCLR और इसकी दरें क्या हैं?
हालांकि अब ज्यादातर लोन EBR या RLLR से जुड़े होते हैं, लेकिन SBI ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट को भी मई 2025 में जस का तस रखा है. इसके तहत ब्याज दरें इस प्रकार हैं:
ओवरनाइट और 1 महीने की MCLR – 8.20%
3 महीने के लिए – 8.55%
6 महीने के लिए – 8.90%
1 साल के लिए – 9.00%
2 साल के लिए – 9.05%
3 साल के लिए – 9.10%
MCLR वह दर है जिससे पहले बैंक अपने फ्लोटिंग रेट लोन तय करते थे, लेकिन अक्टूबर 2019 से SBI समेत अन्य बैंकों ने इसे छोड़कर EBR आधारित लोन देना शुरू किया.
आप की EMI पर क्या असर पड़ेगा
अगर आपने हाल में होम लोन लिया है और वह EBR या RLLR से जुड़ा है, तो मई में आपकी EMI में कोई बदलाव नहीं होगा क्योंकि ब्याज दरें स्टेबल हैं. हालांकि, अप्रैल 2025 में 0.25% की कटौती का लाभ कुछ ग्राहकों को मिल चुका है. अगर आप नया लोन लेना चाहते हैं तो यह जानना जरूरी है कि आपकी CIBIL स्कोर के अनुसार दर तय होगी. अगर आप होम लोन लेने की सोच रहे हैं, तो यह समय स्टेबल दरों के कारण आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. साथ ही अगले महीने यानी जून 2025 में होने वाली RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक पर भी नज़र रखनी होगी क्योंकि उसमें दरों में एक बार फिर से कटौती किए जाने की संभावना जाहिर की जा रही है.