scorecardresearch

SBI JanNivesh : एसबीआई एमएफ की जन निवेश SIP सिर्फ 250 रुपये से शुरू, SBI योनो ऐप, पेटीएम, जिरोधा और ग्रो पर भी मिलेगी सुविधा

SBI Mutual Fund JanNivesh SIP : एसबीआई म्यूचुअल फंड ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ मिलकर 'जन निवेश SIP' नाम से एक नई स्कीम शुरू की है, जिसमें इनवेस्टमेंट सिर्फ 250 रुपये से शुरू किया जा सकता है.

SBI Mutual Fund JanNivesh SIP : एसबीआई म्यूचुअल फंड ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ मिलकर 'जन निवेश SIP' नाम से एक नई स्कीम शुरू की है, जिसमें इनवेस्टमेंट सिर्फ 250 रुपये से शुरू किया जा सकता है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
August 2025 Big Updates, SBI Credit Card, SBI Credit Card Changes August 2025, FASTag, FASTag Annual Pass New Rules, UPI Limit Update, PNB KYC Last Date, एसबीआई क्रेडिट कार्ड बदलाव, फास्टैग सालाना पास, यूपीआई लिमिट बदलाव, पीएनबी केवाईसी अपडेट

SBI Mutual Fund और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने साथ मिलकर जन निवेश SIP स्कीम शुरू की है. (File Photo : Reuters)

SBI & SBI Mutual Fund launch Rs. 250 JanNivesh SIP : एसबीआई म्यूचुअल फंड ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के साथ मिलकर जन निवेश SIP के नाम की एक नई स्कीम शुरू की है. मुंबई में इस स्कीम की शुरुआत सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच की मौजूदगी में की गई. एसबबीआई एमएफ का कहना है कि उनकी यह स्कीम छोटे निवेशकों के लिए म्यूचुअल फंड इनवेस्टमेंट को और आसान बनाने के लिए पेश की गई है. यह वजह है कि जन निवेश SIP में मिनिमम इनवेस्टमें सिर्फ 250 रुपये रखा गया है. SBI म्यूचुअल फंड देश का सबसे बड़ा म्यूचुअल फंड हाउस है, जिसका कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) करीब 11 लाख करोड़ रुपये है.

पॉपुलर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मिलेगी सुविधा

SBI म्यूचुअल फंड इस नई SIP आधारित स्कीम को एसबीआई योनो ऐप (SBI Yono App) के अलावा पेटीएम (Paytm), जिरोधा (Zerodha) और ग्रो (Groww) जैसे डिजिटल फिनटेक प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध करा रहा है. इससे इनवेस्टर SIP के जरिये निवेश की शुरुआत अपने मोबाइल से ही कर पाएंगे.

Advertisment

Also read : Risk Free Return : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में हर महीने SIP की तरह करें निवेश, कभी नहीं होगा घाटा, गारंटी के साथ मिलेगा रिटर्न

पहली बार निवेश करने वालों पर फोकस

SBI म्यूचुअल फंड का कहना है कि जन निवेश SIP को खास तौर पर उन निवेशकों के लिए पेश किया गया है जो पहली बार म्यूचुअल फंड में निवेश करने की सोच रहे हैं. सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) सिर्फ 250 रुपये से शुरू होने की वजह से वे लोग भी अपनी बचत को निवेश में बदल पाएंगे, जो अब तक ऐसा नहीं कर रहे हैं. फंड हाउस का कहना है कि SBI जन निवेश SIP का मुख्य मकसद गांवों, छोटे कस्बों और शहरी क्षेत्रों के फर्स्ट टाइम इनवेस्टर्स को इनवेस्टमेंट प्रॉसेस से जोड़ना है. इससे फाइनेंशियल इनक्लूजन (financial inclusion) को बढ़ावा मिलेगा.

Also read : Mutual Fund Investment : बाजार में उथल-पुथल के बीच कहां करें निवेश, हाइब्रिड फंड पर फोकस करना कितना सही होगा?

कम रहेगी निवेश की लागत

SBI म्यूचुअल फंड के मुताबिक जन निवेश SIP स्कीम में इनवेस्टमेंट की लागत काफी कम होगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा निवेशकों को इसका फायदा मिले. इस स्कीम में SIP के लिए डेली, वीकली और मंथली ऑप्शन मिलेंगे. म्यूचुअल फंड में निवेश की लागत उसके एक्सपेंस रेशियो (Expense Ratio) से पता चलती है. 

फाइनेंशियल इंक्लूजन पर खास जोर

SBI के चेयरमैन चेल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी ने इस स्कीम के लॉन्च के मौके पर कहा, "हम फाइनेंशियल इंक्लूजन के एक नए दौर की ओर बढ़ रहे हैं, जहां इन्नोवेशन काफी अहम है. जन निवेश SIP एसबीआई योनो ऐप और दूसरे फिनटेक प्लेटफॉर्म पर मुहैया कराने से इसकी पहुंच ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक हो पाएगी." SBI म्यूचुअल फंड के MD और CEO नंद किशोर ने कहा, "जन निवेश SIP स्कीम पहली बार निवेश करने वालों, छोटी बचत करने वालों और असंगठित क्षेत्र के लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई है. यह भारत में वेल्थ क्रिएशन को डेमोक्रेटाइज करने की दिशा में एक बड़ा कदम है." SBI म्यूचुअल फंड के ज्वाइंट सीईओ डी.पी. सिंह ने कहा, "250 रुपये से शुरू होने वाली SIP ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने फाइनेंशियल गोल्स तक पहुंचने और बचत को निवेश में बदलने में मदद करेगी." 

Also read : Small Cap Fund SIP Return : 27 स्मॉल कैप फंड में सिर्फ 1 ने एक साल की एसआईपी पर दिया पॉजिटिव रिटर्न, लेकिन 3 साल के आंकड़ों में बदली तस्वीर

म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले ध्यान रखें  

निवेशकों को यह बात हमेशा ध्यान मेंं रखनी चाहिए कि म्यूचुअल फंड के रिटर्न पर बाजार के उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है. इनमें निवेश की गई पूंजी की सुरक्षा और रिटर्न की कोई गारंटी नहीं होती. इसलिए अपनी रिस्क लेने की क्षमता के हिसाब से ही आगे बढ़ें. निवेश के बारे में कोई भी फैसला करने से पहले स्कीम से जुड़े सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें और उनके बारे में अच्छी तरह जानकारी हासिल करें. कोई भी कनफ्यूजन हो तो अपने निवेश सलाहकार की मदद लें.

Also read : Home Loan Rate Cut : कम हुई आपके होम लोन की EMI, इन प्रमुख बैंकों ने घटाई ब्याज दर, RBI के फैसले का असर

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश से जुड़े फैसले अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह लेने के बाद ही करें.)

Sbi SBI Mutual Fund Mutual Fund