/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/23/W5retG0FPbDfP1jzVE18.jpg)
SBI Life Q3 Results : एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. (Image : Freepik)
SBI Life Insurance Q3FY25 Results : एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (Q3FY25) के बेहतरीन नतीजे घोषित किए हैं. कंपनी के रेगुलर प्रीमियम में सालाना आधार पर 12% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि न्यू बिजनेस प्रीमियम भी मजबूत प्रदर्शन करते हुए इसी अवधि में 26,256 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. एसबीआई लाइफ ने इस तिमाही में 1,600 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है, जो पिछले साल की तुलना में 48% अधिक है.
न्यू बिजनेस प्रीमियम में मजबूती
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने दिसंबर 2024 में समाप्त तिमाही के दौरान 26,256 करोड़ रुपये का न्यू बिजनेस प्रीमियम दर्ज किया. यह पिछले साल की समान तिमाही में दर्ज 26,000 करोड़ रुपये से अधिक है. इसके साथ ही, इंडिविजुअल न्यू बिजनेस प्रीमियम में 12% की वृद्धि हुई है, जो 19,857 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी ने प्रोटेक्शन सेगमेंट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. प्रोटेक्शन न्यू बिजनेस प्रीमियम 2,792 करोड़ रुपये और प्रोटेक्शन इंडिविजुअल न्यू बिजनेस प्रीमियम 519 करोड़ रुपये रहा.
मुनाफे में 48% की जबरदस्त बढ़त
एसबीआई लाइफ का शुद्ध मुनाफा इस तिमाही में 48% बढ़कर 1,600 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने लगातार अपने प्रदर्शन में सुधार किया है, जिससे लाभ में यह उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है. एसबीआई लाइफ का सॉल्वेंसी रेशियो दिसंबर 2024 के अंत में 2.04 रहा, जो 1.50 की रेगुलेटरी रिक्वायमेंट से काफी अधिक है. इसके अलावा, कंपनी की एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) भी 19% की ग्रोथ के साथ 4,41,678 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. कंपनी का डेट-इक्विटी मिक्स 61:39 है और 94% डेट निवेश AAA और सरकारी सिक्योरिटीज में हैं.
मार्केट लीडरशिप और ग्रोथ
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने प्राइवेट सेक्टर में न्यू बिजनेस प्रीमियम में 22.4% की मार्केट हिस्सेदारी के साथ लीडरशिप पोजिशन बरकरार रखी है. इंडिविजुअल न्यू बिजनेस प्रीमियम में कंपनी की मार्केट हिस्सेदारी 27.8% रही है. कंपनी का एनुअलाइज्ड प्रीमियम इक्विवेलेंट (APE) 11% बढ़कर 15,965 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इसके अलावा, न्यू बिजनेस इंडिविजुअल सम एश्योर्ड में 33% की जबरदस्त बढ़त हुई है, जो 1,81,489 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (VoNB) 4,293 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है, जिसमें VoNB मार्जिन 26.9% रहा.
डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और आगे की रणनीति
कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क भी काफी मजबूत है. एसबीआई लाइफ के पास 3,09,590 प्रशिक्षित बीमा प्रोफेशनल्स का नेटवर्क और देशभर में 1,086 ऑफिस हैं. इसमें बैंकाश्योरेंस चैनल, एजेंसी चैनल, कॉर्पोरेट एजेंट्स, ब्रोकर्स, पॉइंट ऑफ सेल (POS), इंश्योरेंस मार्केटिंग फर्म्स, वेब एग्रीगेटर्स और डायरेक्ट बिजनेस शामिल हैं. कंपनी का फोकस ग्राहक केंद्रित सेवाओं और डिजिटल तकनीकों पर है. वित्तीय मजबूती और विविध उत्पाद पोर्टफोलियो के जरिए एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस आगे भी मजबूत प्रदर्शन करने के लिए तैयार है.