scorecardresearch

NFO Alert : SBI एमएफ के नए इंडेक्स फंड में कब से खुल रहा सब्सक्रिप्शन, क्या है मिनिमम इनवेस्टमेंट, यहां देखें हर जरूरी जानकारी

SBI BSE PSU Bank Index Fund एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जिसका फोकस सरकारी बैंकों के शेयरों में निवेश पर रहेगा, क्या हैं इस NFO की खास बातें.

SBI BSE PSU Bank Index Fund एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जिसका फोकस सरकारी बैंकों के शेयरों में निवेश पर रहेगा, क्या हैं इस NFO की खास बातें.

author-image
Viplav Rahi
New Update
NFO, NFO Alert, NFO Review, SBI MF NFO, SBI MF, SBI, SBI Mutual Fund

SBI Mutual Fund ने दो नए फंड ऑफर (NFO) लॉन्च करने का एलान किया है. (Image : Pixabay)

NFO Alert : SBI BSE PSU Bank Index Fund : एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) ने दो नए फंड ऑफर लॉन्च करने का एलान किया है. ये दो एनएफओ SBI BSE PSU बैंक इंडेक्स फंड और SBI BSE PSU बैंक ETF के हैं. दोनों स्कीमें ओपन-एंडेड हैं और BSE PSU बैंक इंडेक्स के प्रदर्शन को ट्रैक या रिप्लिकेट करने का उद्देश्य रखती हैं. इन स्कीमों के माध्यम से निवेशक देश के सरकारी बैंकों की ग्रोथ में हिस्सेदारी कर सकते हैं.

NFO की निवेश रणनीति और पोर्टफोलियो

SBI BSE PSU बैंक इंडेक्स फंड और SBI BSE PSU बैंक ETF का मकसद BSE PSU बैंक इंडेक्स में शामिल सरकारी बैंकों के शेयर्स में उसी अनुपात में निवेश करना है, जो इन्हें इंडेक्स में दिया गया है. इस तरह से ये इंडेक्स फंड और ईटीएफ इंडेक्स के टोटल रिटर्न को दोहराने वाले रिटर्न हासिल करने की कोशिश करेंगे. हालांकि इसमें थोड़ा-बहुत ट्रैकिंग एरर हो सकता है. इन फंड्स के पोर्टफोलियो का 95% से 100% तक एलोकेशन BSE PSU बैंक इंडेक्स में शामिल सिक्योरिटीज में होगा. इसके अलावा, लिक्विडिटी रिक्वायरमेंट्स को मैनेज करने के लिए ये फंड्स दूसरी गवर्नमेंट सिक्योरिटीज, ट्राइपार्टी रेपो और लिक्विड म्यूचुअल फंड्स की यूनिट्स में भी अधिकतम 5% तक निवेश कर सकते हैं.

Advertisment

Also read : PPF vs NPS : पीपीएफ और एनपीएस में आपके लिए कौन सी स्कीम रहेगी बेहतर? रिस्क, रिटर्न और टैक्स बेनिफिट में क्या है अंतर

NFO की अवधि, मिनिमम इनवेस्टमेंट

SBI म्यूचुअल फंड की दोनों स्कीमों के न्यू फंड ऑफर (NFO) में सब्सक्रिप्शन सोमवार 17 मार्च 2025 से गुरुवार 20 मार्च 2025 तक खुला रहेगा. NFO की अवधि के दौरान मिनिमम इनवेस्टमेंट 5,000 रुपये है. इसके बाद 1 रुपये के मल्टिपल में निवेश किया जा सकता है. यूनिट के अलॉटमेंट के 5 कामकाजी दिनों के भीतर फंड की यूनिट्स में खरीद-बिक्री शुरू हो जाएगी.

NFO का बेंचमार्क और लिस्टिंग

SBI म्यूचुअल फंड की दोनों स्कीमों का बेंचमार्क/अंडरलाइनिंग इंडेक्स बीएसई पीएसयू बैंक टोटल रिटर्न इंडेक्स (BSE PSU Bank TRI) होगा. SBI BSE PSU बैंक ETF की यूनिट्स NSE और BSE पर लिस्ट की जाएंगी, जिससे निवेशकों को सेकेंडरी मार्केट में ट्रेडिंग की सुविधा मिलेगी. 

Also read : Best Return Schemes : इक्विटी फंड्स के 12 टॉपर, किस कैटेगरी में कौन रहा आगे, 1 और 3 साल के रिटर्न का लेखा-जोखा

एग्जिट लोड और रिस्क लेवल

SBI म्यूचुअल फंड के इंडेक्स फंड में अलॉटमेंट से 15 दिन के भीतर यूनिट्स बेचने पर 0.25% का एग्जिट लोड (Exit Load) लगेगा, जबकि 15 दिन बाद कोई एग्जिट लोड नहीं देना होगा. वहीं, ईटीएफ में कोई एग्जिट लोड नहीं लगता है. रिस्कोमीटर पर इन स्कीम्स को बहुत अधिक जोखिम (Very High Risk) की कैटेगरी में रखा गया है.

NFO के फंड मैनेजर 

इन दोनों स्कीमों के फंड मैनेजर विरल छड़वा (Viral Chhadva) होंगे, जो दिसंबर 2020 से SBI म्यूचुअल फंड हाउस के साथ जुड़े हुए हैं. फिलहाल वे SBI Nifty 500 Index Fund, SBI Nifty50 Equal Weight Index Fund और SBI Nifty50 Equal Weight ETF को भी मैनेज कर रहे हैं.

Also read : RIL का स्टॉक खरीदकर भूल गया, 37 साल नजर पड़ी तो लग गई लॉटरी, लाखों में हो गई वैल्यू

किनके लिए सही है ये NFO

SBI म्यूचुअल फंड का ये NFO उन निवेशकों के लिए सही विकल्प हो सकता है जो सरकारी बैंकों में निवेश करने का आसान तरीका खोज रहे हैं. हालांकि उन्हें यह ध्यान में रखना चाहिए कि इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश के साथ मार्केट रिस्क जुड़ा रहता है. इसके अलावा सेक्टोरल फंड्स को डायवर्सिफाइड फंड्स की तुलना में ज्यादा रिस्की माने जाते हैं. इसलिए निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला करने से पहले अपनी रिस्क लेने की क्षमता को अच्छी तरह जांच-परख लेना चाहिए.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी फंड या स्कीम में निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश से जुड़े फैसले पूरी जानकारी हासिल करने और निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)

Psu Banks Index Fund Sbi SBI Mutual Fund Nfo Bse