/financial-express-hindi/media/media_files/Rp2gExpfblrwf9YvyByo.jpg)
Mirae Asset Gold ETF FoF NFO सोने में आसानी से निवेश करने का मौका दे रहा है. (Image : Pixabay)
Mirae Asset Gold ETF Fund of Fund NFO: मिरे एसेट म्यूचुअल फंड (Mirae Asset Mutual Fund) ने एक नया फंड ऑफर (NFO) पेश किया है. यह NFO एक गोल्ड ईटीएफ फंड ऑफ फंड (Gold ETF FoF) है, जो निवेशकों को सोने में आसानी से निवेश का मौका उपलब्ध करा रहा है. मिरे एसेट गोल्ड ईटीएफ फंड ऑफ फंड (Mirae Asset Gold ETF Fund of Fund) के नाम से पेश इस स्कीम में निवेश करने वाले फिजिकल गोल्ड को खरीदने या स्टोर करने से जुड़ी दिक्कतों के बिना सोने में निवेश कर सकते हैं. इस FOF का न्यू फंड ऑफर (NFO) आज यानी बुधवार 16 अक्टूबर 2024 को खुला है और 22 अक्टूबर 2024 को बंद होगा. इस NFO में निवेश की कम से कम रकम 5,000 रुपये रखी गई है, जबकि सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये हर महीने मिनिमम 99 रुपये से भी निवेश की शुरुआत की जा सकती है.
क्या है मिरे एसेट गोल्ड ETF फंड ऑफ फंड?
यह एक ओपन-एंडेड फंड है जो मिरे एसेट गोल्ड ईटीएफ (Mirae Asset Gold ETF) की यूनिट्स में निवेश करेगा. इसका मुख्य उद्देश्य निवेशकों को लंबी अवधि में कैपिटल ग्रोथ देना है. यह उन निवेशकों के लिए अच्छा विकल्प है जो सोने में निवेश करना चाहते हैं लेकिन फिजिकल गोल्ड खरीदने और रखने की परेशानी से बचना चाहते हैं.
NFO के बारे में जरूरी बातें
- स्कीम का नाम : Mirae Asset Gold ETF FoF
- NFO खुलने की तारीख: 16 अक्टूबर 2024
- NFO बंद होने की तारीख: 22 अक्टूबर 2024
- पुन: खुलने की तारीख: 28 अक्टूबर 2024
- मिनिमम इनवेस्टमेंट: 5,000 रुपये, और इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में.
- एडिशनल मिनिमम इनवेस्टमेंट : 1,000 रुपये, और इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में.
- लिंक्ड ETF: मिरे एसेट गोल्ड ETF
- रिस्कोमीटर: हाई (High)
मिरे एसेट गोल्ड ETF FoF में निवेश क्यों करें?
इस फंड के जरिए आप फिजिकल गोल्ड खरीदने से जुड़ी परेशानियों के बिना ही गोल्ड ईटीएफ में निवेश करके सोने की कीमतों में आने वाली तेजी का फायदा उठा सकते हैं. इस स्कीम के जरिये जिस मिरे एसेट गोल्ड ETF की यूनिट्स में निवेश किया जाएगा, वह लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन (LBMA) द्वारा प्रमाणित 99.5% या उससे अधिक शुद्धता वाले सोने में निवेश से लिंक्ड है. लिहाजा निवेशकों को फिजिकल गोल्ड खरीदने से जुड़े स्टोरेज और शुद्धता जैसे रिस्क के बिना बेहतर रिटर्न का विकल्प मिल सकता है.
डायवर्सिफिकेशन और स्थिरता का मिलेगा लाभ
सोने का अन्य एसेट क्लासेज के साथ कम संबंध होता है, जिससे यह आर्थिक अनिश्चितताओं के दौरान पोर्टफोलियो में स्थिरता लाता है. इसी वजह से गोल्ड में निवेश को निवेशकों के लिए पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन का बेहतर तरीका माना जाता है. इस फंड में निवेश करने से आप अपने पोर्टफोलियो में स्टेबिलिटी भी ला सकते हैं, खासकर आर्थिक अनिश्चितता के समय में, क्योंकि सोना अक्सर बाजार में उतार-चढ़ाव और महंगाई के दौरान बेहतर प्रदर्शन करता है. यही वजह है कि गोल्ड को एक मजबूत और सुरक्षित निवेश माना जाता है.
किनके लिए सही है मिरे एसेट गोल्ड ETF FoF
यह फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प है जो सोने की कीमतों में संभावित तेजी का लाभ उठाना चाहते हैं, लेकिन फिजिकल गोल्ड की जगह गोल्ड ईटीएफ में निवेश करना चाहते हैं. यह लंबी अवधि में कैपिटल ग्रोथ की तलाश कर रहे निवेशकों के लिए भी अच्छा विकल्प है. सीधे गोल्ड ईटीएफ में निवेश करने की जगह गोल्ड ETF फंड ऑफ फंड में निवेश का लाभ यह है कि इसमें निवेशक एसआईपी के जरिये भी आसानी से रेगुलर इनवेस्टमेंट कर सकते हैं. जबकि ETF में एसआईपी की सुविधा नहीं होती है. मिरे एसेट गोल्ड ETF फंड ऑफ फंड में एसआईपी की मिनिमम राशि सिर्फ 99 रुपये है, जो इसमें निवेश को और भी आसान बनाती है. हालांकि ईटीएफ में एक्सपेंस रेशियो बेहद कम रहता है.
कुल मिलाकर, मिरे एसेट गोल्ड ETF फंड ऑफ फंड सोने में निवेश करने का एक आसान और सस्ता तरीका है. अगर आप अपने पोर्टफोलियो को बाजार के उतार-चढ़ावों के बीच कुछ स्टेबिलिटी देना और महंगाई के खिलाफ हेजिंग करना चाहते हैं, तो यह NFO आपके लिए निवेश का अच्छा विकल्प हो सकता है. हालांकि रिस्कोमीटर पर इस स्कीम का रिस्क लेवल ‘हाई’ रखा गया है, लिहाजा इसमें निवेश का फैसला करने से पहले अपनी रिस्क लेने की क्षमता को अच्छी तरह जांच लें.
(डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी मुहैया कराना है, किसी फंड में निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)