/financial-express-hindi/media/media_files/6yCAnsMhO0QgOQpyV9O4.jpg)
3 साल में पैसे डबल करने वाली 11 म्यूचुअल फंड स्कीम्स में HDFC, Motilal Oswal, Quant के मिड कैप फंड शामिल हैं. (Image : Pixabay)
Mid Cap Mutual Funds that doubled investment in last 3 years: तीन साल में पैसे डबल या उससे भी ज्यादा हो जाएं, तो भला एक आम निवेशक के लिए इससे बेहतर क्या हो सकता है! पिछले 3 साल में कम से कम 11 मिड कैप फंड्स ने ऐसा ही धमाकेदार प्रदर्शन किया है. निवेशकों को मालामाल करने वाले इन मिड कैप फंड्स में एचडीएफसी (HDFC), मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) और क्वांट (Quant) जैसे नामी म्यूचुअल फंड हाउस के मिड कैप फंड्स शामिल हैं. आगे इन 11 फंड्स के डिटेल देखेंगे, लेकिन उससे पहले जानते हैं कि मिड कैप फंड्स की परिभाषा और विशेषता क्या है.
मिड कैप फंड्स की क्या है खूबी
मिड कैप फंड्स मुख्य तौर पर मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Cap) के हिसाब से मंझोले आकार वाली कंपनियों के शेयरों में निवेश करते हैं. सेबी की परिभाषा के हिसाब से मिड कैप फंड का कम से कम 65% निवेश मिड कैप स्टॉक्स में होना जरूरी है. मिड कैप स्टॉक्स उन कंपनियों के शेयर्स को कहते हैं, जो भारतीय बाजार में मार्केट कैप के हिसाब से 101 से 250 वें नंबर तक आती हैं. आइए अब नजर डालते हैं उन 11 मिड कैप फंड्स पर, जिन्होंने पिछले 3 साल में निवेशकों का पैसा डबल या उससे भी अधिक करके दिखाया है. इनमें सबसे ऊपर हैं मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal), क्वांट (Quant) और एचडीएफसी (HDFC) के मिड कैप फंड्स.
1. Motilal Oswal Midcap (Direct Plan)
- 3 साल पहले एकमुश्त (Lump Sum) निवेश: 1 लाख रुपये
- 3 साल में औसत सालाना रिटर्न (CAGR): 38.36%
- 3 साल बाद फंड वैल्यू: 2,64,869 रुपये
2. Quant Mid Cap (Direct Plan)
- 3 साल पहले एकमुश्त (Lump Sum) निवेश: 1 लाख रुपये
- 3 साल में औसत सालाना रिटर्न (CAGR): 31.51%
- 3 साल बाद फंड वैल्यू: 2,27,445 रुपये
3. HDFC Mid-Cap Opportunities (Direct Plan)
- 3 साल पहले एकमुश्त (Lump Sum) निवेश: 1 लाख रुपये
- 3 साल में औसत सालाना रिटर्न (CAGR): 29.62%
- 3 साल बाद फंड वैल्यू: 2,17,779 रुपये
Also read : Index Fund : एक-दो नहीं पूरे 21 इंडेक्स फंड्स ने दिया 60% से ज्यादा रिटर्न
4. Mahindra Manulife Mid Cap (Direct Plan)
- 3 साल पहले एकमुश्त (Lump Sum) निवेश: 1 लाख रुपये
- 3 साल में औसत सालाना रिटर्न (CAGR): 29.18%
- 3 साल बाद फंड वैल्यू: 2,15,569 रुपये
5. Edelweiss Mid Cap (Direct Plan)
- 3 साल पहले एकमुश्त (Lump Sum) निवेश: 1 लाख रुपये
- 3 साल में औसत सालाना रिटर्न (CAGR): 28.13%
- 3 साल बाद फंड वैल्यू: 2,10,355 रुपये
6. Nippon India Growth (Direct Plan)
- 3 साल पहले एकमुश्त (Lump Sum) निवेश: 1 लाख रुपये
- 3 साल में औसत सालाना रिटर्न (CAGR): 28.04%
- 3 साल बाद फंड वैल्यू: 2,09,912 रुपये
7. Motilal Oswal Nifty Midcap 100 ETF
- 3 साल पहले एकमुश्त (Lump Sum) निवेश: 1 लाख रुपये
- 3 साल में औसत सालाना रिटर्न (CAGR): 26.84%
- 3 साल बाद फंड वैल्यू: 2,04,065 रुपये
8. Invesco India Mid Cap (Direct Plan)
- 3 साल पहले एकमुश्त (Lump Sum) निवेश: 1 लाख रुपये
- 3 साल में औसत सालाना रिटर्न (CAGR): 26.66%
- 3 साल बाद फंड वैल्यू: 2,03,198 रुपये
9. Sundaram Midcap (Direct Plan)
- 3 साल पहले एकमुश्त (Lump Sum) निवेश: 1 लाख रुपये
- 3 साल में औसत सालाना रिटर्न (CAGR): 26.42%
- 3 साल बाद फंड वैल्यू: 2,02,045 रुपये
10. ITI Mid Cap (Direct Plan)
- 3 साल पहले एकमुश्त (Lump Sum) निवेश: 1 लाख रुपये
- 3 साल में औसत सालाना रिटर्न (CAGR): 26.38%
- 3 साल बाद फंड वैल्यू: 2,01,853 रुपये
11. Nippon India ETF Nifty Midcap 150
- 3 साल पहले एकमुश्त (Lump Sum) निवेश: 1 लाख रुपये
- 3 साल में औसत सालाना रिटर्न (CAGR): 26.13%
- 3 साल बाद फंड वैल्यू: 2,00,657 रुपये
(Source : Value Research)
मिड कैप फंड्स में किन्हें करना चाहिए निवेश
मिड कैप स्टॉक्स को तेज ग्रोथ की संभावना के लिए जाना जाता है. हालांकि इनमें तुलनात्मक रूप से रिस्क भी अधिक होता है. ऐसे ही शेयरों में कम से कम 65% निवेश करने के कारण मि़ड कैप फंड्स पर भी काफी हद तक यही बात लागू होती है. इसलिए अगर आप कम समय में अधिक रिटर्न पाना चाहते हैं और इसके लिए ज्यादा रिस्क उठाने को तैयार हैं, तो मिड कैप फंड्स में निवेश पर विचार कर सकते हैं. लेकिन इस बारे में कोई भी फैसला करने से पहले अपनी रिस्क उठाने की क्षमता को अच्छी तरह जांच-परख लें. साथ ही यह बात भी ध्यान में रखें कि इक्विटी म्यूचुअल फंड के पिछले रिटर्न को भविष्य में वैसे ही प्रदर्शन की गारंटी नहीं माना जा सकता.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है,किसी स्कीम में निवेश की सिफारिश करना नहीं है.इक्विटी म्यूचुअल फंड के पिछले रिटर्न को भविष्य में वैसे ही प्रदर्शन की गारंटी नहीं माना जा सकता. निवेश का कोई भी फैसला पूरी जानकारी हासिल करने और अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)