New Update
/financial-express-hindi/media/media_files/2024/10/21/05IyL2LNn68Fg1eju9Lr.jpg)
Return in Midcap Funds : कई ऐसे मिडकैप फंड मौजूद हैं, जिन्होंने महज 3 साल में निवेशकों का पैसा डबल और 5 साल में 4 गुना कर दिया है. (Pixabay)
Best SIP Permorers in Midcap Funds : फाइनेंशियल ईयर 2025 में भी मिडकैप फंड निवेशकों की पसंद बने हुए हैं. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल 2024 से सितंबर 2024 के बीच यानी मौजूदा फाइनेंशियल ईयर के पहले 6 महीनों में निवेशकों ने मिडकैप म्यूचुअल फंड में 14,756 करोड़ रुपये का निवेश किया. मिडकैप म्यूचुअल फंड में निवेशकों को हाई रिटर्न मिल रहा है, जिससे इन्हें लेकर आकर्षण बना हुआ है. ये योजनाएं लंबी अवधि के निवेश के लिए बेहतर मानी जाती हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि निवेशक हाई रिटर्न देने की क्षमता के कारण मिड-कैप म्यूचुअल फंड में निवेश जारी रखेंगे.
वैसे भी मिडकैप फंड हाई रिटर्न देने के लिए जाने जाते हैं, क्योंकि मैक्रो एन्वायरमेंट बेहतर रहने से मिडकैप स्टॉक में अच्छी तेजी आती है. जिसके चलते मिडकैप स्टॉक में निवेश करने वाले इक्विटी मिडकैप फंडों का रिटर्न बढ़ जाता है. अगर आप मिडकैप फंड के रिटर्न चार्ट पर नजर डालेंगे तो कई ऐसे फंड मौजूद हैं, जिन्होंने महज 3 साल में निवेशकों का पैसा डबल और 5 साल में 4 गुना कर दिया है. हमने यहां ऐसे 5 इक्विटी मिकैप म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में जानकारी दी है.
Advertisment
Motilal Oswal Midcap Fund
लम्प सम रिटर्न
3 साल में रिटर्न : 33.44% सालाना
3 साल में एबसॉल्यूट रिटर्न : 137.79%
3 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 2,37,800 रुपये (2.38 लाख रुपये)
5 साल में रिटर्न : 33.10% सालाना
3 साल में एबसॉल्यूट रिटर्न : 318.31%
3 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 4,18,314 रुपये (4.18 लाख रुपये)
SIP रिटर्न
3 साल में SIP रिटर्न : 46.76% सालाना
3 साल में SIP का एबसॉल्यूट रिटर्न : 90.85%
3 साल में मंथली 10,000 रुपये SIP की वैल्यू : 6,87,052 रुपये (6.87 लाख रुपये)
5 साल में SIP रिटर्न : 41.45% सालाना
5 साल में SIP का एबसॉल्यूट रिटर्न : 172.95%
5 साल में मंथली 10,000 रुपये SIP की वैल्यू : 16,37,684 रुपये (16.38 लाख रुपये)
Quant Mid Cap Fund
लम्प सम रिटर्न
3 साल में रिटर्न : 27.10% सालाना
3 साल में एबसॉल्यूट रिटर्न : 105.47%
3 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 2,05,474 रुपये (2.05 लाख रुपये)
5 साल में रिटर्न : 37.07% सालाना
3 साल में एबसॉल्यूट रिटर्न : 384.64%
3 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 4,84,638 रुपये (4.85 लाख रुपये)
SIP रिटर्न
3 साल में SIP रिटर्न : 34.94% सालाना
3 साल में SIP का एबसॉल्यूट रिटर्न : 64.15%
3 साल में मंथली 10,000 रुपये SIP की वैल्यू : 5,90,948 रुपये (5.91 लाख रुपये)
5 साल में SIP रिटर्न : 37.99% सालाना
5 साल में SIP का एबसॉल्यूट रिटर्न : 152.11%
5 साल में मंथली 10,000 रुपये SIP की वैल्यू : 15,12,685 रुपये (15.12 लाख रुपये)
HDFC Mid-Cap Opportunities Fund
लम्प सम रिटर्न
3 साल में रिटर्न : 26.05% सालाना
3 साल में एबसॉल्यूट रिटर्न : 100.39%
3 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 2,00,390 रुपये (2 लाख रुपये)
5 साल में रिटर्न : 30.70% सालाना
3 साल में एबसॉल्यूट रिटर्न : 282.02%
3 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 3,82,018 रुपये (3.83 लाख रुपये)
SIP रिटर्न
3 साल में SIP रिटर्न : 37.71% सालाना
3 साल में SIP का एबसॉल्यूट रिटर्न : 70.17%
3 साल में मंथली 10,000 रुपये SIP की वैल्यू : 6,12,616 रुपये (6.12 लाख रुपये)
5 साल में SIP रिटर्न : 35.21% सालाना
5 साल में SIP का एबसॉल्यूट रिटर्न : 136.37%
5 साल में मंथली 10,000 रुपये SIP की वैल्यू : 14,18,231 रुपये (15.12 लाख रुपये)
Edelweiss Mid Cap Fund
लम्प सम रिटर्न
3 साल में रिटर्न : 25.43% सालाना
3 साल में एबसॉल्यूट रिटर्न : 98%
3 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 1,97,436 रुपये ( करीब 2 लाख रुपये)
5 साल में रिटर्न : 32.99% सालाना
3 साल में एबसॉल्यूट रिटर्न : 316.59%
3 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 4,16,592 रुपये (4.17 लाख रुपये)
SIP रिटर्न
3 साल में SIP रिटर्न : 40.51% सालाना
3 साल में SIP का एबसॉल्यूट रिटर्न : 76.39%
3 साल में मंथली 10,000 रुपये SIP की वैल्यू : 6,35,017 रुपये (6.35 लाख रुपये)
5 साल में SIP रिटर्न : 37.08% सालाना
5 साल में SIP का एबसॉल्यूट रिटर्न : 146.88%
5 साल में मंथली 10,000 रुपये SIP की वैल्यू : 14,81,298 रुपये (14.81 लाख रुपये)
Nippon India Growth Fund
लम्प सम रिटर्न
3 साल में रिटर्न : 25.09% सालाना
3 साल में एबसॉल्यूट रिटर्न : 96%
3 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 1,95,850 रुपये ( करीब 2 लाख रुपये)
5 साल में रिटर्न : 31.93% सालाना
3 साल में एबसॉल्यूट रिटर्न : 300.37%
3 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 4,00,366 रुपये (4 लाख रुपये)
SIP रिटर्न
3 साल में SIP रिटर्न : 39.3% सालाना
3 साल में SIP का एबसॉल्यूट रिटर्न : 73.69%
3 साल में मंथली 10,000 रुपये SIP की वैल्यू : 6,25,292 रुपये (6.25 लाख रुपये)
5 साल में SIP रिटर्न : 36.25% सालाना
5 साल में SIP का एबसॉल्यूट रिटर्न : 142.18%
5 साल में मंथली 10,000 रुपये SIP की वैल्यू : 14,53,057 रुपये (14.53 लाख रुपये)
(Source : value research, SIP calculator, Lump Sum Calculator)
(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)