scorecardresearch

SBI Mutual Funds : एसबीआई म्यूचुअल फंड की 21 स्‍कीम का 1 ईयर रिटर्न निगेटिव, 6 महीने में सभी इक्विटी स्‍कीम रेड जोन में

SIP Investors Worries : ट्रम्‍प की टैरिफ पॉलिसी और जियो पॉलिटिकल टेंशन के चलते दुनियाभर के बाजारों में जो अनिश्चितता आई है, उसका असर अब दिग्‍गज म्‍यूचुअल फंड हाउस की स्‍कीम पर भी साफ तौर पर दिख रहा है.

SIP Investors Worries : ट्रम्‍प की टैरिफ पॉलिसी और जियो पॉलिटिकल टेंशन के चलते दुनियाभर के बाजारों में जो अनिश्चितता आई है, उसका असर अब दिग्‍गज म्‍यूचुअल फंड हाउस की स्‍कीम पर भी साफ तौर पर दिख रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
PG Electroplast Share Falls News

SIP Loses : देश के सबसे पुराने और भरोसेमंद फंड हाउस एसबीआई म्‍यूचुअल फंड की ज्‍यादातर इक्विटी स्‍कीम का रिटर्न 6 महीने और 1 साल में बिगड़ गया है. (Pixabay)

Negative Return in SBI Mutual Funds : ट्रम्‍प की टैरिफ पॉलिसी और जियो पॉलिटिकल टेंशन के चलते दुनियाभर के बाजारों (Stock Market) में जो अनिश्चितता आई है, उसका असर अब दिग्‍गज म्‍यूचुअल फंड हाउस की स्‍कीम पर भी साफ तौर पर दिख रहा है. देश के सबसे पुराने और भरोसेमंद फंड हाउस एसबीआई म्‍यूचुअल फंड की ज्‍यादातर इक्विटी स्‍कीम का रिटर्न 6 महीने और 1 साल में बिगड़ गया है. वैल्‍यू रिसर्च पर एसबीआई म्‍यूचुअल फंड की 53 इक्विटी स्‍कीम के आंकड़े दिए गए हैं.

बीते 6 महीने में इन सभी 53 इक्विटी स्‍कीम का रिटर्न निगेटिव में चला गया है. वहीं 1 साल के दौरान एसबीआई म्‍यूचुअल फंड की 21 स्‍कीम ने निवेशकों को निगेटिव रिटर्न दिया है. इनमें कई ऐसी स्‍कीम हें, जो साल दर साल मजबूत प्रदर्शन करती आ रही थीं. लेकिन अब उनकी तेजी थम गई है. 

Advertisment

Also Read : एसआईपी का किंग : 29 साल में 22.37% एनुअलाइज्‍ड रिटर्न का ट्रैक रिकॉर्ड, 5000 रुपये की SIP बन गई पूरे 10 करोड़

6 महीने में -15% + वाले 12 फंड  

एसबीआई ऑटोमोटिव अपॉर्च्‍यूनिटीज फंड : -25.53%
एसबीआई निफ्टी IT ETF : -22.94%
एसबीआई निफ्टी स्‍मॉलकैप 250 इंडेक्‍स फंड : -20.84%
एसबीआई निफ्टी नेक्‍स्‍ट 50 इंडेक्‍स फंड : -19.36%
एसबीआई इनोवेटिव अपॉर्च्‍यूनिटीज फंड : -18.95%
एसबीआई स्‍मॉलकैप फंड : -18.00%
एसबीआई एनर्जी अपॉर्च्‍यूनिटीज फंड : -17.95%
एसबीआई लॉन्‍ग टर्म एडवांटेज Sr IV : 17.57%
एसबीआई निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्‍स फंड : -16.67%
एसबीआई कंजम्‍पशन अपॉर्च्‍यूनिटीज फंड : -15.53%
एसबीआई इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर फंड : -15.35%
एसबीआई टेक्‍नोलॉजी अपॉर्च्‍यूनिटीज फंड : -15.28%

Also Read : Mutual Funds : 3 दशक से मजबूती के साथ टिके थे ये 7 म्‍यूचुअल फंड, लेकिन टैरिफ टेरर ने निगेटिव किया शॉर्ट टर्म रिटर्न

1 साल के 12 टॉप लूजर्स फंड 

एसबीआई एनर्जी अपॉर्च्‍यूनिटीज फंड : -9.10%
एसबीआई निफ्टी स्‍मॉलकैप 250 इंडेक्‍स फंड : -6.32%
एसबीआई निफ्टी IT ETF : -5.50%
एसबीआई मैग्‍नम COMMA : -4.68%
एसबीआई इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर फंड : -3.36%
एसबीआई मैग्‍नम ग्‍लोबल : -3.30%
एसबीआई निफ्टी नेक्‍स्‍ट 50 इंडेक्‍स फंड : -3.06%
एसबीआई पीएसयू फंड : -3.06%
एसबीआई निफ्टी नेक्‍स्‍ट 50 ETF : -2.83%
एसबीआई रिटायरमेंट बेनेफिट एग्रेसिव फंड : -2.21%
एसबीआई इक्विटी मिनिमम वेरिएंस फंड : -2.19%
एसबीआई डिविडेंड यील्‍ड फंड : -1.59%

Also Read : EPF Balance Check : आपके पीएफ में कितना जमा हो चुका है पैसा, मिनटों में करें चेक, फुल गाइडलाइन

​सबसे बड़े फंड हाउस में शामिल

एसबीआई म्यूचुअल फंड इक्विटी, हाइब्रिड और डेट व अन्य कैटेगरी में म्यूचुअल फंड स्कीम आफर कर रहा है. 31 दिसंबर 2024 के अंत तक फंड हाउस का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 11,16,708 करोड़ रुपये था. एसेट मैनेजमेंट कंपनी के रूप में इसकी शुरूआत 7 फरवरी, 1992 को हुई थी. एक डाटा के अनुसार एसबीआई म्यूचुअल फंड के पास कुल 778 स्कीम हैं.

(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Stock Market SBI Mutual Fund