/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/09/je4njp5DTmxGKA8VYtph.jpg)
SIP Return : फंड ने 29 साल में 22.37% की दर से एसआईपी रिटर्न दिया. वहीं लॉन्च के बाद से लम्प सम रिटर्न 22.22% सालाना रहा है. (Freepik)
Highest Return in SIP : करीब 29 साल और 6 महीने पुरानी निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड की मिडकैप स्कीम, निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड (Nippon India Growth Fund) निवेशकों के लिए वाकई एक करोड़पति स्कीम साबित हुई है. इस फंड ने वैल्यू रिसर्च के अनुसार 29 साल में 22.37 फीसदी की दर से एसआईपी रिटर्न (SIP Return) दिया है. वहीं लॉन्च के बाद से इसका वन टाइम इन्वेस्टमेंट पर रिटर्न 22.22 फीसदी सालाना रहा है. यह फंड 8 अक्टूबर 1995 को लॉन्च किया गया था और इस दौरान रिटर्न चार्ट पर टॉप स्कीम में शामिल है. इस फंड का 31 मार्च 2025 के अंत तक कुल एसेट 33,175 करोड़ रुपये था. जबकि रेगुलर प्लान का एक्सपेंस रेश्यो 31 मार्च 2025 तक 1.58 फीसदी था. इस फंड में कम से कम 100 रुपये लम्प सम और कम से कम 100 रुपये एसआईपी की जा सकती है.
फंड का SIP प्रदर्शन : Sip Calculator
29 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 22.37%
मंथली SIP अमाउंट : 5000 रुपये
29 साल में कुल निवेश : 17,40,000 रुपये
29 साल बाद SIP की वैल्यू : 10,41,75,591 रुपये
फंड का लम्प सम प्रदर्शन
लॉन्च डेट : 8 अक्टूबर, 1995
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 22.22% सालाना
अब निवेश की वैल्यू : 3,71,14,810 रुपये
1 साल का रिटर्न : 13.75%
3 साल का रिटर्न : 22.57%
5 साल का रिटर्न : 34.84%
यह फंड कहां और कैसे करता है निवेश?
निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड (Midcap Mutual Funds), उन मिड कैप कंपनियों में निवेश करता है, जिनमें अपनी प्रॉफिटेबिलिटी में तेज ग्रोथ करने की क्षमता होती है और जिनका ट्रैक रिकॉर्ड लगातार बेहतर बना रहता है. यह फंड लंबी अवधि के हाई रिटर्न हासिल करने के लिए शुरुआती फेज में ही संभावित मार्केट लीडर्स की पहचान करने पर ध्यान केंद्रित करता है. यह फंड उचित वैल्युएशन पर उपलब्ध ग्रोथ स्टॉक की पहचान करने का प्रयास करता है, इस तरह से यह निवेश के लिए ग्रोथ ऐट रिजनेबल प्राइस (जीएआरपी) की स्ट्रैटेजी को अपनाता है.
होल्डिंग : पोर्टफोलियो में टॉप 10 स्टॉक
Persistent Systems : 3.06%
BSE : 3.04%
Fortis Healthcare : 2.57%
PFC : 2.56%
Cholamandalam Finance : 2.45%
The Federal Bank : 2.27%
Voltas : 2.14%
Dixon Technology (India) : 2.04%
Max Healthcare : 2.02%
Bharat Forge : 2,02%
होल्डिंग : पोर्टफोलियो में टॉप 10 सेक्टर
Auto Component : 9.21%
Finance: 8.08%
Pharma : 6.88%
Retailing : 6.05%
Industrial Products : 5.99%
Banks : 5.98%
Consumer Durables : 5.55%
Power : 4.64%
Healthcare Services : 4.59%
Capital Markjet : 4.48%
(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)