scorecardresearch

Multibagger Stock : इस स्‍मॉलकैप ने 1 साल में 17354% रिटर्न देकर चौंकाया, 1 लाख के बना दिए 1.75 करोड़ रुपये

RRP Semiconductor : साल 2025 में शेयर बाजार वोलेटाइल रहा है. बाजार में भले ही उतार चढ़ाव बना हुआ है, लेकिन कुछ शेयर इस साल दम दिखा रहे हैं.  इन्‍हीं में एक मल्‍टीबैगर स्‍मॉलकैप स्‍टॉक आरआरपी सेमीकंडक्‍टर भी शामिल है.

RRP Semiconductor : साल 2025 में शेयर बाजार वोलेटाइल रहा है. बाजार में भले ही उतार चढ़ाव बना हुआ है, लेकिन कुछ शेयर इस साल दम दिखा रहे हैं.  इन्‍हीं में एक मल्‍टीबैगर स्‍मॉलकैप स्‍टॉक आरआरपी सेमीकंडक्‍टर भी शामिल है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Apollo Micro Systems, Defense stock, Multibagger stock, 2800% return, 5-year performance, Indian defense sector, PSU defense company, Top multibagger defense stocks in India

RRP Semiconductor : 9 सितंबर को इसमें किया गया 60,000 रुपये का निवेश करीब 1 करोड़ रुपये बन गया. (Pixabay)

175 Times Return : साल 2025 में अबतक शेयर बाजार वोलेटाइल रहा है. शेयर बाजार में भले ही उतार चढ़ाव बना हुआ है, लेकिन कुछ शेयर इस साल लगातार दम दिखा रहे हैं.  इन्‍हीं में एक मल्‍टीबैगर स्‍मॉलकैप स्‍टॉक आरआरपी सेमीकंडक्‍टर (RRP Semiconductor Ltd) भी शामिल है. आरआरपी सेमीकंडक्‍टर के स्‍टॉक ने पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशन में लगातार अपर सर्किट लगाया है. ये स्‍टॉक 1 साल से भी कम समय में 17354% का रिटर्न (Multibagger Stock) दे चुका है. शेयर अभी 4466.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 

RIL का शेयर फोकस में, क्या AGM के पहले करना चाहिए निवेश? 3 दिग्‍गज ब्रोकरेज हाउस हैं बुलिश

Advertisment

1 लाख को बना दिया 1.75 करोड़

आरआरपी सेमीकंडक्‍टर (Smallcap Stocks) ने 1 साल से भी कम समय में निवेशकों को 17,354 फीसदी रिटर्न दे चुका है. 9 सितंबर 2024 को यह शेयर 25.59 रुपये पर था, जबकि अभी यह 4,466.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इस लिहाज से इसने 11 महीने और कुछ दिनों में करीब 175 गुना रिटर्न दिया है. 9 सितंबर को इसमें किया गया 60,000 रुपये का निवेश करीब 1 करोड़ रुपये बन गया. जबकि 1 लाख रुपये निवेश की वैल्‍यू 1.75 करोड़ रुपये हो गई. 

इस साल शेयर में 2,307.87% रिटर्न मिला है, जबकि एक महीने में यह शेयर 50 फीसदी मजबूत हुआ है. सरकार का फोकस सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री पर है और इंडस्‍ट्री को कई तरह की रियायतें दी जा सकती हैं. इसके चलते कंपनी इसमें बड़ी बेनेफिशियरी हो सकती है. शेयर में तूफानी तेजी की एक ये भी वजह है. 

ये एनर्जी स्‍टॉक दे सकता है 50% का बंपर रिटर्न, भारी डिस्‍काउंट पर खरीदने का मौका

आरआरपी सेमीकंडक्टर का मार्केट कैप 6,085 करोड़ रुपये है. शेयर के लिए एक साल का हाई और लो 4,467 रुपये और 25.6 रुपये है. स्टॉक P/E 936 है तो बुक वैल्यू 12.4 रुपये है. ROCE 80.2%, ROE 196% है. 

पॉजिटिव और निगेटिव 

स्टॉक के साथ पॉजिटिव यह है कि कंपनी ने पिछले 5 सालों में 180% CAGR (औसत सालाना) मुनाफा बढ़ाया है. वहीं कुछ निगेटिव फैक्टर भी हैं. जैसे स्टॉक अपनी बुक वैल्यू से 360 गुना ज्यादा कीमत पर ट्रेड हो रहा है. प्रमोटर की हिस्सेदारी सिर्फ 1.28% है. कंपनी शायद ब्याज खर्च को कैपिटलाइज कर रही है. कंपनी का बहुत पैसा बाजार में फंसा हुआ है. यह रकम 279 दिनों से रुकी हुई है.पिछले 3 सालों में प्रमोटर की हिस्सेदारी 73.2% घटी है.

Top Midcap Stocks : निवेश के लिए टॉप 5 मिडकैप स्‍टॉक, आपको मिल सकता है 21 से 33% रिटर्न

कंपनी के बारे में 

आरआरपी सेमीकंडक्टर लिमिटेड कंपनी महाराष्ट्र में अपना OSAT (आउटसोर्सड सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्टिंग) प्लांट ऑपरेट करती है. कंपनी की शुरूआत 1980 में हुई थी. यह कंपनी भारत सेमीकंडक्टर मिशन के तहत एप्पल के लिए पार्ट्स बनाती है. साथ ही अमेरिका की और भी कंपनियों के लिए काम करती है. कंपनी ने अपने बिजनेस को नए क्षेत्रों में फैलाया है, जहां पहले वह काम नहीं करती थी.

Cheaper Stocks : 100 रुपये से सस्‍ते 3 स्‍टॉक दे सकते हैं 70% तक रिटर्न, कीमत पर नहीं वैल्‍यू पर करें फोकस

कंपनी अब इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और सेमीकंडक्टर के बिजनेस में उतर गई है. कंपनी ने अपना नाम "G D Trading and Agencies Limited" से बदलकर "RRP Semiconductor Limited" कर लिया है, ताकि उसका नाम उसके नए काम को सही तरीके से दिखा सके.

(नोट : हमने यहां शेयर के प्रदर्शन के आधार पर जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. किसी शेयर का प्रदर्शन आगे कैसा रहेगा, इसे लेकर कोई गारंटी नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्‍सपर्ट से सलाह लें.)

Smallcap Stocks Multibagger Stock