/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/07/NZT5oqH6vaCWmQ9iichC.jpg)
SIP Return : फंड ने लॉन्च के बाद से सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) निवेशकों को 22.8 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. (Freepik)
SBI Small Cap Fund Return : एसबीआई म्यूचुअल फंड की टॉप रिटर्न देने वाली स्कीम एसबीआई स्मॉल कैप फंड (SBI Small Cap Fund) के रेगुलर प्लान का रिटर्न चार्ट बेहतरीन रहा है. इस फंड में रिटर्न देने का ट्रैक रिकॉर्ड देखें तो इसने 3 साल, 5 साल, 10 साल और 15 साल यानी हर फेज में 20 फीसदी सालाना की दर से ज्यादा रिटर्न दिया है. इस फंड को 15 साल पूरे हो चुके हैं और इसने लम्प सम निवेश करने वालों को ओवरआल 18 गुना रिटर्न दिया है. वहीं इसमें मंथली 10 हजार रुपये एसआईपी (SIP) करने वालों का पैसा 1.25 करोड़ रुपये हो गया.
SBI Small Cap Fund को 9 सितंबर 2009 को लॉन्च किया गया था. इस फंड का लेटेस्ट AUM 31 दिसंबर, 2024 तक 33490.63 करोड़ रुपये था. जबकि इस फंड का एक्सपेंस रेश्यो 1.57% है. जबकि डायरेक्ट प्लान का एक्सपेंस रेश्यो 0.68% है. इस फंड ने लॉन्च के बाद से सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) करने वालों को 22.8 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. जबकि लम्प सम निवेश करने वालों को लॉन्च के बाद से 20.65 फीसदी सालाना रिटर्न मिला है.
SIP : फंड का एसआईपी प्रदर्शन
15 साल में SIP रिटर्न : 22.84% सालाना
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये
15 साल में कुल निवेश : 18,00,000 रुपये
15 साल बाद SIP की वैल्यू : 1,22,39,296 रुपये
हर फेज में हाई रिटर्न
3 साल में SIP रिटर्न : 22.23% सालाना
5 साल में SIP रिटर्न : 25.86% सालाना
10 साल में SIP रिटर्न : 21.43% सालाना
15 साल में SIP रिटर्न : 22.84% सालाना
फंड का लम्प सम प्रदर्शन
फंड का लॉन्च डेट : 9 सितंबर, 2009
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 20.65% सालाना
लॉन्च के बाद 1 लाख निवेश की वैल्यू : 17,73,640 रुपये
1 साल का लम्प सम रिटर्न : 23.92%
3 साल का लम्प सम रिटर्न : 18.91% सालाना
5 साल का लम्प सम रिटर्न : 27.07% सालाना
कम से कम कितना निवेश
इस स्कीम में लम्प सम निवेश के लिए कम से कम 5000 रुपये जरूरी है. जिसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितना भी निवेश कर सकते हैं. वहीं इसमें SIP के लिए कम से कम 500 रुपये जरूरी है. इस फंड के लिए फंड मैनेजर्स आर श्रीनिवास, प्रदीप केसवन और मोहन लाल हैं.
एसबीआई स्मॉल कैप फंड : निवेश की स्ट्रैटेजी
एसबीआई स्मॉल कैप फंड मुख्य रूप से स्मॉल कैप स्टॉक में निवेश करता है, जिसमें मिनिमम एलोकेशन 65% होता है. इसके अलावा यह फंड अन्य इक्विटी (लार्जकैप और मिड-कैप कंपनियों सहित) और/या डेट व मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में 35 फीसदी तक का निवेश कर सकता है. यह फंड निवेश की ग्रोथ और वैल्यू स्टाइल के मिश्रण को फॉलो करता है और स्टॉक चयन के लिए बॉटम-अप निवेश स्ट्रैटेजी का पालन करता है.
पोर्टफोलियो : टॉप स्टॉक्स
Blue Star : 3.53 %
Kalpataru Projects International : 3.06 %
Chalet Hotels : 2.83 %
Finolex Industries : 2.6 %
DOMS Industries : 2.58 %
EID Parry (India) : 2.49%
SBFC Finance : 2.42%
GE Vernova T&D India : 2.33%
KPR Mill : 2.29%
Lemon Tree Hotels : 2.28%
पोर्टफोलियो : टॉप सेक्टर्स
Capital Goods : 15.39 %
Financial Services : 14.28 %
Consumer Services : 12.12 %
Consumer Durables : 11.82 %
Cash, cash Equivalents : 8.04 %
FMCG : 7.68%
Chemicals : 7.08%
Derivatives : 4.97%
Textiles : 2.29%
Auto & Auto Component : 2.26%
(नोट : किसी फंड का पिछला प्रदर्शन भविष्य में बरकरार रह भी सकता है और नहीं भी. निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें. म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन हैं, कृपया योजना से संबंधित सभी दस्तावेज ध्यान से पढ़ें.)