/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/09/C0pnThNCcxlyRZqcDiPN.jpg)
SIP Return : बीते 10 साल में 4 स्टार या 5 स्टार रेटिंग वाली कुछ म्यूचुअल फंड स्कीम का प्रदर्शन देखें तो ये रिटर्न चार्ट पर भी सबसे आगे दिख रही हैं. (Freepik)
SIP in High Rated Mutual Funds Scheme : म्यूचुअल फंड में निवेश करना सीधे स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने की बजाए ज्यादा सुरक्षित है, वहीं इक्विटी लिंक्ड होने के चलते रिटर्न भी हाई मिलने की उम्मीद रहती है. लेकिन इसके लिए सही स्कीम की पहचान होनी जरूरी है. म्यूचुअल फंड मार्केट में बेहतर पेार्टफोलियो, एक्सपेंस रेश्यो, कम जोखिम और अच्छा प्रदर्शन करने के ट्रैक रिकॉर्ड से स्कीम को रेटिंग मिलती है. अगर म्यूचुअल फंड की रेटिंग मजबूत है तो उस स्कीम में रिस्क कम होता है. रेटिंग अच्छी होने पर बेहतर रिटर्न मिलने के चांस बढ़ जाते हैं. वहीं इनमें निवेश करने की लगात या एक्सपेंस रेश्यो भी कम होने के चांस रहते हैं.
इसलिए किसी म्यूचुअल फंड में अगर निवेश करने जा रहे हैं तो सिर्फ उस स्कीम के पिछले रिटर्न को ही आधार नहीं बनाना चाहिए. बल्कि उस फंड की रेटिंग भी देखनी चाहिए. अगर म्यूचुअल फंड की रेटिंग मजबूत है तो उस स्कीम में रिस्क कम होता है. अगर बीते 10 साल में 4 स्टार या 5 स्टार रेटिंग वाली कुछ म्यूचुअल फंड स्कीम का प्रदर्शन देखें तो ये रिटर्न चार्ट पर भी सबसे आगे दिख रही हैं. इन सभी ने 10 साल में एकमुश्त निवेश पर 18 से 22 फीसदी एनुअलाइज्ड और एसआईपी करने पर 21 से 25 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. एकमुश्त पैसा लगाने वालों को 7 गुना तक रिटर्न मिला है.
Nippon India Small Cap Fund
रेटिंग : 5 स्टार
10 साल में SIP रिटर्न : 25.26% सालाना
मंथली SIP : 10,000 रुपये
10 साल में कुल निवेश : 12 लाख रुपये
5 साल बाद SIP की वैल्यू : 45,76,377 रुपये
10 साल में एकमुश्त निवेश पर रिटर्न : 21.46% सालाना
10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 6,98,767.61 रुपये (6.99 लाख रुपये)
कुल एसेट्स : 61,646 करोड़ रुपये (30 नवंबर, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 1.43% (30 नवंबर, 2024)
लॉन्च डेट : 16 सितंबर, 2010
लॉन्च के बाद सें रिटर्न : 22.14% सालाना
Quant Small Cap Fund
रेटिंग : 5 स्टार
10 साल में SIP रिटर्न : 26.59% सालाना
मंथली SIP : 10,000 रुपये
10 साल में कुल निवेश : 12 लाख रुपये
5 साल बाद SIP की वैल्यू : 49,16,920 रुपये
10 साल में एकमुश्त निवेश पर रिटर्न : 20.36% सालाना
10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 6,38,001.63 रुपये (6.38 लाख रुपये)
कुल एसेट्स : 27,161 करोड़ रुपये (30 नवंबर, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 1.59% (30 नवंबर, 2024)
लॉन्च डेट : 29 अक्टूबर, 1996
लॉन्च के बाद सें रिटर्न : 14.57% सालाना
Motilal Oswal Midcap Fund
रेटिंग : 5 स्टार
10 साल में SIP रिटर्न : 24.7% सालाना
मंथली SIP : 10,000 रुपये
10 साल में कुल निवेश : 12 लाख रुपये
5 साल बाद SIP की वैल्यू : 44,40,798 रुपये
10 साल में एकमुश्त निवेश पर रिटर्न : 19.89% सालाना
10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 6,13,521.24 रुपये (6.14 लाख रुपये)
कुल एसेट्स : 22,898 करोड़ रुपये (30 नवंबर, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 1.59% (30 नवंबर, 2024)
लॉन्च डेट : 24 फरवरी, 2014
लॉन्च के बाद सें रिटर्न : 24.56% सालाना
Edelweiss Mid Cap Fund
रेटिंग : 4 स्टार
10 साल में SIP रिटर्न : 22.3% सालाना
मंथली SIP : 10,000 रुपये
10 साल में कुल निवेश : 12 लाख रुपये
5 साल बाद SIP की वैल्यू : 38,99,015 रुपये
10 साल में एकमुश्त निवेश पर रिटर्न : 18.66% सालाना
10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 5,53,405.46 रुपये (5.53 लाख रुपये)
कुल एसेट्स : 8,280 करोड़ रुपये (30 नवंबर, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 1.73% (30 नवंबर, 2024)
लॉन्च डेट : 26 दिसंबर, 2007
लॉन्च के बाद सें रिटर्न : 14.39% सालाना
Kotak Emerging Equity Fund
रेटिंग : 4 स्टार
10 साल में SIP रिटर्न : 21.2% सालाना
मंथली SIP : 10,000 रुपये
10 साल में कुल निवेश : 12 लाख रुपये
5 साल बाद SIP की वैल्यू : 36,73,285 रुपये
10 साल में एकमुश्त निवेश पर रिटर्न : 18.28% सालाना
10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 5,35,936.28 रुपये (5.36 लाख रुपये)
कुल एसेट्स : 52,049 करोड़ रुपये (30 नवंबर, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 1.42% (30 नवंबर, 2024)
लॉन्च डेट : 30 मार्च, 2007
लॉन्च के बाद सें रिटर्न : 15.63% सालाना
(Source : value research, Amfi)
(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)