scorecardresearch

SIP in Top Scheme : 10 साल में 7 गुना रिटर्न वाले 5 म्यूचुअल फंड, एसआईपी में 22 से 25% सालाना बढ़ा पैसा, सभी को मिली टॉप रेटिंग

Top Rated Scheme : म्यूचुअल फंड में अगर निवेश करने जा रहे हैं तो सिर्फ उस स्कीम के पिछले रिटर्न को ही आधार नहीं बनाना चाहिए. बल्कि उस फंड की रेटिंग भी देखनी चाहिए. अगर म्यूचुअल फंड की रेटिंग मजबूत है तो उस स्कीम में रिस्क कम होता है.

Top Rated Scheme : म्यूचुअल फंड में अगर निवेश करने जा रहे हैं तो सिर्फ उस स्कीम के पिछले रिटर्न को ही आधार नहीं बनाना चाहिए. बल्कि उस फंड की रेटिंग भी देखनी चाहिए. अगर म्यूचुअल फंड की रेटिंग मजबूत है तो उस स्कीम में रिस्क कम होता है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
LargeCap Mutual und, SIP Return, SIP Calculator, Franklin India Bluechip Fund, Franklin India Mutual Fund, Best LargeCap Fund, SIP, Lump Sum Investment, Wealth Creator Scheme, Return Machine Scheme, Long Term Investment, Oldest Mutual Fund, लार्जकैप म्‍यूचुअल फंड, फ्रैंकलिन इंडिया ब्‍लूचिप फंड एसआईपी, एसआईपी रिटर्न

SIP Return : बीते 10 साल में 4 स्टार या 5 स्टार रेटिंग वाली कुछ म्यूचुअल फंड स्कीम का प्रदर्शन देखें तो ये रिटर्न चार्ट पर भी सबसे आगे दिख रही हैं. (Freepik)

SIP in High Rated Mutual Funds Scheme : म्‍यूचुअल फंड में निवेश करना सीधे स्‍टॉक मार्केट में पैसे लगाने की बजाए ज्‍यादा सुरक्षित है, वहीं इक्विटी लिंक्‍ड होने के चलते रिटर्न भी हाई मिलने की उम्‍मीद रहती है. लेकिन इसके लिए सही स्कीम की पहचान होनी जरूरी है. म्यूचुअल फंड मार्केट में बेहतर पेार्टफोलियो, एक्सपेंस रेश्यो, कम जोखिम और अच्छा प्रदर्शन करने के ट्रैक रिकॉर्ड से स्कीम को रेटिंग मिलती है. अगर म्यूचुअल फंड की रेटिंग मजबूत है तो उस स्कीम में रिस्क कम होता है. रेटिंग अच्छी होने पर बेहतर रिटर्न मिलने के चांस बढ़ जाते हैं. वहीं इनमें निवेश करने की लगात या एक्‍सपेंस रेश्‍यो भी कम होने के चांस रहते हैं. 

SIP King : SBI Mutual Fund की स्कीम ने 5, 10 और 15 साल में 20% सालाना से अधिक दिया एसआईपी रिटर्न, 18 गुना हुआ एकमुश्त निवेश

Advertisment

इसलिए किसी म्यूचुअल फंड में अगर निवेश करने जा रहे हैं तो सिर्फ उस स्कीम के पिछले रिटर्न को ही आधार नहीं बनाना चाहिए. बल्कि उस फंड की रेटिंग भी देखनी चाहिए. अगर म्यूचुअल फंड की रेटिंग मजबूत है तो उस स्कीम में रिस्क कम होता है. अगर बीते 10 साल में 4 स्टार या 5 स्टार रेटिंग वाली कुछ म्यूचुअल फंड स्कीम का प्रदर्शन देखें तो ये रिटर्न चार्ट पर भी सबसे आगे दिख रही हैं. इन सभी ने 10 साल में एकमुश्‍त निवेश पर 18 से 22 फीसदी एनुअलाइज्‍ड और एसआईपी करने पर 21 से 25 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. एकमुश्‍त पैसा लगाने वालों को 7 गुना तक रिटर्न मिला है. 

Nippon India Small Cap Fund

रेटिंग : 5 स्‍टार 

10 साल में SIP रिटर्न : 25.26% सालाना
मंथली SIP : 10,000 रुपये
10 साल में कुल निवेश : 12 लाख रुपये 
5 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 45,76,377 रुपये

10 साल में एकमुश्‍त निवेश पर रिटर्न : 21.46% सालाना
10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 6,98,767.61  रुपये (6.99 लाख रुपये) 

कुल एसेट्स : 61,646 करोड़ रुपये (30 नवंबर, 2024)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 1.43% (30 नवंबर, 2024)
लॉन्‍च डेट : 16 सितंबर, 2010
लॉन्‍च के बाद सें रिटर्न : 22.14% सालाना

SIP Winner : ये म्यूचुअल फंड स्कीम बनी 20 साल की चैंपियन, 1 लाख को बनाया 51 लाख, मंथली 5000 रुपये की एसआईपी ने बनाया करोड़पति

Quant Small Cap Fund

रेटिंग : 5 स्‍टार 

10 साल में SIP रिटर्न : 26.59% सालाना
मंथली SIP : 10,000 रुपये
10 साल में कुल निवेश : 12 लाख रुपये 
5 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 49,16,920 रुपये

10 साल में एकमुश्‍त निवेश पर रिटर्न : 20.36% सालाना
10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 6,38,001.63 रुपये (6.38 लाख रुपये)

कुल एसेट्स : 27,161 करोड़ रुपये (30 नवंबर, 2024)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 1.59% (30 नवंबर, 2024)
लॉन्‍च डेट : 29 अक्‍टूबर, 1996
लॉन्‍च के बाद सें रिटर्न : 14.57% सालाना

Motilal Oswal Midcap Fund 

रेटिंग : 5 स्‍टार 

10 साल में SIP रिटर्न : 24.7% सालाना
मंथली SIP : 10,000 रुपये
10 साल में कुल निवेश : 12 लाख रुपये 
5 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 44,40,798 रुपये

10 साल में एकमुश्‍त निवेश पर रिटर्न : 19.89% सालाना
10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 6,13,521.24 रुपये (6.14 लाख रुपये)

कुल एसेट्स : 22,898 करोड़ रुपये (30 नवंबर, 2024)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 1.59% (30 नवंबर, 2024)
लॉन्‍च डेट : 24 फरवरी, 2014
लॉन्‍च के बाद सें रिटर्न : 24.56% सालाना

SIP Return : टॉप रेटिंग वाली टॉप स्कीम, जिसने रोज 150 रुपये बचाकर की एसआईपी, उसे मिले 2 करोड़, लम्प सम वालों को 31 गुना रिटर्न

Edelweiss Mid Cap Fund

रेटिंग : 4 स्‍टार 

10 साल में SIP रिटर्न : 22.3% सालाना
मंथली SIP : 10,000 रुपये
10 साल में कुल निवेश : 12 लाख रुपये 
5 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 38,99,015 रुपये

10 साल में एकमुश्‍त निवेश पर रिटर्न : 18.66% सालाना
10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 5,53,405.46 रुपये (5.53 लाख रुपये)

कुल एसेट्स : 8,280 करोड़ रुपये (30 नवंबर, 2024)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 1.73% (30 नवंबर, 2024)
लॉन्‍च डेट : 26 दिसंबर, 2007
लॉन्‍च के बाद सें रिटर्न : 14.39% सालाना

Mutual Fund Stars : म्यूचुअल फंड के उभरते सितारों में मोतीलाल ओसवाल एएमसी की 3 नई स्कीम, बेस्ट रिटर्न देने वाले एनएफओ में किया टॉप

Kotak Emerging Equity Fund 

रेटिंग : 4 स्‍टार 

10 साल में SIP रिटर्न : 21.2% सालाना
मंथली SIP : 10,000 रुपये
10 साल में कुल निवेश : 12 लाख रुपये 
5 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 36,73,285 रुपये

10 साल में एकमुश्‍त निवेश पर रिटर्न : 18.28% सालाना
10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 5,35,936.28 रुपये (5.36 लाख रुपये)

कुल एसेट्स : 52,049 करोड़ रुपये (30 नवंबर, 2024)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 1.42% (30 नवंबर, 2024)
लॉन्‍च डेट : 30 मार्च, 2007
लॉन्‍च के बाद सें रिटर्न : 15.63% सालाना

(Source : value research, Amfi)

(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

SIP Return Rating of Mutual Fund Scheme mutual funds