scorecardresearch

SCSS Chart : 5 साल तक हर महीने खाते में आएंगे 20 हजार, पूरी जमा पूंजी भी रहेगी सेफ, चार्ट से समझें पूरा लेखा जोखा

Senior Citizens Savings Scheme : वरिष्‍ठ नागरिक अभी सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम में निवेश करते हैं तो मैच्‍योरिटी तक उन्‍हें 8.2% सालाना ब्‍याज का फायदा मिलेगा. 5 साल तक इस ब्‍याज दर में कोई बदलाव नहीं आएगा.

Senior Citizens Savings Scheme : वरिष्‍ठ नागरिक अभी सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम में निवेश करते हैं तो मैच्‍योरिटी तक उन्‍हें 8.2% सालाना ब्‍याज का फायदा मिलेगा. 5 साल तक इस ब्‍याज दर में कोई बदलाव नहीं आएगा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
SCSS, Senior Citizens Savings Scheme, Regular Income, SCSS Interest Calculator, सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम, एससीएसस, Post Office Savings Scheme, SCSS Table

SCSS : अगर स्कीम में अधिकतम 30,00,000 रुपये जमा करें तो मंथली 20,500 या 3 महीने पर 61,500 रुपये की कमाई कर सकते हैं. (AI Generated)

SCSS Return Table for 5 Years : वरिष्‍ठ नागरिक अभी सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम (SCSS) में निवेश करते हैं तो मैच्‍योरिटी यानी 5 साल तक उन्‍हें 8.2 फीसदी सालाना ब्‍याज का फायदा मिलेगा. 5 साल तक इस ब्‍याज दर में कोई बदलाव नहीं आएगा. इस ब्‍याज दर और आपके द्वारा निवेश किए गए रकम के आधार पर ये स्‍कीम हर 3 महीने पर ब्‍याज का पैसा आपके खाते में भेजती रहेगी. इस स्‍कीम के जरिए हर 3 महीने पर अधिकतम 61,500 रुपये ब्‍याज हासिल कर सकते हैं, जो मंथली बेसिस पर 20,500 रुपये अधिकतम होगा.  

Also read : ITR 2025 : आपका कितना बनेगा रिफंड अमाउंट, कब तक खाते में आ जाएगा पैसा, आसानी से लगाएं पता

Advertisment

सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम (Senior Citizens Savings Scheme) में मिलने वाला 8.2 फीसदी सालाना ब्‍याज, दूसरी किसी भी 5 साल की सरकारी स्‍कीम पर मिलने वाला सबसे ज्‍यादा ब्‍याज है. अलग अलग बैंकों की एफडी की तुलना में यह 1 से 1.5 फीसदी ज्‍यादा है. सरकार ने एससीएसएस पर पिछली कई तिमाही से ब्‍याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. लेकिन आगे इसमें कमी भी की जा सकती है. ऐसे में ज्‍यादा ब्‍याज का फायदा उठाने के लिए अभी यह वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए सबसे बेहतर और सुरक्षित स्‍कीम है. 

Also Read : डिफेंस म्‍यूचुअल फंड ने 3 महीने में दिए 54% तक रिटर्न, ऑपरेशन सिंदूर के चलते निवेशकों की बने पहली पसंद

चार्ट : रिटर्न कैलकुलेशन 

Interest

8.2%

Tenure

5 Years

कुल निवेश (Rs)

3 महीने पर ब्याज 

मंथली ब्याज 

कुल ब्याज

मैच्योरिटी अमाउंट

5,00,000

10,250

3,417

2,05,000

7,05,000

10,00,000

20,500

6,833

4,10,000

14,10,000

15,00,000

30,750

10,250

6,15,000

21,15,000

20,00,000

41,000

13,666

8,20,000

28,20,000

25,00,000

51,250

17,083

10,25,000

35,25,000

30,00,000

61,500

20,500

12,30,000

42,30,000

यहां साफ है कि अगर स्कीम में अधिकतम 30,00,000 रुपये जमा करें तो मंथली 20,500 या 3 महीने पर 61,500 रुपये की कमाई कर सकते हैं. अगर ब्याज का पैसा नहीं निकालते, तो वह मैच्योरिटी के बाद मूलधन के साथ जोड़कर मिल जाएगा.

Also Read : ये मिडकैप फंड 23% की दर से दे रहा है रिटर्न, 3000 रुपये की SIP से मिले 7 करोड़, अपनी कैटेगरी में नंबर 1 

मैच्‍योरिटी के बाद भी एक्‍सटेंड करने की सुविधा

इस स्कीम की मैच्योरिटी 5 साल की है, जबकि स्कीम पूरा होने के पहले आवेदन देकर इस स्कीम को 3 साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है. भारत में रहने वाले वरिष्ठ नागरिक इस योजना में व्यक्तिगत या संयुक्त रूप से एकमुश्त निवेश कर सकते हैं और टैक्स बेनेफिट के साथ रेगुलर इनकम भी हासिल कर सकते हैं. 

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में सिंगल अकाउंट के जरिए अधिकतम 30 लाख रुपये निवेश किया जा सकता है. जबकि इस अकाउंट में कम से कम 1000 रुपये जमा करना जरूरी है. अगर एक ही घर में हस्‍बैंड और वाइफ चाहें तो अलग अलग अकाउंट भी खोल सकते हैं. 

Also Read : 5 मिडकैप म्यूचुअल फंड जिनका 10 साल से कायम है दबदबा, सभी ने 1 लाख को बनाया 5 लाख

रिटायरमेंट बेनेफिट प्रोग्राम

सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम एक सरकारी रिटायरमेंट बेनेफिट प्रोग्राम की तरह है. इस अकाउंट में सिर्फ वरिष्ठ नागरिक ही निवेश कर सकते हैं. अगर आप सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम (SCSS) अकाउंट में डिपॉजिट करते हैं तो आपके डिपॉजिट पर सरकार द्वारा तय ब्याज मिलता है. ब्याज का भुगतान तिमाही आधार पर किया जाता है, जो आपके अकाउंट में आ जाता है.

इस ब्याज को रेगुलर इनकम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं स्‍कीम के मैच्‍योर होने पर आपका कुल डिपॉजिट आपको मिल जाता है, जिसके बाद आप इसे फिर इसी स्‍कीम में रीइन्‍वेस्‍ट कर सकते हैं.

Senior Citizens Savings Scheme Scss