/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/22/sebi-incentives-for-women-investors-ai-gemini-2025-08-22-20-54-19.jpg)
Additional incentives for women investors : म्यूचुअल फंड में पहली बार निवेश करने वाली महिलाओं को खास इंसेंटिव दिए जा सकते हैं. (AI Generated Image)
Additional incentives for women investors likely: म्यूचुअल फंड में पहली बार निवेश करने वाली महिलाओं को खास इंसेंटिव दिए जा सकते हैं. यह बड़ी बात भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के चेयरमैन तुहिन कांत पांडे ने शुक्रवार को कही. उन्होंने कहा कि जब तक महिलाओं की समान भागीदारी तय नहीं होती, तब तक फाइनेंशियल इनक्लूज़न का काम अधूरा ही रहेगा. उन्होंने कहा, "हम म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स को यह प्रस्ताव दे रहे हैं कि पहली बार निवेश करने वाली महिला निवेशकों को एडिशनल इंसेंटिव (Additional incentives) दिए जाएं."
वित्तीय सुरक्षा की शुरुआत है छोटी SIP
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की 30वीं वर्षगांठ पर बोलते हुए सेबी प्रमुख (Sebi Chief) ने छोटी रकम वाले सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) को हर घर तक पहुंचाने की अपील की. उन्होंने कहा कि "हर SIP एक बीज की तरह है, जो आगे चलकर बड़े पेड़ का रूप ले सकता है."
उन्होंने यह भी जोड़ा कि छोटे निवेश को ‘Satisfaction of Investments’ यानी निवेश की संतुष्टि के रूप में अपनाना चाहिए. इससे निवेश का दायरा टियर-2 और टियर-3 शहरों तक बढ़ाया जा सकेगा.
डेटा सेफ्टी और फ्रॉड पर कड़ी चेतावनी
SEBI प्रमुख ने इस मौके पर एक और अहम बात स्पष्ट की. उन्होंने कहा कि म्यूचुअल फंड हाउस अपने वेंडर्स और थर्ड पार्टी पार्टनर्स की गतिविधियों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे. डिजिटल दौर में डेटा प्राइवेसी को सबसे ऊंची प्राथमिकता दी जानी चाहिए. साथ ही, फर्जी रिडेम्पशन जैसे खतरों पर विशेष निगरानी रखने की भी जरूरत है.
AMFI की नई पहल
AMFI के 30वां स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में इंडस्ट्री के बड़े नेता और पॉलिसी मेकर्स शामिल हुए. साथ ही इनवेस्टर एजुकेशन और फाइनेंशियल लिटरेसी को बढ़ावा देने के लिए कई नई पहल भी की गई.
AMFI ने ‘इनवेस्टमेंट का सही कदम’ कैंपेन लॉन्च किया है, जिसके तहत 13 भाषाओं में कंटेंट उपलब्ध कराया जाएगा और 30 से ज्यादा ऑन-ग्राउंड कैंप्स आयोजित होंगे. इसके अलावा ‘भारत निवेश रेल यात्रा’ भी शुरू की गई है, जिसके तहत वंदे भारत ट्रेनों में यात्रियों को इनवेस्टर एजुकेशन से जुड़ी जानकारी दी जाएगी.
साथ ही, म्यूचुअल फंड सही है (Mutual Funds Sahi Hai) वेबसाइट को भी नए स्वरूप में लॉन्च किया गया है. इसमें मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट और आसान नेविगेशन जैसी सुविधाएं जोड़ी गई हैं.