scorecardresearch

SEBI vs SCAM : फ्रॉड से बचने के लिए क्या करें निवेशक? सेबी और NSE ने दिए जरूरी टिप्स, मिलकर चलाएंगे खास मुहिम

SEBI vs SCAM: सेबी और NSE ने निवेशकों को फ्रॉड से बचाने के लिए एक बड़ी मुहिम शुरू की है. जिसका मकसद आम निवेशकों को धोखाधड़ी से बचकर सुरक्षित निवेश के तरीके बताना है.

SEBI vs SCAM: सेबी और NSE ने निवेशकों को फ्रॉड से बचाने के लिए एक बड़ी मुहिम शुरू की है. जिसका मकसद आम निवेशकों को धोखाधड़ी से बचकर सुरक्षित निवेश के तरीके बताना है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
SEBI vs SCAM, investor fraud protection tips, NSE investor awareness campaign, financial scam alert India, how to avoid trading frauds, सेबी निवेशक सलाह, निवेश में धोखाधड़ी से बचाव

SEBI और NSE की मुहिम #SEBIvsSCAM निवेशकों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए शुरू की गई है. (AI Generated Image)

SEBI and NSE to Protect Investors from Financial Frauds : आज के डिजिटल दौर में जहां निवेश के मौके बढ़े हैं, वहीं धोखाधड़ी के खतरे भी काफी बढ़ गए हैं. इसी को देखते हुए SEBI और NSE ने मिलकर निवेशकों को जागरूक करने और उन्हें फ्रॉड से बचाने के लिए एक बड़ी मुहिम शुरू की है. इस अभियान का नाम है #SEBIvsSCAM, जिसका मकसद आम निवेशकों को धोखाधड़ी से बचकर सुरक्षित निवेश के तरीके बताना है.

बढ़ते फ्रॉड से बचने के लिए सावधानी जरूरी

SEBI के इस कैंपेन की शुरुआत ऐसे वक्त में हुई है जब ऑनलाइन ठगी और फेक इनवेस्टमेंट स्कीम्स के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. साइबर फ्रॉड करने वाले लोग अब नई तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं जैसे कि फर्जी ट्रेडिंग ऐप्स, डीपफेक वीडियो, नकली सलाहकार, और सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे झूठे स्टॉक टिप्स. बहुत से निवेशक गारंटीड या बहुत ज्यादा रिटर्न के झांसे में आकर लाखों रुपये गंवा बैठते हैं.

Advertisment

Also read : NFO Alert : इस नए मल्टी एसेट फंड में खुल रहा सब्सक्रिप्शन, इक्विटी, डेट, गोल्ड में एक साथ निवेश का मौका, क्या लगाने हैं पैसे?

SEBI और NSE की नई पहल

SEBI के इस देश भर में चलाए जाने वाले अभियान के तहत NSE ने एक खास  इन्वेस्टर प्रोटेक्शन ड्राइव भी शुरू की है. यह ड्राइव टीवी, रेडियो, अखबार, डिजिटल और सोशल मीडिया जैसे कई माध्यमों के ज़रिए लोगों तक पहुंचाई जाएगी. इसके अलावा, इन्वेस्टर अवेयरनेस प्रोग्राम्स भी चलाए जाएंगे जो फिजिकल, डिजिटल और हाइब्रिड मोड में होंगे ताकि हर वर्ग तक सही जानकारी पहुंचे.

इसका उद्देश्य है निवेशकों को सही जानकारी देना, सही प्लेटफॉर्म चुनने की समझ विकसित करना और उन्हें हर तरह के इन्वेस्टमेंट फ्रॉड से बचने की ट्रेनिंग देना.

Also read : High Return Infra Funds : टॉप 7 इंफ्रा फंड्स ने 5 साल में 4-5 गुना किए पैसे, 37% तक रहा सालाना रिटर्न, क्या हैं रिस्क फैक्टर

जालसाज आजमा रहे एडवांस तकनीक

आजकल स्कैमर्स बड़े ही शातिर और तकनीकी हो गए हैं. वे निवेशकों को आकर्षक रिटर्न का लालच देकर उन्हें फर्जी वेबसाइट्स या ऐप्स पर खींचते हैं. यहां तक कि कई मामलों में गुमराह करने वाले डीपफेक वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिनमें फेमस पर्सनालिटी के चेहरे और आवाज की नकल करके लोगों से पैसा ठगने की कोशिश की जाती है.

Also read : NFO Review : कोटक के Nifty अल्फा 50 इंडेक्स फंड की निवेश रणनीति में क्या है नया, इस एनएफओ में लगाने चाहिए पैसे?

निवेशकों को सलाह : सावधान रहें, सुरक्षित रहें

सेबी और एनएसई ने निवेशकों को फ्रॉड से बचने के लिए इन बातों का ध्यान रखने को कहा है: 

  • कभी भी "गारंटीड रिटर्न" या "फिक्स्ड प्रॉफिट" जैसी बातों के झांसे में न आएं.

  • अनजान नंबरों या सोशल मीडिया ग्रुप्स से आई इनवेस्टमेंट सलाह को नजरअंदाज करें.

  • केवल SEBI रजिस्टर्ड सलाहकारों और इंटरमीडियरीज से ही संपर्क करें.

  • कोई भी ऐप डाउनलोड करने से पहले NSE की आधिकारिक वेबसाइट पर उसकी वैलिडिटी जांच लें.

  • केवल रजिस्टर्ड ब्रोकर्स के अकाउंट में ही पैसे ट्रांसफर करें.

  • 1 अक्टूबर 2025 से UPI पेमेंट्स के लिए नया फॉर्मेट (जैसे abc.brk@validbank) अपनाएं.

  • किसी भी संदेह पैदा करने वाली हरकत की शिकायत cybercrime.gov.in पर करें या 1930 हेल्पलाइन पर कॉल करें.

Also read : 35% से ज्यादा सालाना रिटर्न देने वाले 5 इक्विटी फंड, 1 लाख को बनाया 4.7 से 5.8 लाख, रेटिंग भी दमदार

धोखाधड़ी से बचना अब उतना ही जरूरी है जितना सही निवेश करना. SEBI और NSE की यह मुहिम #SEBIvsSCAM निवेशकों को जागरूक करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. अगर आप भी निवेश करते हैं, तो इन सलाहों को जरूर अपनाएं और दूसरों को भी सतर्क करें.

Financial Education Online Fraud Nse Sebi