/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/30/nse-investor-alert-ai-2025-06-30-17-51-44.jpg)
SEBI और NSE की मुहिम #SEBIvsSCAM निवेशकों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए शुरू की गई है. (AI Generated Image)
SEBI and NSE to Protect Investors from Financial Frauds : आज के डिजिटल दौर में जहां निवेश के मौके बढ़े हैं, वहीं धोखाधड़ी के खतरे भी काफी बढ़ गए हैं. इसी को देखते हुए SEBI और NSE ने मिलकर निवेशकों को जागरूक करने और उन्हें फ्रॉड से बचाने के लिए एक बड़ी मुहिम शुरू की है. इस अभियान का नाम है #SEBIvsSCAM, जिसका मकसद आम निवेशकों को धोखाधड़ी से बचकर सुरक्षित निवेश के तरीके बताना है.
बढ़ते फ्रॉड से बचने के लिए सावधानी जरूरी
SEBI के इस कैंपेन की शुरुआत ऐसे वक्त में हुई है जब ऑनलाइन ठगी और फेक इनवेस्टमेंट स्कीम्स के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. साइबर फ्रॉड करने वाले लोग अब नई तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं जैसे कि फर्जी ट्रेडिंग ऐप्स, डीपफेक वीडियो, नकली सलाहकार, और सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे झूठे स्टॉक टिप्स. बहुत से निवेशक गारंटीड या बहुत ज्यादा रिटर्न के झांसे में आकर लाखों रुपये गंवा बैठते हैं.
SEBI और NSE की नई पहल
SEBI के इस देश भर में चलाए जाने वाले अभियान के तहत NSE ने एक खास इन्वेस्टर प्रोटेक्शन ड्राइव भी शुरू की है. यह ड्राइव टीवी, रेडियो, अखबार, डिजिटल और सोशल मीडिया जैसे कई माध्यमों के ज़रिए लोगों तक पहुंचाई जाएगी. इसके अलावा, इन्वेस्टर अवेयरनेस प्रोग्राम्स भी चलाए जाएंगे जो फिजिकल, डिजिटल और हाइब्रिड मोड में होंगे ताकि हर वर्ग तक सही जानकारी पहुंचे.
इसका उद्देश्य है निवेशकों को सही जानकारी देना, सही प्लेटफॉर्म चुनने की समझ विकसित करना और उन्हें हर तरह के इन्वेस्टमेंट फ्रॉड से बचने की ट्रेनिंग देना.
जालसाज आजमा रहे एडवांस तकनीक
आजकल स्कैमर्स बड़े ही शातिर और तकनीकी हो गए हैं. वे निवेशकों को आकर्षक रिटर्न का लालच देकर उन्हें फर्जी वेबसाइट्स या ऐप्स पर खींचते हैं. यहां तक कि कई मामलों में गुमराह करने वाले डीपफेक वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिनमें फेमस पर्सनालिटी के चेहरे और आवाज की नकल करके लोगों से पैसा ठगने की कोशिश की जाती है.
निवेशकों को सलाह : सावधान रहें, सुरक्षित रहें
सेबी और एनएसई ने निवेशकों को फ्रॉड से बचने के लिए इन बातों का ध्यान रखने को कहा है:
कभी भी "गारंटीड रिटर्न" या "फिक्स्ड प्रॉफिट" जैसी बातों के झांसे में न आएं.
अनजान नंबरों या सोशल मीडिया ग्रुप्स से आई इनवेस्टमेंट सलाह को नजरअंदाज करें.
केवल SEBI रजिस्टर्ड सलाहकारों और इंटरमीडियरीज से ही संपर्क करें.
कोई भी ऐप डाउनलोड करने से पहले NSE की आधिकारिक वेबसाइट पर उसकी वैलिडिटी जांच लें.
केवल रजिस्टर्ड ब्रोकर्स के अकाउंट में ही पैसे ट्रांसफर करें.
1 अक्टूबर 2025 से UPI पेमेंट्स के लिए नया फॉर्मेट (जैसे abc.brk@validbank) अपनाएं.
किसी भी संदेह पैदा करने वाली हरकत की शिकायत cybercrime.gov.in पर करें या 1930 हेल्पलाइन पर कॉल करें.
धोखाधड़ी से बचना अब उतना ही जरूरी है जितना सही निवेश करना. SEBI और NSE की यह मुहिम #SEBIvsSCAM निवेशकों को जागरूक करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. अगर आप भी निवेश करते हैं, तो इन सलाहों को जरूर अपनाएं और दूसरों को भी सतर्क करें.