scorecardresearch

म्यूचुअल फंड हाउस और निवेशकों के फेवरेट बने थीमैटिक फंड, 1 साल में मिला 20 से 29% रिटर्न

Thematic Funds : सेक्टोरल एंड थीमैटिक फंड अब निवेशकों के साथ म्यूचुअल फंड हाउस के भी नए फेवरेट बन रहे हैं. थीमैटिक फंड्स ने मई में 2,052 करोड़ रुपये जुटाए, जो पिछले साल के मुकाबले लगभग 18 फीसदी की बढ़ोतरी दर्शाता है.

Thematic Funds : सेक्टोरल एंड थीमैटिक फंड अब निवेशकों के साथ म्यूचुअल फंड हाउस के भी नए फेवरेट बन रहे हैं. थीमैटिक फंड्स ने मई में 2,052 करोड़ रुपये जुटाए, जो पिछले साल के मुकाबले लगभग 18 फीसदी की बढ़ोतरी दर्शाता है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Mutual Fund, NFO, Amfi, new fund offer, sectoral and thematic fund, mutual funds new favourites, mutual fund investors, sectoral and thematic funds return

NFO Updates : एम्फी के डाटा के अनुसार मई 2025 में म्यूचुअल फंड ने 19 नई स्कीमों के जरिए 4,170 करोड़ रुपये जुटाए. (Pixabay)

Sectoral & Thematic Funds : बाजार में समय समय पर उतार चढ़ाव बना रहता है और अलग अलग फेज में अलग अलग सेक्टर बेहतर या कमजोर प्रदर्शन कर सकते हैं. म्यूचुअल फंड (mutual funds) भी बाजार के मूड और माहौल को देखते हुए अपनी स्ट्रैटेजी में कुछ न कुछ बदलाव करते रहते हैं. अभी की बात करें तो म्यूचुअल फंड सेक्टोरल एंड थीमैटिक थीम पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं. म्यूचुअल फंड की जो नई स्कीम बाजार में आ रही हैं, उनमें इसकी झलक साफ तौर पर देखी जा सकती है. 

Also Read : बीमा सखी : LIC की खास स्‍कीम, मंथली 7,000 रुपए स्‍टाइपेंड के साथ हर पॉलिसी पर 2,000 रुपए मिलेगा कमीशन, उठाएं फायदा

मई में न्यू फंड ऑफर (NFO)

Advertisment

एम्फी (AMFI ) के डाटा के अनुसार मई 2025 में म्यूचुअल फंड ने 19 नई स्कीमों (New Fund Offer) के जरिए 4,170 करोड़ रुपये जुटाए. यह अप्रैल के 3,650 करोड़ रुपये से 14% अधिक है. जबकि मार्च में तो एनएफओ से सिर्फ 460 करोड़ रुपये जुटाए थे, हालांकि तब ट्रम्प का टैरिफ टेरर इसकी वजह बना था. वहीं सालाना बेसिस पर मई में एनएफओ के जरिए फंड रेजिंग में बढ़ोतरी और भी प्रभावशाली 29 फीसदी है. इस बढ़त में मल्टी-कैप और सेक्टरल/थीमैटिक फंड्स सबसे आगे रहे.

Also Read : Return : 21% सालाना रिटर्न के साथ 1 लाख का निवेश हो गया 62 लाख, म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम ने दिखाई बैंकिंग सेक्‍टर की ताकत

सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स : नए फेवरेट 

सेक्टोरल एंड थीमैटिक फंड अब निवेशकों के साथ म्यूचुअल फंड हाउस के भी नए फेवरेट बन रहे हैं. थीमैटिक फंड्स ने मई में 2,052 करोड़ रुपये जुटाए, जो पिछले साल के मुकाबले लगभग 18 फीसदी की बढ़ोतरी दर्शाता है. इससे साफ है कि स्पेशियलाइज्ड और खास निवेश रणनीतियों की मांग तेजी से बढ़ रही है.

Also Read : Warren Buffett का सबसे बड़ा दांव, इस शेयर में 38 साल पहले लगाया था पैसा, अब इसी के डिविडेंड से रोज कमाते हैं 18 करोड़

इसी के चलते म्यूचुअल फंड भी अपनी नई लॉन्च होने वाली स्कीम में सेक्टोरल एंड थीमैटिक फंड को प्राथमिकता दे रहे हैं. इनके अलावा स्मॉल-कैप फंड्स कैटेगरी ने 3,214 करोड़ रुपये के इनफ्लो के साथ अपनी चमक बरकरार रखी है. इसमें मंथली बेसिस पर 8 फीसदी और सालाना बेसिस पर 25 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है. रिटेल और HNI निवेशक भारत की स्मॉल-कैप स्टोरी पर भरोसा जताते दिख रहे हैं.

1 साल में 20 से 29% रिटर्न देने वाले फंड

WhiteOak Capital Pharma and Healthcare : 28.94%
DSP Banking & Financial Services : 28.34%
HDFC Pharma And Healthcare : 28.20%
ICICI Pru Pharma Healthcare and Diagnostics : 24.38%
WhiteOak Capital Banking & Financial Services : 23.29%
Bandhan Innovation Fund : 22.55%
SBI Technology Opportunities : 22% 
SBI Healthcare Opportunities : 22%

Also Read : PM Kisan + मानधन : बुढ़ापे में हर साल 42,000 रुपये कमाई, जेब से नहीं लगेगा एक भी पैसा, किसानों के लिए सरकार की खास पहल

HDFC Defence Fund : 22%
Mirae Asset Nifty Financial Services ETF : 21.82%
Baroda BNP Paribas Banking & Fin Srvcs : 21.75%
Invesco India Financial Services : 21.72%
Tata Banking & Financial Services : 21.71%
SBI Banking & Financial Services : 21.49%
Tata Nifty Financial Services Index : 20.91%
ICICI Pru Banking & Financial Services : 20.27%
HDFC Technology Fund : 20.19%

New Fund Offer Nfo mutual funds AMFI