scorecardresearch

Senco Gold : ये बुलियन स्‍टॉक पहले बना मल्‍टीबैगर, फिर पीक से 70% टूटा, एसबीआई सिक्‍योरिटीज ने क्‍यों बताया राइजिंग स्‍टार?

Senco Gold Share : निवेशकों के लिए पिछले साल तक मल्‍टीबैगर साबित हो रहे स्‍टॉक सेन्‍को गोल्‍ड में अब गिरावट का सिलसिला नहीं थम रहा है. ज्‍वैलरी बेचने वाली कंपनी का शेयर इस साल करीब 40 फीसदी टूटकर 324 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा है

Senco Gold Share : निवेशकों के लिए पिछले साल तक मल्‍टीबैगर साबित हो रहे स्‍टॉक सेन्‍को गोल्‍ड में अब गिरावट का सिलसिला नहीं थम रहा है. ज्‍वैलरी बेचने वाली कंपनी का शेयर इस साल करीब 40 फीसदी टूटकर 324 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा है

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Bullion Stock : Senco Gold Target Price

Multibagger Stock : सेन्‍को गोल्‍ड के स्‍टॉक की लिस्टिंग जुलाई 2023 में हुई थी और अक्‍टूबर 2024 तक इसमें आईपीओ प्राइस से करीब 144 फीसदी मजबूत हो गया. Photograph: (Pixabay)

Senco Gold Stock Price News : निवेशकों के लिए पिछले साल तक मल्‍टीबैगर साबित हो रहे स्‍टॉक सेन्‍को गोल्‍ड (Bullion Stock) में अब गिरावट का सिलसिला नहीं थम रहा है. सोने, हीरे, और चांदी की ज्‍वैलरी बेचने वाली कंपनी सेन्को गोल्ड का शेयर इस साल करीब 40 फीसदी टूटकर 324 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा है, जो इसके आईपीओ प्राइस के करीब है. वहीं यह अपने आलटाइम हाई से करीब 70 फीसदी कमजोर हो चुका है. एक ओर जहां सोने की कीमतों में एक के बाद एक रिकॉर्ड बन रहे हैं, वहीं यह स्‍टॉक अपने हाई से भारी डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि एसबीआई सिक्‍योरिटीज ने मौजूदा भाव को इस बुलियन स्‍टॉक में एंट्री करने के लिए आकर्षक कहा है और करीब 1.5 साल पहले बाजार में कदम रखने वाले इस स्‍टॉक को राइजिंग स्‍टार बताया है.

Also Read : Tata Motors का स्‍टॉक दे सकता है 40% रिटर्न, CLSA ने बताए 4 बिग फैक्‍टर, जिसके चलते शेयर में आने वाली है तेजी

Advertisment

सेन्‍को गोल्‍ड के स्‍टॉक की लिस्टिंग जुलाई 2023 में हुई थी और अक्‍टूबर 2024 तक इसमें आईपीओ प्राइस से करीब 144 फीसदी मजबूत हो गया. यानी 15 महीनों के अंदर इसने निवेशकों को करीब 2.5 गुना रिटर्न दिया. लेकिन अब इसमें आलटाइम हाई से करीब 70 फीसदी हिगरावट आ चुकी है. एसबीआई सिक्‍योरिटीज ने 431 रुपये टारगेट प्राइस के साथ इसमें निवेश की सलाह दी है. यह करंट प्राइस 324 रुपये से 33 फीसदी अधिक है. 

ब्रोकरेज हाउस क्‍यों है पॉजिटिव 

ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्‍योरिटीज का कहना है कि जबकि कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 18-20% के अपने टॉपलाइन ग्रोथ गाइडेंस को बनाए रखा है, वहीं, गोल्‍ड की ऊंची कीमतों के कारण हेजिंग लॉस इंपैक्‍ट के कारण थोड़ा लोअर मार्जिन के लिए गाइड किया है. वित्त वर्ष 2025 के लिए एडजस्‍टेड EBITDA मार्जिन गाइडेंस को रिवाइज कर 6.5-6.8 फीसदी कर दिया गया है जो धीरे-धीरे 7-8 फीसदी की अर्लियर गाइडेड रेंज में सुधार करेगा. आगे चलकर ग्रॉस मार्जिन भी 14-15 फीसदी के स्तर पर वापस आने की उम्मीद है. सेनको मार्जिन में सुधार के लिए हीरे के आभूषणों की बिक्री में इजाफा जारी रखेगी, जबकि मेकिंग चार्ज 10-11 फीसदी पर स्थिर रहेगा.

Also Read : Sell Alert ! इन 3 स्टॉक में ब्रोकरेज ने दी बिकवाली की सलाह, आगे आ सकती है 42% तक गिरावट

ब्रोकरेज हाउस ने FY25E और FY26E के लिए अपने EBITDA और PAT अनुमानों में 19.6% व 31.9% और 16.1% व 25.5% की कटौती की है, जिसमें FY25 में कस्टम ड्यूटी के प्रभाव और सोने की कीमत में अस्थिरता के कारण होने वाले हेजिंग लॉस को ध्यान में रखा गया है. ब्रोकरेज ने कंपनी को उसके 1-ईयर रोलिंग फॉरवर्ड ईपीएस के 35.1x पर वैल्‍यू दिया है और अपने टारगेट प्राइस को 431 रुपये तक रिवाइज किया है. 

Investment : मोतीलाल ओसवाल ने बताया किन सेक्टर और स्टॉक में दिख रहा दम, अर्निंग सीजन के बाद बनाएं सटीक पोर्टफोलियो

9MFY25 में कुल 12 शोरूम जोड़े

कंपनी ने 9MFY25 में 7 COCO, 4 फ्रेंचाइजी शोरूम और 1 अंतर्राष्ट्रीय शोरूम खोले हैं, जिससे दिसंबर 25 तक कुल स्टोर की संख्या 171 हो गई है. यह 4QFY25 में 8-10 अन्य स्टोर खोलेगा, जिसमें 5-7 फ्रेंचाइजी स्टोर भी शामिल होंगे.

दिसंबर तिमाही में मुनाफा 70% गिरा

सेन्‍को गोल्‍ड ने हाल ही में अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे.  फाइनेंशियल ईयर 2025 की तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 70 फीसदी घटकर 33.48 करोड़ रुपये रहा. जबकि बीते साल की समान तिमाही में यह 109.32 करोड़ रुपये था. एडजस्‍टेड टैक्स के बाद भी मुनाफे में भारी गिरावट दर्ज की गई. हालांकि प्रॉफिट में भारी गिरावट के बावजूद कंपनी ने ऑपरेशन से आने वाले रेवेन्यू में 27.3 फीसदी ग्रोथ हासिल की.

Multibagger stocks : ये मल्‍टीबैगर स्‍टॉक 1 साल में दे सकता है 43% रिटर्न, वरुण बेवरेजेज 5 साल में 5 गुना से ज्‍यादा बढ़ा चुका है पैसा

रेवेन्‍यू बढ़कर 2,102.55 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1,652.20 करोड़ रुपये था. इस दौरान, कंपनी का EBITDA सालाना बेसिस पर 55.8 फीसदी टूटकर 79.96 करोड़ रुपये पर आ गया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में 181.1 करोड़ रुपये था. EBITDA मार्जिन एक साल पहले की समान तिमाही में दर्ज 11 फीसदी के मुकाबले 3.8 फीसदी हो गया.

(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Tips Bullion