/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/Plzvnk3eMezqJLoZp9HH.jpg)
Retirement Planning: रिटायरमेंट के बाद चैलेंज यह है कि अपनी गाढ़ा कमाई सही विकल्प में निवेश करें. (Pixabay)
Post Retirement Financial Planning: रिटायरमेंट पर अपनी जमा पूंजी को सही जगह निवेश करने की टेंशन आमतौर पर सभी को होती है. रिटायरमेंट के बाद या 55 से 60 साल या इससे अधिक उम्र का निवेशक बाजार का ज्यादा जोखिम लेने की स्थिति में नहीं होता है. इसलिए बुढ़ापे में किसी को भी अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग करने में स्मॉल सेविंग्स बड़ी मददगार हो सकती हैं. इनमें सीनियर सिटीजंस एफडी और सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (Senior Citizens Savings Scheme) 2 सबसे अच्छे विकल्प हैं. लेकिन आप जानना चाहेंगे कि इन दोनों स्कीम में भी कहां फायदा ज्यादा है.
बैंकिंग एंड पीएसयू फंड्स दे रहे हैं 8% की दर से स्टेबल रिटर्न, क्या एफडी से बेहतर है इनमें निवेश
सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS)
पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS) ऐसी स्कीम है, जिस पर ब्याज दर स्मॉल सेविंग्स में सबसे ज्यादा है. इस स्कीम की मैच्योरिटी 5 साल की है, सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम में निवेश इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत 1.50 लाख रुपये तक निवेश पर टैक्स छूट का लाभ ले सकते हैं. स्कीम में सिंगल अकाउंट से जमा की अधिकतम लिमिट 30 लाख रुपये है. इस स्कीम में मिलने वाला ब्याज 8.2 फीसदी सालाना है. इस सरकारी सकीम में कम से कम 1000 रुपये निवेश किया जा सकता है.
कितनी जुटा सकते हैं रकम
अधिकतम जमा: 30 लाख रुपये
ब्याज दर: 8.2 फीसदी सालाना
मैच्योरिटी पीरियड: 5 साल
मंथली ब्याज: 20,050 रुपये
तिमाही ब्याज: 60,150 रुपये
सालाना ब्याज: 2,40,600 रुपये
5 साल में कुल ब्याज: 12,03,000
टोटल रिटर्न: 42,03,000 लाख रुपये (30,00,000 रु + 12,03,000 रु)
बच्चे के एडल्ट होते ही चाहिए 1 करोड़, म्यूचुअल फंड में अपनाएं 18x10x15 स्ट्रैटेजी, हो जाएगा काम!
सीनियर सिटीजंस एफडी (Senior Citizen FD)
सीनियर सिटीजंस के लिए अपनी जमा पूंजी या रिटायरमेंट फंड के बड़े हिस्से को सुरक्षित निवेश करने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट एक पॉपुलर विकल्प है. सभी प्रमुख बैंक सीनियर सिटीजंस को एफडी पर नॉर्मल एफडी से 50 बेसिस प्वॉइंट ज्यादा ब्याज देते हैं. इस पर न सिर्फ रिटर्न की गारंटी होती है, वहीं आपका पैसा भी सेफ रहता है. इन योजनाओं में जोखिम बहुत ही कम होता है.
फिक्स्ड डिपॉजिट पर हायर इंटरेस्ट रेट के अलावा, सीनियर सिटीजंस को कई अन्य बेनेफिट भी मिलते हैं. मसलन बैंकिंग सर्विसेज पर कम चार्ज, प्रायोरिटी कस्टमर सर्विस और लोन व अन्य फाइनेंशियल प्रोडक्ट के मामले में प्रिफरेंस.
Tax on FD: टैक्स बचता ही नहीं लगता भी है, फिक्स्ड डिपॉजिट से होने वाली इनकम पर कैसे कटता है टीडीएस
क्यों मिलता है ज्यादा ब्याज
सीनियर सिटीजन को लो रिस्क कैटेगरी का निवेशक माना जाता है. वे अपना पैसा अधिक सुरक्षित निवेश विकल्पों में निवेश करते हैं. बैंक सीनियर सिटीजंस को निवेशकों की लो रिस्क कैटेगरी मानते हैं और उन्हें निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एफडी पर ज्यादा ब्याज दरों की पेशकश करते हैं. बैंक इन्हें प्राथमिकता भी देते हैं, क्योंकि सीनियर सिटीजंस द्वारा एफडी अकाउंट खोलने की अधिक संभावना होती है.
5 साल की सीनियर सिटीजंस एफडी पर ब्याज
एसबीआई: 7.00%
बैंक ऑफ बड़ौदा: 7.00%
केनरा बैंक: 7.20%
पंजाब नेशनल बैंक: 7.00%
HDFC बैंक: 7.50%
ICICI बैंक: 7.50%
इंडसइंड बैंक: 7.75%
Axis बैंक: 7.50%
कोटक महिंद्रा बैंक: 6.70%
YES बैंक: 7.75%
फेडरल बैंक: 7.10%
IDFC फर्स्ट बैंक: 7.50%
(source: bank websites)