/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/13/kKkWXpMrpSfoLHDXbgbX.jpg)
Mutual Fund Portfolio : एडवाइजर निवेशकों को सलाह दे रहे हैं कि जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें और लक्ष्य लंबी अवधि का है तो निवेश भुनाने की जगह पोर्टफोलियो की समीक्षा करें. (Image : Pixabay)
Best Mutual Funds to Invest in 2025 : शेयर बाजार में गिरावट का असर इक्विटी म्यूचुअल फंड मार्केट पर भी दिख रहा है. एम्फी के डाटा के अनुसार फरवरी में एसआईपी इनफ्लो में कमी आई है और इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में इनफ्लो 26% घटा है. SIP निवेश तीन महीने के निचले स्तर पर आ गया. वहीं ओवरआल इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) फरवरी के अंत में मंथली बेसिस पर 4 फीसदी घटकर 64.53 लाख करोड़ रुपये रह गया. जनवरी में यह आंकड़ा 67.25 लाख करोड़ रुपये था. हालांकि एक्सपर्ट और एडवाइजर निवेशकों को बार बार सलाह दे रहे हैं कि जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचें और अगर लक्ष्य लंबी अवधि का है तो निवेश भुनाने की जगह पोर्टफोलियो की समीक्षा करें. नए निवेशक सही स्कीम में पैसे लगाएं. वेंचुरा सिक्योरिटीज ने कुछ म्यूचुअल फंड की लिस्ट दी है, जिनमें निवेश (Investment) किया जा सकता है.
निवेश के लिए बेस्ट फंड
लार्जकैप कैटेगरी
मोतीलाल ओसवाल लार्जकैप फंड
1 साल का रिटर्न : 20 फीसदी
डीएसपी टॉप 100 इक्विटी फंड
1 साल का रिटर्न : 9.4 फीसदी
लार्ज एंड मिडकैप कैटेगरी
इन्वेस्को इंडिया लार्ज एंड मिडकैप फंड
1 साल का रिटर्न : 8.8 फीसदी
3 साल का रिटर्न : 18.0 फीसदी
5 साल का रिटर्न : 18.0 फीसदी
यूटीआई लार्ज एंड मिडकैप फंड
1 साल का रिटर्न : 7.6 फीसदी
3 साल का रिटर्न : 18.4 फीसदी
5 साल का रिटर्न : 21.8 फीसदी
7 साल का रिटर्न : 13.3 फीसदी
मिड कैप फंड कैटेगरी
मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड
1 साल का रिटर्न : 16.6 फीसदी
3 साल का रिटर्न : 27.0 फीसदी
5 साल का रिटर्न : 26.3 फीसदी
7 साल का रिटर्न : 19.6 फीसदी
इन्वेस्को इंडिया मिडकैप फंड
1 साल का रिटर्न : 10.5 फीसदी
3 साल का रिटर्न : 19.7 फीसदी
5 साल का रिटर्न : 21.9 फीसदी
7 साल का रिटर्न : 16.7 फीसदी
स्मॉलकैप फंड कैटेगरी
मोतीलाल ओसवाल स्मॉलकैप फंड
1 साल का रिटर्न : 10.3 फीसदी
बंधन स्मॉलकैप फंड
1 साल का रिटर्न : 8.7 फीसदी
3 साल का रिटर्न : 23.3 फीसदी
फ्लेक्सीकैप फंड कैटेगरी
मोतीलाल ओसवाल फ्लेक्सी कैप फंड
1 साल का रिटर्न : 13.6 फीसदी
3 साल का रिटर्न : 18.4 फीसदी
5 साल का रिटर्न : 15.2 फीसदी
7 साल का रिटर्न : 10.4 फीसदी
पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड
1 साल का रिटर्न : 11.8 फीसदी
3 साल का रिटर्न : 17.4 फीसदी
5 साल का रिटर्न : 24.0 फीसदी
7 साल का रिटर्न : 18.4 फीसदी
ELSS कैटेगरी
एलआईसी म्यूचुअल फंड ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड
1 साल का रिटर्न : 8.0 फीसदी
3 साल का रिटर्न : 12.0 फीसदी
5 साल का रिटर्न : 13.6 फीसदी
7 साल का रिटर्न : 11.0 फीसदी
पराग पारिख ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड
1 साल का रिटर्न : 7.8 फीसदी
3 साल का रिटर्न : 16.4 फीसदी
5 साल का रिटर्न : 22.2 फीसदी
घबराकर फैसले न लें
वेंचुरा की रिपोर्ट के अनुसार मार्केट साइकिल्स निवेश की दुनिया का एक अनिवार्य हिस्सा हैं, बाजार में तेज उछाल और उसके बाद डीप करेक्शन का दौर समय समय पर देखने को मिलता है. बाजार में तेजी आने पर जहां लोग निवेश करना या अपना निवेश बढ़ा देना पसंद करते हैं, लेकिन हर मंदी से घबराहट होने लगती है. बहुत से लोग साचते हैं या एडवाइजर से पूछते हैं कि क्या मुझे अपनी SIP बंद कर देनी चाहिए? लेकिन हर बार घबराकर फैसला लेने से पछतावा होता है, जबकि धैर्य रखने वाले निवेशकों को इसका बेहतरीन परिणाम (SIP Return) मिलता है. निवेशकों को अस्थिरता में बिना घबराए निवेश बनाए रहकर कंपाउंडिंग का फायदा उठाना चाहिए.
(Disclaimer: म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश करने की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार भी नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एडवाइजर या एक्सपर्ट की राय लें.)