/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/28/EH02i14Tmp8SdOyt8Iv3.jpg)
SIP Return : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी एसेट फंड ने 22 साल में 17 फीसदी सालाना की दर से एसआईपी रिटर्न दिया है. (Freepik)
ICICI Prudential Multi Asset Fund : बाजार की अस्थिरता में भी अगर आप कोई ऐसा विकल्प तलाश रहे हैं, जहां हाई रिटर्न मिल सके, तो मल्टी एसेट एलोकेशन फंड में निवेश करने को लेकर विचार कर सकते हैं. मल्टी एसेट एलोकेशन फंड (Multi Asset Allocation Fund) अच्छी तरह से डाइवर्सिफाइड स्कीम हैं, जिनमें लंबी अवधि में हाई रिटर्न हासिल कर सकते हैं. इनके पोर्टफोलियो में इक्विटी, डेट, गोल्ड के अलावा रियल एस्टेट जैसे एसेट क्लास होते हैं. अगर आपके मन में इनमें मिलने वाले रिटर्न को लेकर सवाल उठे, तो आप इस कैटेगरी की सबसे पुरानी स्कीम आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी एसेट फंड के प्रदर्शन पर नजर डाल सकते हैं.
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी एसेट फंड की शुरूआत 31 अक्टूबर 2002 को हुई थी. यानी ये स्कीम 22 साल और 5 महीने पुरानी है. वैल्यू रिसर्च पर इस फंड में 22 साल के एसआईपी (SIP Return) आंकड़े मौजूद हैं, जिसके अनुसार इसे 22 साल में 17 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. वहीं फंड की फैक्ट शीट के अनुसार लॉन्च के बाद से इस फंड का लम्प सम रिटर्न 21 फीसदी सालाना के करीब है.
SIP : 5,000 रुपये मंथली निवेश बना 1.23 करोड़
22 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 17.31%
मंथली SIP अमाउंट : 5,000 रुपये
22 साल में कुल निवेश : 13,20,000 रुपये
22 साल में SIP की कुल वैल्यू : 1,22,94,870 रुपये
लम्प सम : 1 लाख का निवेश हो गया 69 लाख
लॉन्च डेट : 31 अक्टूबर, 2002
लॉन्च के बाद से एनुअलाइज्ड रिटर्न : 20.86%
वन टाइ इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
1 लाख निवेश की वैल्यू : 68,90,873 रुपये
1 साल का रिटर्न : 11.37
3 साल का रिटर्न : 17.66% सालाना
5 साल का रिटर्न : 21.82% सालाना
फंड के बारे में
अलॉटमेंट डेट : 31 अक्टूबर, 2002
कुल AUM : 52,257 करोड़ रुपये (28 फरवरी, 2025 तक)
एक्सपेंस रेश्यो - रेगुलर प्लान : 1.44% (28 फरवरी, 2025 तक)
एक्सपेंस रेश्यो - डायरेक्ट प्लान : 0.70% (28 फरवरी, 2025 तक)
NAV : 719.0439 रुपये (24 मार्च, 2025)
पोर्टफोलियो : टॉप स्टॉक्स
HDFC Bank : 7.88%
Small Industries : 6.55%
Indian bank : 6.11%
NABARD : 5.77%
Canara Bank : 5.64%
Axis Bank : 5.31%
PNB : 4.91%
ICICI Bank : 4.30%
Union Bank of India : 4.28%
Maruti Suzuki : 4.07%
पोर्टफोलियो : टॉप सेक्टर
Financial Services : 20.85%
Automobiles : 8.01%
Units of MF : 6.40%
Oil & Gas : 6.09%
Healthcare : 4.33%
Construction : 3.09%
FMCG : 2.96%
Consumer Services : 2.59%
Metals & Mining : 2.52%
Power : 2.30%
क्या है मल्टी एसेट अलोकेशन फंड
मल्टी-एसेट एलोकेशन फंड निवेशकों को सिंगल इन्वेस्टमेंट के जरिए डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो प्रदान करते हैं. इनका निवेश इक्विटी, डेट, गोल्ड के अलावा रियल एस्टेट जैसे एसेट क्लास में होता है. इनकी यही खासियत निवेशकों को बेस्ट रिस्क-एडजस्टेड रिटर्न प्रदान करने की क्षमता रखती है. इन फंडों का उद्देश्य कई एसेट क्लास में मल्टी-एसेट अलोकेशन के माध्यम से निवेश पोर्टफोलियो को बढ़ाना और डाइवर्सिफिकेशन लाना है. फंड का लक्ष्य सिर्फ एक ही एसेट क्लास में निवेश से जुड़े रिस्क को कम करना है.
स्टेबिलिटी और साथ में हाई ग्रोथ
मल्टी एसेट फंड को सबसे खास बात यह है कि यह फंड मैनेजर्स को पोर्टफोलियो को ऑप्टिमाइज करने की छूट देता है. उदाहरण के लिए, इक्विटी सेगमेंट में फंड मैनेजर लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक में निवेश कर सकते हैं, जिससे स्थिरता और हाई ग्रोथ के अवसरों का सही तरीके से मिकस सुनिश्चित हो पाता है. इसी तरह, डेट सेगमेंट में, फंड मैनेजर बाजार की स्थितियों के आधार पर ड्यूरेशन को समायोजित कर सकता है और गवर्नमेंट सिक्योरिटीजया हाई क्वालिटी वाले कॉरपोरेट बॉन्ड में निवेश कर सकता है.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ स्कीम की जानकारी देना है, निवेश की सिफारिश करना नहीं. म्यूचुअल फंड के पिछले रिटर्न को भविष्य में वैसे ही प्रदर्शन की गारंटी नहीं माना जा सकता. निवेश का कोई भी फैसला सेबी के मान्यताप्राप्त निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)