/financial-express-hindi/media/media_files/gZ56EY8upyGwi1gOKrOR.jpg)
SIP Return in Child Fund : चाइल्ड फंड भी आम म्यूचुअल फंड की तरह ही हैं, लेकिन इनका रिटर्न देने का ट्रैक रिकॉर्ड बेहतर है. (Pixabay)
Mutual Fund Return : अगर आप अपने बच्चों के भविष्य के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग करने की सोच रहे हैं हाई रिटर्न देने वाले चाइल्ड म्यूचुअल फंड पर विचार कर सकते हैं. म्यूचुअल फंड हाउस बच्चों को ध्यान में रखकर चाइल्ड म्यूचुअल फंड (Child Mutual Fund) ऑफर करते हैं. ये चाइल्ड फंड भी आम म्यूचुअल फंड की तरह ही हैं, लेकिन इनका रिटर्न देने का ट्रैक रिकॉर्ड बेहतर है. कई चाइल्ड फंड हैं, जो लंबी अवधि में हाई रिटर्न (SIP Return) दे रहे हैं, यहां तक 15 से 16 फीसदी सालाना रिटर्न. ऐसे फंड में शुरू से ही कुछ न कुछ निवेश एसआईपी के जरिए करने पर बच्चों के हायर एजुकेशन या एडल्ट होने पर उन्हें सपोर्ट करने के लिए बड़ा कॉर्पस बनाया जा सकता है.
इस स्कीम ने 5000 रुपये SIP को बनाया 1.37 करोड़
एचडीएफसी चिल्ड्रेंस गिफ्ट फंड (HDFC Children's Gift Fund) का लॉन्ग टर्म एसआईपी रिटर्न सबसे ज्यादा रहा है. इस फंड में 23 साल के एसआईपी रिटर्न के आंकड़े मौजूद हैं. इस दौरान फंड का एनुअलाइज्ड रिटर्न 16.51 फीसदी रहा है. इसमें अगर किसी ने सिर्फ 25000 रुपये अपफ्रंट निवेश के साथ 5000 रुपये मंथली एसआईपी की होगी तो अब उसके पास करीब 1.37 करोड़ रुपये होंगे.
मंथली SIP : 5000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 25000 रुपये
ड्यूरेशन : 23 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 16.51%
23 साल में कुल निवेश : 14,05,000 रुपये
23 साल में SIP की कुल वैल्यू : 1,37,23,533 रुपये
यह स्कीम 2 मार्च 2001 में लॉन्च हुई थी. लॉन्च के बाद से इसका रिटर्न 16.74 फीसदी सालाना रहा है. इसमें कम से कम 100 रुपये एकमुश्त और 100 रुपये एसआईपी के जरिए निवेश कर सकते हैं. इस फंड का कुल एसेट्स 31 जुलाई 2024 तक 9780 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 1.74% था.
इस स्कीम ने 5000 रुपये SIP को बनाया 1.13 करोड़
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल चाइल्ड केयर फंड (ICICI Prudential Child Care Fund) का लॉन्ग टर्म एसआईपी रिटर्न भी हाई रहा है. इस फंड में 23 साल के एसआईपी रिटर्न के आंकड़े मौजूद हैं. इस दौरान फंड का एनुअलाइज्ड रिटर्न 15.21 फीसदी रहा है. इसमें अगर किसी ने सिर्फ 25000 रुपये अपफ्रंट निवेश के साथ 5000 रुपये मंथली एसआईपी की होगी तो अब उसके पास करीब 1.13 करोड़ रुपये होंगे.
मंथली SIP : 5000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 25000 रुपये
ड्यूरेशन : 23 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 15.21%
23 साल में कुल निवेश : 14,05,000 रुपये
23 साल में SIP की कुल वैल्यू : 1,12,80,455 रुपये
यह स्कीम 31 अगस्त 2001 में लॉन्च हुई थी. लॉन्च के बाद से इसका रिटर्न 16.24 फीसदी सालाना रहा है. इसमें कम से कम 5000 रुपये एकमुश्त और 100 रुपये एसआईपी के जरिए निवेश कर सकते हैं. इस फंड का कुल एसेट्स 31 जुलाई 2024 तक 1364 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 2.19% था.
बाजार में 29 साल पुरानी स्कीम भी
चाइल्ड केयर फंड की बात करें तो इसमें 29 साल पुरानी स्कीम भी बाजार में है. टाटा यंग सिटीजेंस फंड (Tata Young Citizens Fund) में 29 साल के एसआईपी रिटर्न के आंकड़े मौजूद हैं. 29 साल के दौरान इस फंड ने 13.51 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इसमें अगर किसी ने सिर्फ 25000 रुपये अपफ्रंट निवेश के साथ 5000 रुपये मंथली एसआईपी की होगी तो अब उसके पास करीब 1.93 करोड़ रुपये होंगे. हालांकि 23 साल का रिटर्न देखें तो कुल कॉपर्स 1 करोड़ रुपये से कम है.
मंथली SIP : 5000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 25000 रुपये
ड्यूरेशन : 29 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 13.51%
29 साल में कुल निवेश : 17,65,000 रुपये
29 साल में SIP की कुल वैल्यू : 1,92,70,129 रुपये
यह स्कीम 14 अक्टूबर 1995 में लॉन्च हुई थी. लॉन्च के बाद से इसका रिटर्न 13.50 फीसदी सालाना रहा है. इसमें कम से कम 500 रुपये एकमुश्त और 500 रुपये एसआईपी के जरिए निवेश कर सकते हैं. इस फंड का कुल एसेट्स 31 जुलाई 2024 तक 383 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 2.60% था.
(नोट: हमने यहां चाइल्ड फंड का पिछला प्रदर्शन दिखाया है. पिछला प्रदर्शन जरी रहेगा इसकी कोई गारंटी नहीं है. यह रह भी सकता है और नहीं भी. इसलिए फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेकर ही निवेश करें.)