/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/13/cpdr2FWHjWDVXzxYoCTZ.jpg)
SIP Value in Red : स्टॉक मार्केट में मौजूदा बिकवाली के चलते इक्विटी म्यूचुअल फंड में किए गए निवेश की वैल्यू भी घटने लगी है. Photograph: (Freepik)
SIP Investment Value Falling : स्टॉक मार्केट में मौजूदा गिरावट का असर अब इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम के प्रदर्शन पर भी दिखने लगा है. सितंबर के पीक से सेंसेक्स और निफ्टी में 10 फीसदी की बड़ी गिरावट आ चुकी है. स्टॉक में इस बिकवाली के चलते इक्विटी म्यूचुअल फंड में किए गए निवेश की वैल्यू भी घटने लगी है. सितंबर 2024 तक जहां 1 साल के रिटर्न चार्ट पर इक्के दुक्के ही फंड ऐसे दिखते थे, जिनमें एसआईपी या लम्प सम रिटर्न लाल निशान में था, वहीं अब ऐसी कई स्कीम हैं, जिनमें एसआईपी रिटर्न बड़ी गिरावट के साथ लाल निशान में है. इन स्कीम में अगर निवेशकों ने 1 साल में 12 किस्त के जरिए 1,20,000 रुपये निवेश किया तो अब निवेश की वैल्यू 98000 रुपये से 1.05 लाख रुपये दिख रही है. यानी 25 से 31 फीसदी तक का नुकसान उठाना पड़ा है.
Samco Flexi Cap Fund
1 साल का SIP रिटर्न : -31%
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये
1 साल में कुल निवेश : 1,20,000 रुपये
1 साल बाद SIP की वैल्यू : 98,532 रुपये
1 साल का लम्प सम रिटर्न : -16.88
लॉन्च डेट : 4 फरवरी, 2022
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 0.62% सालाना
कुल एसेट्स : 495 करोड़ रुपये (31 जनवरी, 2025)
एक्सपेंस रेश्यो : 1.06% (31 जनवरी, 2025)
बेंचमार्क : NIFTY 500 TRI
रिस्कोमीटर : वेरी हाई
मिनिमम लम्प सम : 5000 रुपये
मिनिमम SIP : 500 रुपये
Samco ELSS Tax Saver Fund
1 साल का SIP रिटर्न : -27.2%
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये
1 साल में कुल निवेश : 1,20,000 रुपये
1 साल बाद SIP की वैल्यू : 1,01,437 रुपये
1 साल का लम्प सम रिटर्न : -10.46%
लॉन्च डेट : 22 दिसंबर, 2022
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 9.54% सालाना
कुल एसेट्स : 106 करोड़ रुपये (31 जनवरी, 2025)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.98% (31 जनवरी, 2025)
बेंचमार्क : NIFTY 500 TRI
रिस्कोमीटर : वेरी हाई
मिनिमम लम्प सम : 500 रुपये
मिनिमम SIP : 500 रुपये
Quant Infrastructure Fund
1 साल का SIP रिटर्न : -23.55%
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये
1 साल में कुल निवेश : 1,20,000 रुपये
1 साल बाद SIP की वैल्यू : 1,04,042 रुपये
1 साल का लम्प सम रिटर्न : -6%
लॉन्च डेट : 1 जनवरी, 2013
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 17.49% सालाना
कुल एसेट्स : 3,304 करोड़ रुपये (31 जनवरी, 2025)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.73% (31 जनवरी, 2025)
बेंचमार्क : NIFTY Infrastructure TRI
रिस्कोमीटर : वेरी हाई
मिनिमम लम्प सम : 5,000 रुपये
मिनिमम SIP : 1000 रुपये
ABSL PSU Equity Fund
1 साल का SIP रिटर्न : -23.06%
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये
1 साल में कुल निवेश : 1,20,000 रुपये
1 साल बाद SIP की वैल्यू : 1,04,391 रुपये
1 साल का लम्प सम रिटर्न : -5.69%
लॉन्च डेट : 30दिसंबर, 2019
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 24.81% सालाना
कुल एसेट्स : 5,169 करोड़ रुपये (31 जनवरी, 2025)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.55% (31 जनवरी, 2025)
बेंचमार्क : BSE PSU TRI
रिस्कोमीटर : वेरी हाई
मिनिमम लम्प सम : 500 रुपये
मिनिमम SIP : 100 रुपये
Quant ELSS Tax Saver Fund
1 साल का SIP रिटर्न : -21.79%
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये
1 साल में कुल निवेश : 1,20,000 रुपये
1 साल बाद SIP की वैल्यू : 1,05,281 रुपये
1 साल का लम्प सम रिटर्न : -4.54%
लॉन्च डेट : 1 जनवरी, 2013
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 20.12% सालाना
कुल एसेट्स : 10,279 करोड़ रुपये (31 जनवरी, 2025)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.50% (31 जनवरी, 2025)
बेंचमार्क : NIFTY 500 TRI
रिस्कोमीटर : वेरी हाई
मिनिमम लम्प सम : 500 रुपये
मिनिमम SIP : 500 रुपये
Kotak Nifty PSU Bank ETF
1 साल का SIP रिटर्न : -19.59%
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये
1 साल में कुल निवेश : 1,20,000 रुपये
1 साल बाद SIP की वैल्यू : 1,06,822 रुपये
1 साल का लम्प सम रिटर्न : -8.59%
लॉन्च डेट : 8 नवंबर, 2007
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 4.88% सालाना
कुल एसेट्स : 1,394 करोड़ रुपये (31 जनवरी, 2025)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.49% (31 जनवरी, 2025)
बेंचमार्क : NIFTY PSU Bank TRI
रिस्कोमीटर : वेरी हाई
मिनिमम लम्प सम : 10,000 रुपये
मिनिमम SIP : 500 रुपये
(Fund Performance Source : Value Research)
(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)