/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/12/lk68VYJAQcr5vICdBvHf.jpg)
SIP Strategy : स्टॉक मार्केट की मौजूदा गिरावट में, इक्विटी म्यूचुअल फंड के एसआईपी और लम्प सम रिटर्न पर भी असर हो रहा है. (Freepik)
SIP Investment Value Fall : इक्विटी मार्केट में गिरावट का सिलसिला 2025 में जारी है. इस साल की बात करें तो 1 जनवरी से 12 फरवरी 2025 के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में 3 फीसदी से अधिक की गिरावट आ चुकी है. सबसे ज्यादा बुरा हाल स्मॉलकैप सेग्मेंट है और यह इंडेक्स 15 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है. मिडकैप इंडेक्स 13 फीसदी टूटा है. बाजार की इस गिरावट में निवेशकों को इस साल 40 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी है. इक्विटी मार्केट की इस गिरावट में, इक्विटी म्यूचुअल फंड के रिटर्न पर भी असर हो रहा है. बाजार में 5 महीने की बिकवाली ने म्यूचुअल फंड के 1 साल के रिटर्न को प्रभावित किया है.
निवेशकों को 40 लाख करोड़ की चपत
शेयर बाजार में निवेश करने वालों को साल 2025 में अबतक 40 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है. 31 दिसंबर 2024 को बाजार बंद होने पर बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4,41,95,106 करोड़ रुपये था. वहीं, 12 फरवरी 2025 को यह घटकर 4,01,48,369 करोड़ रुपये रह गया. इस साल सेंसेक्स में 3.04 फीसदी, निफ्टी में 3.03 फीसदी, मिडकैप इंडेक्स में 12.59 फीसदी, स्मॉलकैप इंडेक्स में 15.13 फीसदी और बीएसई 500 इंडेक्स में 7 फीसदी गिरावट आ चुकी है. (Source : BSE, BSE Index)
1 साल : SIP में सबसे ज्यादा नुकसान कराने वाले फंड
सैमको फ्लेक्सीकैप फंड : -25.25%
क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर फंड : -21.16%
सैमको ELSS टैक्स सेवर फंड : -21%
आदित्य बिरला सन लाइफ PSU इक्विटी फंड : -20%
क्वांट ELSS टैक्स सेवर फंड : -20%
कोटक निफ्टी PSU बैंक ईटीएफ : -19.36%
ICICI प्रू निफ्टी PSU बैंक ईटीएफ : -19.26%
ICICI प्रू निफ्टी कमोडिटीज ईटीएफ : -14%
SBI PSU Fund : -14%
श्रीराम ELSS टैक्स सेवर फंड : -12% (Source : Value Research)
1 साल : लम्प सम में सबसे ज्यादा नुकसान कराने वाले फंड
सैमको फ्लेक्सीकैप फंड : -17.11%
कोटक निफ्टी PSU बैंक ईटीएफ : -13.27%
DSP निफ्टी पीएसयू बैंक ईटीएफ : -13.16%
ICICI प्रू निफ्टी PSU बैंक ईटीएफ : -13.16%
HDFC निफ्टी PSU बैंक ईटीएफ : -13.11%
सैमको ELSS टैक्स सेवर फंड : -11.39%
ABSL PSU इक्विटी फंड : -9.44%
क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर फंड : -8.89%
क्वांट ELSS टैक्स सेवर फंड : -6.31%
क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड : -4.64%
SBI PSU Fund : -2.58%
श्रीराम ELSS टैक्स सेवर फंड : -2.56% (Source : Value Research)
1 साल में सभी कैटेगरी का एवरेज रिटर्न गिरा
1 साल में इक्विटी म्यूचुअल फंड की तकरीबन हर कैटेगरी का रिटर्न डबल डिजिट से नीचे आ गया है. स्मसॅलकैप फंड कैटेगरी में 1 साल का एवरेज रिटर्न 4 फीसदीह के करीब है तो लार्जकैप में 7 फीसदी से नीचे. मिडकैप में 7 फीसदी तो मल्टीकैप कैटेगरी में भी करीब 7 फीसदी रिटर्न 1 साल में मिला है.
लार्जकैप फंड : 6.32%
लार्ज एंड मिडकैप फंड : 5.02%
फ्लेक्सी कैप फंड : 7.35%
मल्टीकैप फंड : 7.13%
मिडकैप फंड : 7.17%
स्मॉलकैप फंड : 3.94%
वैल्यू ओरिएंटेड फंड : 5.45%
ELSS : 7.19%
थीमैटिक पीएसयू फंड : -3.83%
(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)