/financial-express-hindi/media/media_files/BNxpaEsuTWb27RRDzGrq.jpg)
Mutual Fund : बाजार में नया म्यूचुअल फंड लॉन्च करने वाली कोई भी एसेट मैनेजमेंट कंपनी न्यू फंड ऑफर लॉन्च कर फंड जुटा सकती है. (Pixabay)
Motial Oswal AMC New Fund Offer : न्यू फंड ऑफर (NFO) के लिहाज से 29 अक्टूबर 2024 बड़ा दिन है. इस दिन मोतीलाल ओसवाल एएमसी के 4 इंडेक्स फंड लॉन्च हो रहे हैं. ये सभी एनएफओ (न्यू फंड ऑफर) 6 नवंबर 2024 तक पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुले रहेंगे. इन नई म्यूचुअल फंड स्कीम (NFO) के जरिए आपको बैंकिंग, हेल्थकेयर, आईटी व टेलिकॉम और कंजम्पशन सेक्टर में निवेश का मौका मिलेगा. इन सभी इंडेक्स फंड में आप मिनिमम 500 रुपये के साथ निवेश शुरू कर सकते हैं. सभी स्कीम में डायरेक्ट और रेगुलर प्लान मौजूद हैं. जानते हैं इन सभी 4 एनएफओ की डिटेल.
सब्सक्रिप्शन प्राइस पर यूनिट
न्यू फंड ऑफर के जरिए, निवेशक म्यूचुअल फंड यूनिट को सब्सक्रिप्शन प्राइस पर खरीद सकते हैं, जो आमतौर पर 10 रुपये प्रति यूनिट निर्धारित होती है. ओपन-एंडेड और क्लोज-एंडेड फंड दोनों को सीमित समय अवधि के लिए न्यू फंड ऑफर के जरिए लॉन्च किया जाता है, जिसके बाद ऐसे म्यूचुअल फंडों का उनके संबंधित नेट एसेट वैल्यू (NAV) के आधार पर बाजार में कारोबार किया जाता है. इसके अलावा, न्यू फंड ऑफर आमतौर पर सस्ते होते हैं, क्योंकि ये बाजार में नए होते हैं.
क्या हैं New Fund Offer
बाजार में नया म्यूचुअल फंड लॉन्च करने वाली कोई भी एसेट मैनेजमेंट कंपनी न्यू फंड ऑफर (NFO) लॉन्च कर फंड जुटा सकती है. NFO लॉन्च करते समय इसके बारे में म्यूचुअल फंड कंपनियां पूरी जानकारी देती हैं कि इसकी कैटेगरी क्या है, बेंचमार्क इडेक्स क्या है, पोर्टफोलियो में किस तरह के स्टॉक होंगे. मौजूदा समय में म्यूचुअल फंड कंपनियां एक से बढ़कर एक इनोवेटिव थीम पर NFO लॉन्च कर रही हैं, जिनका उद्देश्य निवेशकों के लिए बेहतर रिटर्न हासिल करना है. इसी के चलते NFO का क्रेज भी बढ़ रहा है.
Motilal Oswal Nifty MidSmall Financial Services Index Fund
मोतीलाल ओसवाल निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स फंड 29 अक्टूबर 2024 से 6 नवंबर 2024 के बीच खुला रहेगा. यह फंड मुख्य तौर पर फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनियों के स्टॉक में निवेश करेगा.
एनएफओ ओपन डेट : 29 अक्टूबर, 2024
एनएफओ क्लोजिंग डे : 6 नवंबर, 2024
कैटेगरी : सेक्टोरल बैंकिंग
मिनिमम इन्वेस्टमेंट : 500 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 15 दिन के भीतर भुनाने पर 1 फीसदी
बेंचमार्क : Nifty MidSmall Financial Services TRI
रिस्क : वेरी हाई
Motilal Oswal Nifty MidSmall Healthcare Index Fund
मोतीलाल ओसवाल निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर इंडेक्स फंड 29 अक्टूबर 2024 से 6 नवंबर 2024 के बीच खुला रहेगा. यह फंड मुख्य तौर पर हेल्थकेयर सर्विसेज कंपनियों के स्टॉक में निवेश करेगा.
एनएफओ ओपन डेट : 29 अक्टूबर, 2024
एनएफओ क्लोजिंग डे : 6 नवंबर, 2024
कैटेगरी : सेक्टोरल फार्मा
मिनिमम इन्वेस्टमेंट : 500 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 15 दिन के भीतर भुनाने पर 1 फीसदी
बेंचमार्क : Nifty MidSmall Healthcare TRI
रिस्क : वेरी हाई
Motilal Oswal Nifty MidSmall India Consumption Index Fund
मोतीलाल ओसवाल निफ्टी मिडस्मॉल इंडिया कंजम्पशन इंडेक्स फंड 29 अक्टूबर 2024 से 6 नवंबर 2024 के बीच खुला रहेगा. यह फंड मुख्य तौर पर कंजम्पशन सेक्टर की मजबूत कंपनियों के स्टॉक में निवेश करेगा.
एनएफओ ओपन डेट : 29 अक्टूबर, 2024
एनएफओ क्लोजिंग डे : 6 नवंबर, 2024
कैटेगरी : थीमैटिक कंजम्पशन
मिनिमम इन्वेस्टमेंट : 500 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 15 दिन के भीतर भुनाने पर 1 फीसदी
बेंचमार्क : Nifty MidSmall India Consumption TRI
रिस्क : वेरी हाई
Motilal Oswal Nifty MidSmall IT and Telecom Index Fund
मोतीलाल ओसवाल निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलिकॉम इंडेक्स फंड 29 अक्टूबर 2024 से 6 नवंबर 2024 के बीच खुला रहेगा. यह फंड मुख्य तौर पर आईटी और टेलिकॉम सेक्टर की कंपनियों के स्टॉक में निवेश करेगा.
एनएफओ ओपन डेट : 29 अक्टूबर, 2024
एनएफओ क्लोजिंग डे : 6 नवंबर, 2024
कैटेगरी : थीमैटिक
मिनिमम इन्वेस्टमेंट : 500 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 15 दिन के भीतर भुनाने पर 1 फीसदी
बेंचमार्क : Nifty MidSmall IT and Telecom TRI
रिस्क : वेरी हाई
(नोट : हमने यहां म्यूचुअल फंड की नई स्कीम के बारे में जानकारी दी है. इंडेक्स का पुराना रिटर्न रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)