/financial-express-hindi/media/media_files/YeySWjTmjPCPK8GQlPFP.jpg)
SIP Investment : बहुत सी म्यूचुअल फंड स्कीम 100 रुपये से 500 रुपये के साथ एसआईपी की सुविधा देती है. (Freepik)
Mutual Fund SIP : आपके अक्सर यह सुना होगा कि एसआईपी में निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा है कंपाउंडिंग. म्यूचुअल फंड में कंपाउंडिग वह सुविधा है, जिसमें आपके कमाए हुए ब्याज पर भी ब्याज मिलता है और लंबी अवधि में आपकी दौलत बढ़ती जाती है. एसआईपी म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश की एक स्पेशल सुविधा है, जिसमें छोटे छोटे अमाउंट मंथली बेसिस पर निवेश किया जा सकता है. इसमें एक साथ बड़ी रकम जमा करने की जरूरत नहीं होती है. छोटी छोटी रकम की बात करें तो बहुत सी म्यूचुअल फंड स्कीम 100 रुपये से 500 रुपये के साथ एसआईपी की सुविधा देती है.
SIP Return : 2500 रुपये की एसआईपी बन गई 7 करोड़, लॉन्च के बाद से 21% एनुअलाइज्ड रिटर्न
अगर लंबी अवधि में एसआईपी के जरिए निवेश करने पर आपको कंपाउंडिंग की ताकत देखनी है तो कुछ 20 से 25 साल पुरानी म्यूचुअल फंड स्कीम के रिटर्न चार्ट पर नजर डाल सकते हैं. हमने यहां 25 साल या इससे ज्यादा पुरानी ऐसी 5 स्कीम चुनी हैं, जिनमें 25 साल के दौरान सबसे ज्यादा एसआईपी रिटर्न मिला है. हमने जिन 5 फंडों की जानकारी दी है, उनमें 23.25 फीसदी तक एनुअलाइज्ड रिटर्न मिला है. वहीं सिर्फ 2000 रुपये की मंथरली एसआईपी से निवेशक करोड़पति बन गए. जबकि उनका कुल निवेश सिर्फ 7 लाख रुपये ही हुआ है.
1. निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड (Nippon India Growth Fund)
निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड में बीते 25 साल का एसआईपी चार्ट देखें तो इस स्कीम ने 23.25 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस फंड में 2000 रुपये की लगातार 25 साल तक एसआईपी करने पर निवेश की कुल वैल्यू 4 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई.
मंथली एसआईपी : 2000 रुपये
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 23.25%
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
25 साल में कुल निवेश : 7 लाख रुपये
25 साल में एसआईपी की वैल्यू : 4,00,25,861 रुपये (करीब 4 करोड़ रुपये)
2. फ्रैंकलिन इंडिया प्राइमा फंड (Franklin India Prima Fund)
फ्रैंकलिन इंडिया प्राइमा फंड में बीते 25 साल का एसआईपी चार्ट देखें तो इस स्कीम ने 21.79 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस फंड में 2000 रुपये की लगातार 25 साल तक एसआईपी करने पर निवेश की कुल वैल्यू 3 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई.
मंथली एसआईपी : 2000 रुपये
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 21.79%
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
25 साल में कुल निवेश : 7 लाख रुपये
25 साल में एसआईपी की वैल्यू : 3,06,46,980 रुपये (करीब 3 करोड़ रुपये)
3. एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड (HDFC Flexi Cap Fund)
एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड में बीते 25 साल का एसआईपी चार्ट देखें तो इस स्कीम ने 20.86 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस फंड में 2000 रुपये की लगातार 25 साल तक एसआईपी करने पर निवेश की कुल वैल्यू 2.50 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई.
मंथली एसआईपी : 2000 रुपये
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 20.86%
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
25 साल में कुल निवेश : 7 लाख रुपये
25 साल में एसआईपी की वैल्यू : 2,58,31,462 रुपये (करीब 2.58 करोड़ रुपये)
4. टाटा मिडकैप ग्रोथ फंड (Tata Midcap Growth Fund)
टाटा मिडकैप ग्रोथ फंड में बीते 25 साल का एसआईपी चार्ट देखें तो इस स्कीम ने 20.18 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस फंड में 2000 रुपये की लगातार 25 साल तक एसआईपी करने पर निवेश की कुल वैल्यू 2.25 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई.
मंथली एसआईपी : 2000 रुपये
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 20.18%
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
25 साल में कुल निवेश : 7 लाख रुपये
25 साल में एसआईपी की वैल्यू : 2,27,83,182 रुपये (करीब 2.28 करोड़ रुपये)
Investment : मंथली 20 हजार से 60 हजार होगी इनकम, रेगुलर कमाई के लिए 3 रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट
5. डीएसपी फ्लेक्सी कैप फंड (DSP Flexi Cap Fund)
डीएसपी फ्लेक्सी कैप फंड में बीते 25 साल का एसआईपी चार्ट देखें तो इस स्कीम ने 18.51 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस फंड में 2000 रुपये की लगातार 25 साल तक एसआईपी करने पर निवेश की कुल वैल्यू 1.50 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई.
मंथली एसआईपी : 2000 रुपये
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 18.51%
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
25 साल में कुल निवेश : 7 लाख रुपये
25 साल में एसआईपी की वैल्यू : 1,67,57,460 रुपये (करीब 1.70 करोड़ रुपये)
(source funds performance : value research)