/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/28/0OLaA5hO3OtT2F071sAZ.jpg)
HDFC Flexicap Fund : यह फंड न सिर्फ साइज में बिग है, बल्कि रिटर्न देने में भी यह बेहतरीन साबित हुआ है. (Pixabay)
HDFC Flexi Cap Fund SIP and Lump Sum Return : म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) के लिहाज से एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की स्कीम एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड (HDFC Flexi Cap) तीसरे नंबर पर है. 1 जनवरी 1995 को शुरू हुई इस स्कीम का करंट एसेट अंडर मैनेजमेंट 64,928.56 करोड़ है. वहीं एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड - रेगुलर प्लान का एक्सपेंस रेश्यो 1.43 फीसदी है. यह फंड न सिर्फ साइज में बिग है, बल्कि रिटर्न देने में भी यह बेहतरीन साबित हुआ है. लॉन्च के बाद से तकरीबन हर फेज में इसने एसआईपी हो या लम्प सम, हाई रिटर्न दिया है. फंड के पोर्टफोलियो में एक से बढ़कर एक दिग्गज स्टॉक हैं, जिनके दम पर यह रिटर्न देने के मामले में विनर साबित हुआ है. वहीं इस फंड की खास इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी से भी हाई रिटर्न के चांस बढ़ जाते हैं.
HDFC Flexi Cap : पोर्टफोलियो में टॉप 10 स्टॉक
ICICI Bank : 9.85%
HDFC Bank : 9.62%
Axis Bank : 8.57%
Cipla : 4.59%
Kotak Mahindra Bank : 4.40%
SBI Life : 4.37%
Bharti Airtel : 4.18%
Maruti Suzuki : 4.14%
HCL Technologies : 3.95%
Piramal Pharma : 2.99%
पोर्टफोलियो देखकर साफ है कि यह फंड प्रमुख रूप से फाइनेंशियल, फार्मा, टेलिकॉम, ऑटो, आईटी सेक्टर में निवेश करता है. वहीं, इन सेक्टर से मार्केट लीडर यानी अपने अपने क्षेत्र में टॉप पर मौजूद कंपनियों के स्टॉक का चुनाव पोर्टफोलियो के लिए करता है.
HDFC Flexicap Fund : फंड का SIP प्रदर्शन
एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड का इंसेप्शन डेट 1 जनवरी, 1995 है. यानी इसे लॉन्च हुए आने वाली जनवरी में 30 साल पूरे हो जाएंगे. इस फंड में 29 साल के एसआईपी आंकड़े वैल्यू रिसर्च पर मौजूद हैं.
29 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 21.75%
मंथली SIP अमाउंट : 5500 रुपये
29 साल में कुल निवेश : 19,14,000 रुपये
29 साल में SIP की कुल वैल्यू : 10,15,24,697 रुपये
HDFC Flexicap Fund : लम्प सम निवेश का प्रदर्शन
1 साल में रिटर्न : 45.76%
1 लाख निवेश की वैल्यू : 1,46,066 रुपये
3 साल का रिटर्न : 25.67% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्यू : 1,98,616 रुपये
5 साल का रिटर्न : 24.83% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्यू : 3,03,471 रुपये
10 साल का रिटर्न : 15.96% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्यू : 4,40,220 रुपये
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 19.38% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्यू : 1,95,03,950 रुपये
क्या है फ्लेक्सी कैप फंड (Flexi Cap Funds)
फ्लेक्सी कैप फंड में फंड मैनेजर को लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप सेगमेंट में आने वाले किसी भी स्टॉक में निवेश करने की पूरी छूट होती है. यह लचीलापन मैनेजर को बाजार की परिस्थितियों के आधार पर अपने हिसाब से अलग-अलग सेगमेंट और सेक्टर के शेयरों में फंड अलोकेट करने की इजाजत देता है. अगर फंड मैनेजर को लगता है कि लार्ज कैप अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, तो वे फंड का एक बड़ा हिस्सा लार्ज-कैप स्टॉक में अलोकेट कर सकते हैं. इसी तरह, जरूरत पड़ने पर मिड-कैप या स्मॉल-कैप स्टॉक में भी फंड अलोकेशन कम या ज्यादा कर सकते हैं.
(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)