scorecardresearch

SIP Winner : दिग्गज शेयरों के दम पर एसआईपी विनर बनी HDFC MF की बिगेस्ट स्कीम, 10 करोड़ फंड के लिए कितना करना पड़ा मंथली निवेश

HDFC Mutual Fund : म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री में एसेट अंडर मैनेजमेंट के लिहाज से एचडीएफसी म्‍यूचुअल फंड की स्‍कीम एचडीएफसी फ्लेक्‍सी कैप फंड तीसरे नंबर पर है. 1 जनवरी 1995 को शुरू हुई स्‍कीम का करंट AUM 64,928.56 करोड़ है.

HDFC Mutual Fund : म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री में एसेट अंडर मैनेजमेंट के लिहाज से एचडीएफसी म्‍यूचुअल फंड की स्‍कीम एचडीएफसी फ्लेक्‍सी कैप फंड तीसरे नंबर पर है. 1 जनवरी 1995 को शुरू हुई स्‍कीम का करंट AUM 64,928.56 करोड़ है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
HDFC Flexi Cap Fund SIP Return, HDFC Flexi Cap Fund, HDFC Mutual Fund Scheme, Top Scheme in AUM

HDFC Flexicap Fund : यह फंड न सिर्फ साइज में बिग है, बल्कि रिटर्न देने में भी यह बेहतरीन साबित हुआ है. (Pixabay)

HDFC Flexi Cap Fund SIP and Lump Sum Return : म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री में एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) के लिहाज से एचडीएफसी म्‍यूचुअल फंड की स्‍कीम एचडीएफसी फ्लेक्‍सी कैप फंड (HDFC Flexi Cap) तीसरे नंबर पर है. 1 जनवरी 1995 को शुरू हुई इस स्‍कीम का करंट एसेट अंडर मैनेजमेंट 64,928.56 करोड़ है. वहीं एचडीएफसी फ्लेक्‍सी कैप फंड - रेगुलर प्‍लान का एक्‍सपेंस रेश्‍यो 1.43 फीसदी है. यह फंड न सिर्फ साइज में बिग है, बल्कि रिटर्न देने में भी यह बेहतरीन साबित हुआ है. लॉन्‍च के बाद से तकरीबन हर फेज में इसने एसआईपी हो या लम्‍प सम, हाई रिटर्न दिया है. फंड के पोर्टफोलियो में एक से बढ़कर एक दिग्‍गज स्‍टॉक हैं, जिनके दम पर यह रिटर्न देने के मामले में विनर साबित हुआ है.  वहीं इस फंड की खास इन्‍वेस्‍टमेंट स्‍ट्रैटेजी से भी हाई रिटर्न के चांस बढ़ जाते हैं. 

Smart SIP : अपने एसआईपी निवेश को बनाएं थोड़ा और स्मार्ट, फिर खुद देख लें कमाल, ज्यादा फायदे के साथ जल्दी पूरे होंगे टारगेट

HDFC Flexi Cap : पोर्टफोलियो में टॉप 10 स्‍टॉक 

Advertisment

ICICI Bank : 9.85%
HDFC Bank : 9.62%
Axis Bank : 8.57%
Cipla : 4.59%
Kotak Mahindra Bank : 4.40%
SBI Life : 4.37%
Bharti Airtel : 4.18%
Maruti Suzuki : 4.14%
HCL Technologies : 3.95%
Piramal Pharma : 2.99%

पोर्टफोलियो देखकर साफ है कि यह फंड प्रमुख रूप से फाइनेंशियल, फार्मा, टेलिकॉम, ऑटो, आईटी सेक्‍टर में निवेश करता है. वहीं, इन सेक्‍टर से मार्केट लीडर यानी अपने अपने क्षेत्र में टॉप पर मौजूद कंपनियों के स्‍टॉक का चुनाव पोर्टफोलियो के लिए करता है. 

Best SIP Return : हाई रेटिंग वाला टॉप स्मॉलकैप फंड, 10 हजार की एसआईपी को बनाया 5 करोड़, रिटर्न देने में दिग्गजों को किया पीछे

HDFC Flexicap Fund : फंड का SIP प्रदर्शन 

एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड का इंसेप्शन डेट 1 जनवरी, 1995 है. यानी इसे लॉन्च हुए आने वाली जनवरी में 30 साल पूरे हो जाएंगे. इस फंड में 29 साल के एसआईपी आंकड़े वैल्यू रिसर्च पर मौजूद हैं. 

29 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 21.75%
मंथली SIP अमाउंट : 5500 रुपये
29 साल में कुल निवेश : 19,14,000 रुपये 
29 साल में SIP की कुल वैल्यू : 10,15,24,697 रुपये 

SIP Star : 4 स्‍टार रेटिंग वाली स्‍कीम का कमाल, 10 हजार की एसआईपी को बनाया 1 करोड़, वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट पर 12 गुना बढ़ा पैसा

HDFC Flexicap Fund : लम्प सम निवेश का प्रदर्शन 

1 साल में रिटर्न : 45.76%
1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 1,46,066 रुपये 

3 साल का रिटर्न : 25.67% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 1,98,616 रुपये 

5 साल का रिटर्न : 24.83% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 3,03,471 रुपये 

10 साल का रिटर्न : 15.96% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 4,40,220 रुपये 

लॉन्‍च के बाद से रिटर्न : 19.38% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 1,95,03,950 रुपये 

Mutual Fund Star : बड़ौदा बीएनपी पारिबा बैलेंस्ड एडवांटेज फंड के मजबूत 6 साल, डबल किया निवेशकों का पैसा, SIP में 16% एनुअलाइज्ड रिटर्न

क्‍या है फ्लेक्सी कैप फंड (Flexi Cap Funds)

फ्लेक्सी कैप फंड में फंड मैनेजर को लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप सेगमेंट में आने वाले किसी भी स्टॉक में निवेश करने की पूरी छूट होती है. यह लचीलापन मैनेजर को बाजार की परिस्थितियों के आधार पर अपने हिसाब से अलग-अलग सेगमेंट और सेक्टर के शेयरों में फंड अलोकेट करने की इजाजत देता है. अगर फंड मैनेजर को लगता है कि लार्ज कैप अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, तो वे फंड का एक बड़ा हिस्सा लार्ज-कैप स्टॉक में अलोकेट कर सकते हैं. इसी तरह, जरूरत पड़ने पर मिड-कैप या स्मॉल-कैप स्टॉक में भी फंड अलोकेशन कम या ज्यादा कर सकते हैं.

(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

SIP Return Flexi Cap Funds HDFC Mutual Fund Mutual Fund